एक 1kW सोलर वाटर पंप को लगाने में कितना खर्चा आता है और इस पर कितनी सब्सिडी मिलती है? जानें

एक 1kW सोलर वाटर पंप को लगाने में कितना खर्चा आता है जानें

एग्रीकल्चर सेक्टर में कई फसलों को काफी अमाउंट में पानी की नीड होती है, जिससे इरीगेशन फार्मिंग का एक ज़रूरी आस्पेक्ट बन जाती है। ट्रेडिशनली सिंचाई के लिए उपयोग किए जाने वाले वाटर पंप या तो बिजली या फॉसिल फ्यूल (डीज़ल, पेट्रोल) द्वारा ऑपरेट होते हैं। इन पंपों का उपयोग करने से किसानों को बिजली की हाई कॉस्ट का सामना करना पड़ता है और फॉसिल फ्यूल से चलने वाले पंप काफी प्रदूषण करते हैं।

सोलर वाटर पंप कोई प्रदूषण नहीं करते हैं और इन्हें लगाने के बाद कई सालों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। एक 1HP सोलर वाटर पंप सोलर पैनल का उपयोग करके ऑपरेट होता है जो सनलाइट से बिजली जनरेट करते हैं जो पंप को पावर प्रोवाइड करता है। सोलर वाटर पंप की कैपेसिटी हॉर्सपावर (HP) में मापी जाती है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक 1HP सोलर वाटर पंप को इंस्टॉल करने के लिए कितना खर्चा आता है और इसमें कितनी सब्सिडी मिलती है।

सोलर वाटर पंप के टाइप

Solar-pumps-and-subsidy-details

एक 1kW सोलर वाटर पंप को लगाने में कितना खर्चा आता है और इस पर कितनी सब्सिडी मिलती है? जानें
Source: UPS Solar

सोलर वाटर पंप मेनली दो टाइप के वाटर पंप होते हैं – AC सबमर्सिबल पंप और DC सबमर्सिबल पंप। ये पंप सोलर पैनल और VFD ड्राइव से जुड़े होते हैं। पैनलों से सोलर एनर्जी को बिजली में कन्वर्ट किया जाता है जो पानी के पंप को पावर प्रदान करते है।

AC सबमर्सिबल पंप का उपयोग उन इलाकों में किया जाता है जहाँ पानी ज्यादा डेप्थ पर लोकेटेड होता है। इन पंपों को मिनिमम मेंटेनेंस की नीड होती है लेकिन अगर वे एल्युमीनियम से बने हों तो ज्यादा मेंटेनेंस की नीड हो सकती है। DC सबमर्सिबल पंप का उपयोग उन इलाकों में किया जाता है जहाँ पानी कम डेप्थ पर लोकेटेड होता है। DC पंपों को डायरेक्ट सोलर पैनलों और बैटरी द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है। वे तेज धूप में एफिसेंटली काम करते हैं।

1HP सोलर वाटर पंप की कीमत

1HP सोलर वाटर पंप की कीमत लगभग ₹8,000 तक हो सकती है। AC पंपों के लिए सिस्टम में एक इन्वर्टर कनेक्ट किया जाता है और 1HP पंप को चलाने के लिए इन्वर्टर की कॉस्ट लगभग ₹10,000 है। सरकार सोलर पंप लगाने के लिए 60% सब्सिडी ऑफर करती है। एक 1kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹30,000 तक होती है। एक 1kW मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹40,000 तक होती है।

इस प्रकार 1HP सोलर जल पंप इंस्टॉल करने की कॉस्ट ₹50,000 से ₹60,000 के बीच हो सकती है। सरकारी सब्सिडी के साथ इंस्टालेशन कॉस्ट को ₹25,000 से ₹30,000 तक कम किया जा सकता है। यह सोलर वाटर पंपों को किसानों के लिए कॉस्ट-इफेक्टिव और एनवीरोंमेन्टली-फ्रेंडली ऑप्शन बनाता है जिससे बिजली और फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता कम होती है और साथ ही सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एक्टिविटी को बढ़ावा मिलता है।

यह भी देखिए: अब आप भी आसान किस्तों पर लगवा सकते हैं अपने घर सोलर पैनल, बिजली के बिल की होगी छुट्टी

1 thought on “एक 1kW सोलर वाटर पंप को लगाने में कितना खर्चा आता है और इस पर कितनी सब्सिडी मिलती है? जानें”

Leave a Comment