आने वाले समय में IREDA का शेयर दे सकता है बढ़िया मुनाफा, जानिए नए आर्डर की डिटेल

भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी, IREDA के शेयर में आ सकता है भारी सर्ज

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) इम्पोर्टेन्ट बोर्ड मीटिंग होल्ड करेगी जिसका एजेंडा रहेगा ₹4,500 करोड़ के अमाउंट को रेज करने के लिए अप्रूवल लेना होगा। यह मीटिंग ज़रूरी इसीलिए है क्योंकि लिए गए डिसिशन कंपनी के फ्यूचर प्लान और शेयर मार्केट में इसके परफॉर्मन्स पर काफी एफेक्ट पड़ सकता है।

यह भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है जो देश के कई बड़े ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के माध्यम से भारत के नेट जीरो कार्बन एमिशन के टारगेट को हासिल करने के लिए कई एफर्ट कर रही है। आइए जानते हैं कंपनी के प्लान के बारे में और क्या इससे बाकी इन्वेस्टर्स को मुनाफा होगा या नहीं।

IREDA की बोर्ड मीटिंग में लिए जाएंगे कई ज़रूरी डिसिशन

top-3-best-solar-and-green-energy-stocks-to-watch-in-2024

भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी, IREDA के शेयर में आ सकता है भारी सर्ज, क्या इन्वेस्टर्स को मिलेगा मुनाफा? जानें
Source: Earth.org

IREDA की बोर्ड मीटिंग का में फोकस फंड रेज करने के लिए होगा। कंपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफर (FPO), क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), राइट्स इश्यू या प्रेफ़रेंशियल इश्यू जैसे ऑप्शन पर विचार कर सकती है। उठाए गए फंड का उपयोग कंपनी के एक्सपेंशन और नए प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा जो 2030 तक भारत के 500 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी के टारगेट को प्राप्त करने में कंट्रीब्यूशन देगा।

फंड रेज करने के डिसिशन का डायरेक्ट इम्पैक्ट कंपनी के फाइनेंसियल पोजीशन पर पड़ेगा। अगर डिसिशन पॉजिटिव होता है तो कंपनी अपने एक्सपेंशन प्लान को काफी जल्दी और तेज़ी से एक्सक्यूट कर सकेगी जिससे इसके शेयर प्राइस में भी इंक्रीमेंट आने की उम्मीद करी जा सकती है। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर सरकार के बढ़ते फोकस को देखते हुए IREDA के पास कई नए प्रोजेक्ट हैं अपनी पाइपलाइन में जिसे नए फंड्स रेज करने के बाद और तेज़ी से अचीव किया जा सकेगा।

क्या IREDA के शेयर देंगे मुनाफा?

एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर कंपनी की बोर्ड मीटिंग में फंड रेज करने के प्रपोजल को अप्रूवल मिल जाता है तो IREDA के शेयर प्राइस में सर्ज आ सकता है। कंपनी ने पिछले 9 महीनों में अपने इन्वेस्टर्स को लगभग 700% रिटर्न दिया है और शेयर प्राइस में और ग्रोथ की उम्मीद है। कई ब्रोकरेज फर्म ने IREDA के शेयर के लिए ₹330 का टारगेट प्राइस सेट किया है जो इसके कर्रेंट प्राइस से काफी ज्यादा है।

यह भी देखिए: इस ग्रीन एनर्जी कंपनी के स्टॉक ने दिया इन्वेस्टरों को कमाल का रिटर्न, अब दोबारा आएगा इन्वेस्ट करने का समय

Leave a Comment