अब लगाएं विक्रम सोलर का सबसे सस्ता 1kW सोलर पैनल, दिनभर में निकालता है कितनी पावर?

विक्रम सोलर का सबसे किफायती 1kW का सोलर पैनल

बिजली पैदा करने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल करना एक अच्छा और ईको-फ्रेंडली तरीका है। सोलर पैनल का इस्तेमाल करके आप अपने बिजली के बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं। सोलर पैनल सूर्य से मिलने वाली सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदल देते हैं। वे प्रदूषण-फ्री बिजली का जनरेशन करने में सक्षम बनाते हैं जिससे पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने में मदद मिलती है। भारत में विक्रम सोलर सोलर पैनल बनाने और बेचने के लिए एक प्रसिद्ध ब्रांड है।

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे विक्रम सोलर के 1kW सोलर सिस्टम के बारे में और इसे इंस्टॉल करने में कितना खर्चा आता है। विक्रम सोलर लिमिटेड एक भारतीय ब्रांड है, वे अपने हाई कैपेसिटी वाले सोलर पैनल बनाते हैं जिन्हें दुनिया भर के कई देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है। विक्रम सोलर की वर्तमान मैन्युफैक्चरिंग प्लांट कैपेसिटी 1.1 गीगावाट है जिसे बढ़ाकर 2.5 गीगावाट करने का टारगेट है। वे पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन और बाइफेसियल प्रकार के सोलर पैनल बनाते हैं।

विक्रम सोलर से 1 किलोवाट सोलर पैनल

अब लगाएं विक्रम सोलर का सबसे किफायती 1kW का सोलर पैनल, जानिए पूरी डिटेल्स
Source: Business Today

अगर आपके घर या एस्टेबिलिशमेंट को 800 वाट या उससे कम बिजली की आवश्यकता है तो 1 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम सूटेबल है। 1 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम ऑप्टीमल सनलाइट की कंडीशन में प्रतिदिन 5 यूनिट तक बिजली पैदा कर सकता है। इसे इंस्टॉल करने के लिए लगभग 100 वर्ग फीट जगह की आवश्यकता होती है। विक्रम सोलर अलग-अलग कैपेसिटी और हाई एफिशिएंसी वाले सोलर पैनल प्रदान करता है। वे सोलर पैनल की चार सीरीज प्रदान करते हैं:

प्रेक्सोस सीरीज़ सीरीज में 340 वाट से 550 वाट तक के पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन बाइफेसियल सोलर पैनल शामिल हैं जिनकी दक्षता 21% है। फिर आती है हाइपरसोल सीरीज़ जिसमे में 415 वाट से 715 वाट तक के बाइफेसियल सोलर पैनल हैं जिनकी उत्पाद वारंटी 12 साल और परफॉरमेंस वारंटी 30 साल है।

फिर आते हैं पैराडिया सीरीज़ के पैनल जो 420 वाट से 660 वाट तक के बाइफेसियल सोलर पैनल शामिल हैं जिनकी एफिशिएंसी लगभग 21% है और प्रदर्शन वारंटी 30 साल है। इसके बाद आते हैं सोमेरा सीरीज के सोलर पैनल जो 345 वाट से लेकर 665 वाट तक के मोनोफेशियल मल्टी-बसबार पीवी सोलर पैनल हैं जिनकी दक्षता 21% है।

1kW विक्रम सोलर पैनल की कीमत

विक्रम सोलर के 1 kW सोलर पैनल की कीमत पैनल के टाइप और कैपेसिटी पर निर्भर करती है।

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल में आप तीन 335-वाट पैनल का उपयोग कर सकते हैं। प्रत्येक 335-वाट पैनल की कीमत लगभग ₹8,000 है जिससे 1 kW सिस्टम की टोटल कॉस्ट लगभग ₹24,000 हो जाती है। मोनो PERC सोलर पैनल के उपयोग में आप तीन 345-वाट पैनल का उपयोग कर सकते हैं। प्रत्येक 345-वाट पैनल की कीमत लगभग ₹9,000 है जिससे 1 kW सिस्टम की टोटल कॉस्ट लगभग ₹27,000 हो जाती है। बाइफेसियल PERC सोलर पैनल में आप तीन 375-वाट पैनल का उपयोग कर सकते हैं। प्रत्येक 375-वाट पैनल की कीमत लगभग ₹11,000 ह जिससे 1 kW सिस्टम की टोटल कॉस्ट लगभग ₹33,000 हो जाती है।

यह भी देखिए: Solar Pump है आज हर किसान की पहली जरुरत, जानिए क्या रहेगी कीमत और कितनी मिलेगी सब्सिडी

3 thoughts on “अब लगाएं विक्रम सोलर का सबसे सस्ता 1kW सोलर पैनल, दिनभर में निकालता है कितनी पावर?”

Leave a Comment