नई पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत मिलेगी 25 साल तक मुफ्त बिजली
भारतीय फाइनेंस मिनिस्टर ने अंतरिम बजट 2024-25 में ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ की अनाउंसमेंट करी थी। इस योजना के तहत 2024 में एक करोड़ परिवारों को बेनिफिट मिलने की उम्मीद है। केंद्र सरकार इस योजना में ₹75,000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी और बनिफिटंग नागरिकों को सब्सिडी प्रोवाइड करेगी। इस आर्टिकल में जानेंगे पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के बारे में और कैसे आप भी इसके लिए अप्लाई करके मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं।
नई पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानें
भारत सरकार ने मिडिल क्लास और गरीब परिवारों के बीच मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने और सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत बेनिफिशरी के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे और सब्सिडी भी प्रोवाइड की जाएगी जो सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
एनर्जी प्रोडक्शन और कंसम्पशन के मामले में भारत अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में तीसरे स्थान पर है। ग्लोबल एनर्जी प्रोडक्शन में भारत का हिस्सा लगभग 6% और टोटल ग्लोबल एनर्जी कंसम्पशन का लगभग 5.60% है। भारत में बिजली प्रोडक्शन विभिन्न सोर्स जैसे फॉसिल फ्यूल, नुक्लेअर एनर्जी, हाइड्रो पावर, बायोमास, विंड और सोलर एनर्जी से प्राप्त होता है। भारत में टोटल एनर्जी पावर जनरेशन में सोलर एनर्जी का कंट्रीब्यूशन केवल 4.2% है। इसी आंकड़े को बदल कर और भी कई गुना बढ़ाने की मुहीम से भारत सरकार यह नई सोलर योजना लेकर आई है।
ऐसे करें अप्लाई नई सोलर योजना के लिए
इस योजना के तहत बेनिफिट लेने के लिए आपके परिवार की एनुअल इनकम 1,50,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और आपके परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए। सोलर प्लांट की इंस्टालेशन और DISCOM से कमीशनिंग सर्टिफिकेट लेने के बाद, बेनिफिशरी को पोर्टल पर अपने बैंक अकाउंट की डिटेल प्रोवाइड करनी होगी और एक कैंसल किया गया चेक सबमिट करना होगा। सब्सिडी 30 दिनों के अंदर आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी और अब आप मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं सालों तक।
कितनी मिलेगी सब्सिडी
अगर आपको लगता है कि सरकार आपके घरों पर मुफ्त में सोलर पैनल लगा रही है यह मन्ना गलत होगा क्यूंकि सरकार छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी दे रही है और बाकी का पैसा आपको खुद देना पड़ेगा। सरकार नागरिकों का फाइनेंसियल बर्डन दूर करने के लिए सब्सिडी प्रोवाइड कर रही है जिससे लॉन्ग टर्म में आप फॉसिल फ्यूल एनर्जी पर निर्भर न हो और देश की इलेक्ट्रिक ग्रिड पर भी लोड नहीं पड़ेगा।
इस योजना के तहत सरकार ₹30,000 प्रति किलोवाट 2 किलोवाट तक की सब्सिडी दे रही है। और 2 किलोवाट से ज्यादा के सोलर प्लांट के लिए मैक्सिमम ₹78,000 तक की सब्सिडी प्रोवाइड कर रही है। इस कैलकुलेशन से 1 किलोवाट सोलर प्लांट (जो प्रति माह लगभग 150 यूनिट बिजली की कोन्सुम्प्शन करता है) उसकी टोटल कसोट कुल लागत ₹47,000 है जिसमें से आपको सरकार से ₹18,000 की सब्सिडी मिलेगी। इसका मतलब है कि आपको खुद इंस्टालेशन के लिए ₹29,000 खर्च करने होंगे।
2-किलोवाट रेजिडेंशियल रूफटॉप सोलर पावर प्लांट जो हर महीने 150 से 300 यूनिट के बीच कंसम्पशन करता है उसकी टोटल कॉस्ट 86,000 है और 36,000 की सब्सिडी प्रोवाइड की जाएगी। और 3 किलोवाट के रेजिडेंशियल रूफटॉप सोलर प्लांट इंस्टालेशन के लिए टोटल कॉस्ट 1,26,000 होगी और इसके लिए आपको 54,000 की सब्सिडी मिलेगी जिससे आपकी इंस्टालेशन कॉस्ट 72,000 तक हो जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट pmsuryagarh.gov.in पर जाना होगा और वहां अप्लाई करना होगा।
यह भी देखिए: Eastman और Exide में से सबसे बढ़िया बैटरी कोनसी है? जानिए पूरी जानकारी व कीमत
2 thoughts on “PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मिलेगी 25 साल तक मुफ्त बिजली”