1.5 टन AC चलाने के लिए कितनी कैपेसिटी के सोलर सिस्टम की ज़रुरत है? जानिए कोनसा सोलर रहेगा बढ़िया

1.5 टन AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनल लगेंगे

हम सभी बढ़ती गर्मी और बिजली के दामों से परेशान हैं और अपने घर पर एयर कंडीशनिंग लगवाना चाहते हैं। अगर आप भी अपने घर पर एयर कंडीशनिंग यूनिट सेटअप करने का सोच रहे हैं तो आप उसे सोलर पैनलों की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं। एक सामान्य 1.5 टन AC यूनिट की एनर्जी आवश्यकताओं का एस्टीमेट लगाने के लिए इसे लगभग 1.5 किलोवाट बिजली की आवश्यकता होती है। 1.5 टन AC यूनिट को ऑपरेट करने के लिए आपको लगभग 2.25 किलोवाट सोलर पैनलों की नीड होगी।

अपनी डेली पावर कंसम्पशन को जानिए

1.5 टन AC चलाने के लिए कितनी कैपेसिटी के सोलर सिस्टम की ज़रुरत है जानिए
Source: Solar Air Conditioner

अब, आइए सेट करें कि 1.5 टन AC यूनिट को चलाने के लिए कितने सोलर पैनलों की नीड होगी। अगर स्टैण्डर्ड 1.5 टन यूनिट के लिए बिजली की कंसम्पशन लगभग 2500 वाट है तो हमें टोटल 2500 वाट सोलर पैनलों की नीड होगी। उदाहरण के लिए, अगर आपको 250 वॉट का सोलर पैनल लगाना है तो आपको 10 सोलर पैनल की नीड होगी।

अगर आप टाटा के 535 वॉट के सोलर पैनल का उपयोग करते हैं तो हमें केवल 5 सोलर पैनल की नीड होगी। सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी और उनके उपयोग के आधार पर सोलर पैनल की संख्या अलग-अलग हो सकती है। यह भी ध्यान देने योग्य है कि ज्यादा सोलर पैनलों का उपयोग करने के लिए सोलर प्लांट कवरेज एरिया के निर्माण के लिए ज्यादा जगह की नीड होती है।

2.5 किलोवाट कैपेसिटी के सोलर सिस्टम की कीमत

1.5 टन AC चलाने के लिए कितनी कैपेसिटी के सोलर सिस्टम की ज़रुरत है जानिए
Source: The Old House

1.5 टन के AC यूनिट चलाने के लिए 2.5 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम आपके लिए सूटेबल हो सकता है। अगर आप इसे प्रतिदिन 3 से 4 घंटे चलाते हैं तो यह सोलर सिस्टम आपकी सभी नीड्स को पूरा कर सकता है। प्रधानमंत्री सोलर होम योजना के तहत 2.5 किलोवाट के सोलर प्लांट की एस्टिमेटेड कॉस्ट करीब ₹1.25 लाख होगी।

इस कॉस्ट में सोलर पैनलों के लिए स्ट्रक्चर को बनाने के लिए एडिशनल कॉस्ट शामिल हो सकते हैं। इसमें सबसे ज़रूरी बात यह है कि आपको इस योजना के तहत 2.25 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए ₹69,000 की सब्सिडी मिलेगी। यह सब्सिडी आपको सोलर पैनलों की कॉस्ट को कम करके लाभ प्रदान कर सकती है, जिससे आप सोलर एनर्जी के साथ अपना AC चलाने के बेनिफिट्स का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी देखिए: सोलर लगवाने के लिए महाराष्ट्र सरकार देगी ₹50,000 रुपए, जानिए आपकी सर्कार के प्लान

1 thought on “1.5 टन AC चलाने के लिए कितनी कैपेसिटी के सोलर सिस्टम की ज़रुरत है? जानिए कोनसा सोलर रहेगा बढ़िया”

Leave a Comment