इस सोलर एनर्जी कंपनी ने दिया इन्वेस्टर्स को 300% का शानदार प्रॉफिट
GPES सोलर ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत करि है जिससे उसके इन्वेस्टर्स को काफी लाभ हुआ है। कंपनी का IPO ₹375/शेयर पर लिस्ट हुआ था जो इसके ₹90 से ₹94 के प्राइस बैंड से 298% ज्यादा प्रीमियम था। लिस्टेड होने के बाद, शेयर 5% अपर सर्किट पर पहुंच गया जिससे कीमत ₹393.75 पर पहुंच गई।
कंपनी का IPO 14 जून से 19 जून 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था जिसमें एंकर इन्वेस्टर 13 जून को ओपन हुआ था। IPO को जबरदस्त रिस्पांस मिला औ केवल तीन दिनों में 1100x से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिली। इस शानदार परफॉर्माने ने पार्ट लेने वालों के लिए इन्वेस्टमेंट को एफेक्ट 4x बढ़ा दिया है।
IPO साइज और कंपनी के बारे में जानें
IPO का साइज ₹30.79 करोड़ था जिसमें कंपनी ने 32.76 लाख नए शेयर जारी किए। 2010 में एस्टेबिलिश्ड GPES सोलर, सोलर इनवर्टर और सोलर पैनल बनाने में एक्सपेर्टीज़ रखती और सोलर सेक्टर की सबसे बड़ी और लीडिंग कंपनियों में से एक है।
अपनी शानदारी लिस्टिंग से कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में बढ़ते इंटरेस्ट को हाईलाइट करती है बल्कि भारतीय शेयर बाजार में क्वालिटी IPO की स्ट्रांग डिमांड को भी केटर करती है।
लिस्टिंग के बाद सर्ज और अपर सर्किट आना
अपनी शानदार लिस्टिंग के बाद GPES सोलर के शेयरों में 5% का अपर सर्किट लगा जिससे शेयर की कीमत ₹393.75 तक पहुँच गई। इस सर्ज ने इन्वेस्टर्स के पैसे को 4x कर दिए जिससे यह हाल के दिनों में सबसे सफल IPO में से एक बन गया।
इस तीन दिन के पीरियड के दौरान IPO को 1187.72x सब्सक्राइब किया गया था जबकि आखरी दिन यह 856.21x तक पहुँच गया था। रिटेल केटेगरी में, सब्सक्रिप्शन रेट 793x थी। पहले और दूसरे दिन यह 61.92x और 269.59x सब्सक्राइब किया गया था। IPO से पहले प्रमोटरों के पास कंपनी में 86.40% हिस्सेदारी थी जिसमें दीपक पांड, अंजू पांडे और आस्तिक मणि त्रिपाठी शामिल थे।
यह भी देखिए: IREDA अपने नए प्रोजेक्ट के लिए उठाएगा ₹4,500 करोड़ की फंडिंग, जानिए क्या शेयर से मिलेगा मुनाफा?