PM सूर्योदय योजना और PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में डिफरेंस
भारत सरकार रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसमें भारत के नागरिकों के लिए सब्सिडी योजनाएं शुरू की गयी हैं जिससे नागरिकों को कई आर्थिक मिलेंगे और वो भी आसानी से सोलर एनर्जी पर शिफ्ट होकर मुफ्त बिजली और क्लीन एनर्जी का उपयोग कर सकेंगे। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्योदय योजना के बाद नई पीएम सूर्य घर योजना शुरू की है। दोनों ही योजनाओं में कई समानताएं हैं और काफी चीज़ें अलग और आज हम इसी के बारे में बात करेंगे। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पीएम सूर्योदय योजना और पीएम सूर्य घर योजना में क्या अंतर है।
पीएम सूर्योदय योजना
पीएम सूर्योदय योजना की अनाउंसमेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम के मौके पर की थी। इस योजना के तहत देश में 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। केंद्र सरकार के अंतरिम बजट के दौरान फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने पीएम सूर्योदय योजना के बारे में भी जानकारी दी थी। इस योजना का लक्ष्य 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल इंस्टॉल किए जायेंगे और नागरिकों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रोवाइड की जाएगी।
इस योजना के तहत नागरिकों को केंद्र सरकार द्वारा सोलर सब्सिडी भी प्रोवाइड की जाएगी जिससे एक सोलर पैनल लगाने में भारी इनिशियल इन्वेस्टमेंट करने से आपको काफी राहत मिलेगी। इस योजना के तहत आप एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल करके, आप सोलर पैनलों से जनरेट की गई बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ शेयर करते हैं जिससे आपको भारी बिजली के बिलों का सामना नहीं करना पड़ता है और फॉसिल फ्यूल से प्राप्त एनर्जी पर अपनी निर्भरता भी कम होती है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए नई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की अनाउंसमेंट की थी। इसमें सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने पर नागरिकों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रोवाइड की जाएगी। इस इनिशिएटिव के ज़रिए सरकार का गोल है भारतीय नागरिकों को भारी बिजली बिल से राहत देना है। इस योजना के लिए सरकार ₹75,000 करोड़ की इन्वेस्टमेंट करेगी जिसके लिए कैबिनेट ने भी अलोकेशन के लिए मंज़ूरी दे दी है। इस योजना के ज़रिए रूरल और अर्बन एरिया में सोलर पैनल इंस्टॉल किए जाएंगे।
क्या अंतर है दोनों योजनाओं में?
पीएम सूर्योदय योजना और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना दोनों योजनाएं जुडी हुई हैं और इनमे काफी समानताएं हैं। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने से रिलेटेड जानकारी प्रदान की गई थी, जबकि इसके तहत प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में नागरिकों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की जानकारी दी गयी थी। दोनों योजनाओं का टारगेट है भारत में सोलर एनर्जी को अपनाने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करना जिससे हमारी फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता कम करना है जिससे हमारा कार्बन एमिशन भी कम होता है और पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए बिना हम अपनी बिजली की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं।
यह भी देखिए: PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मिलेगी 25 साल तक मुफ्त बिजली
1 thought on “PM सूर्योदय योजना और PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अंतर जानिए”