सोलर रूफटॉप कंस्यूमर और कंप्लायंस के लिए KERC ने जारी किए नए गाइडलाइन
कर्नाटक इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (KERC)ने सोलर रूफटॉप फोटोवोल्टिक (SRTPV) प्लांट के लिए नेट मीटरिंग फैसिलिटी से रिलेटेड नया आर्डर जारी किया है। इस आर्डर में कमीशन ने स्पष्ट किया कि अन्य सोर्स से या ओपन एक्सेस मैकेनिज्म के माध्यम से कैप्टिव सोर्स से ओवर का उपयोग करने वाले कंस्यूमर नेट मीटरिंग के लिए एलिजिबल नहीं होंगे। ये कंस्यूमर या तो ग्रॉस मीटरिंग अरेंजमेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं या सेल्फ-कंसम्पशन के लिए कैप्टिव प्लांट इंस्टॉल कर सकते हैं।
कई ओपन-एक्सेस कंस्यूमर ने 23 जून, 2023 को जारी किए गए BESCOM (बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी) सर्कुलर पर कंसर्न एक्सप्रेस किया जो कमीशन के पहले के आर्डर को कॉन्ट्रडिक्ट करता है। इससे कंफ्यूज़न पैदा हो गई है और कुछ कंस्यूमर ओरिजिनल आर्डर में बताए गए बेनिफिट्स का दावा करने में असमर्थ हैं। कंस्यूमर ने BESCOM पर नॉन-कंप्लायंस का एक्युसशन लगाया और आयोग से कार्रवाई करने और 2022 के आर्डर को इम्प्लीमेंट करने के लिए स्पष्ट गाइडलाइन प्रोवाइड करने की रिक्वेस्ट करी है।
KERC का क्लैरिफिकेशन
इसके रेस्पोंस में KERC ने क्लैरिफाई किया कि इलेक्ट्रिसिटी सुप्पलयिंग कंपनियाँ (ESCOMs) जिसमें BESCOM भी शामिल है वे मौजूदा पावर परचेस एग्रीमेंट (PPA) में मेंशंड टर्म और कंडीशन का पालन किए बिना बिलिंग अरेंजमेंट को नेट मीटरिंग से ग्रॉस मीटरिंग में नहीं बदल सकती हैं। ESCOMs को डायरेक्शन दिया गया है कि वे जुलाई 2022 के आर्डर का कपलिअन्स करने के लिए ओपन एक्सेस मैकेनिज्म का उपयोग करके SRTPV कंस्यूमर को इन्फॉर्म करें।
ग्रॉस मीटरिंग पर स्विच करने का प्रोसेस
नेट मीटरिंग से ग्रॉस मीटरिंग पर स्विच करने वाले कंस्यूमर के लिए ESCOMs को सप्लीमेंट्री पावर परचेस एग्रीमेंट (SPPA) के माध्यम से इस चेंज को ऑफिशली देना होगा। इसके अलावा SRTPV कंस्यूमर को प्रॉपर वायरिंग मॉडिफिकेशन करने और ESCOMs द्वारा इम्प्लिमेंटेड सेफ्टी मेज़र को लागू करने की नीड है।
ESCOM मीटर रीडिंग के आधार पर ग्रिड को एक्सपोर्ट की गई ग्रॉस एनर्जी के लिए मंथली इलेक्ट्रिसिटी बिल जारी करेंगे। एक्सपोर्ट की गई एनर्जी के लिए पेमेंट PPA में एग्रीड टैरिफ के अनुसार 30 दिनों के अंदर किया जाएगा। पेमेंट में डिले हो जाने के मामले में ESCOM PPA टर्म्स के अनुसार इंटरेस्ट की पेमेंट करेगा।
यह भी देखिए: उत्तर प्रदेश में लगाया जाएगा 320MW का सोलर प्रोजेक्ट, UPNEDA ने जारी करे टेंडर इनवाइट