₹5,927 करोड़ की इन्वेस्टमेंट के साथ Sumitomo कॉरपोरेशन और AMPIN एनर्जी भारत में शुरू करेंगे नए रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट
टोक्यो-बेस्ड Sumitomo कॉर्पोरेशन ने नई दिल्ली स्थित AMPIN एनर्जी ट्रांजिशन के साथ पार्टनरशिप में भारत में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को डेवेलप करने के लिए $710 मिलियन के इन्वेस्टमेंट की अनाउंसमेंट करी है। दोनों कंपनियों ने एक जॉइंट वेंचर AMPIN C&I पावर प्राइवेट लिमिटेड की एस्टेबिलिशमेंट के बाद यह दोनों कंपनियां कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) ग्राहकों को ग्रीन एनर्जी की सप्लाई और 1 गीगावाट कैपेसिटी का कंस्ट्रक्शन करेंगी।
यह वेंचर Sumitomo कॉर्पोरेशन के भारत के रिन्यूएबल एनर्जी मार्केट में एंटर करेगी जो कॉर्पोरेट ग्राहकों को रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स से पावर प्रोवाइड करेगी। सुमितोमो एक ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी है जो मेटल और मैन्युफैक्चरिंग में एक्सपेर्टीज़ रखती है। इस जॉइंट वेंचर में 51% स्टेक AMPIN की होगी और 49% हिस्सेदारी सुमितोमो की होगी।
प्रोजेक्ट डिटेल्स जानें
यह इन्वेस्टमेंट स्टेट ट्रांसमिशन यूटिलिटीज (STUs) से जुड़े प्रोजेक्ट्स के डेवेलपमेंट, कंस्ट्रक्शन और ऑपरेशन को सपोर्ट करेगा जो C&I कंस्यूमर को रिन्यूएबल एनर्जी प्रोवाइड करेगा। यह पार्टनरशिप ग्रीन एनर्जी की सेल्स के लिए C&I प्लेयर के साथ पावर परचेस एग्रीमेंट (PPA) सेटअप करेगी। इस जॉइंट वेंचर की ब्रांच के माध्यम से बिजली का ट्रांसमिशन किया जाएगा और एन्ड कस्टमर को बेचा जाएगा।
इस सेक्टर की ज्यादातर कंपनियाँ बिजली ट्रांसमिशन के लिए नेशनल ग्रिड पर निर्भर हैं लेकिन सुमितोमो-AMPIN जॉइंट वेंचर स्टरलाइट पावर के सेरेंटिका के समान एक यूनिक मॉडल को फॉलो करेगा जो अपने खुद के ट्रांसमिशन नेटवर्क का उपयोग करता है।
कंपनी की कर्रेंट कैपेसिटी और भारत में रिन्यूएबल एनर्जी का ज़ोर
अपने जॉइंट स्टेटमेंट में सुमितोमो कॉर्पोरेशन ग्रुप ने भारत में एक ग्रीन पावर प्लेटफार्म डेवेलप करने की अपनी कमिटमेंट को हाईलाइट किया है। इसमें रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन से लेकर कॉर्पोरेट ग्राहकों को डायरेक्ट सप्लाई तक की पूरी वैल्यू चैन शामिल है।
AMPIN एनर्जी ट्रांजिशन के फाउंडर और CEO पियानाकी भट्टाचार्य ने भारत के रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांजीशन को बूस्ट करने और लॉन्ग-टर्म रिटर्न जनरेट करने में सहयोग की इम्पोर्टेंस को भी बताया। AMPIN आज के समय में 4 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी एसेट्स के पोर्टफोलियो को मैनेज करता है।