Adani 5kW सोलर सिस्टम देगा शानदार परफॉरमेंस और मिलेगा किफायती कीमत पर

Adani 5kW सोलर सिस्टम

सोलर सिस्टम लगाना एक बढ़िया और क्लीन तरीका है रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स को उपयोग में लेने के लिए जिससे फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता कम हो। यह एक रिलाएबल और सस्टेनेबल तरीका है एनर्जी नीड्स को पूरा करना का। अडानी सोलर इसी एनर्जी सेक्टर में एक बड़ा नाम है। यह कंपनी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी सोलर मैन्युफैक्चरर में से एक है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Adani 5kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है, इसकी पूरी डिटेल्स और कितनी मिलेगी आपको इसपर सब्सिडी।

एक 5kW का सोलर सिस्टम बेस्ट है अगर आपकी पावर नीड्स हैवी हैं और आपका डेली इलेक्ट्रिसिटी लोड 20 से 30 यूनिट है। इस सिचुएशन में आप यह सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। इससे आपको आपके बिजली के बिल में काफी सेविंग मिलेगी और अगर आप ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाते हैं तो आप एक्स्ट्रा बिजली को बेच कर पैसे भी बचा सकते हैं। इसके अलावा आप सरकारी सब्सिडी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं जिससे आपको आपके सोलर सिस्टम इंस्टालेशन पर और भी बेनिफिट होगा।

कोनसा सोलर सिस्टम होगा उपयुक्त आपके लिए जानिए

Adani 5kW सोलर सिस्टम देगा शानदार परफॉरमेंस और आता है किफायती कीमत पर, जानिए
Source: Adani Solar

अगर आपके घर या एस्टेबिलिशमेंट का डेली इलेक्ट्रिसिटी कंसम्पशन 20 यूनिट तक है तो आपके लिए एक 5kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम बेस्ट होगा। यह सिस्टम शानदार परफॉरमेंस ऑफर करेगा और आपकी पावर नीड्स को पूरा करते हुए एक बढ़िया और सस्टेनेबल सलूशन पेश करता है। सोलर सिस्टम के टाइप की बात करें तो आप कई प्रकार के सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं। इसमें अडानी सोलर का 5kW सोलर सिस्टम इंस्टॉल करना एक्सीलेंट ऑप्शन होगा। अडानी सोलर के सोलर इक्विपमेंट ऑफर करते हैं शानदार परफॉरमेंस हाई एफिशिएंसी और मैक्सिमम आउटपुट के साथ।

Adani 5kW सोलर सिस्टम के लिए आप एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं। इससे आपका बिजली का बिल 95% तक कम हो जाता है, इसके अलावा आप इसमें एडिशनल बिजली को बेच कर पैसे भी कमा सकते हैं। यही नहीं, आप इस ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की मदद से सरकारी सब्सिडी का भी बेनिफिट उठा सकते हैं जिससे आपको 20% तक की बचत होगी आपके टोटल इंस्टालेशन कॉस्ट पर। 5kW के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम से आप हर दिन 20 से 25 यूनिट तक बिजली जनरेट कर सकते हैं। साथ ही कंपनी आपको इस सिस्टम पर 25 साल तक की वार्रन्टी भी ऑफर करती है जिससे आप इसकी लोंगेविटी को भी सुनिश्चित करते हैं।

Adani 5kW सोलर पैनल की कीमत

Adani 5kW सोलर सिस्टम देगा शानदार परफॉरमेंस और आता है किफायती कीमत पर, जानिए
Source: Signature Solar

अडानी के 5KW सोलर सिस्टम में आपको 550W की कैपेसिटी वाले लगभग 9 सोलर पैनल की नीड होगी। अगर आपका बजट लिमिटेड है तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनलों का ऑप्शन चुन सकते हैं जिनकी कॉस्ट लगभग ₹22 से ₹24 प्रति वाट होती है। और अगर आपका बजट अनुमति देता है तो आप मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगा सकते हैं जिनकी कीमत लगभग ₹28 से ₹30 प्रति वाट है। यह पैनल काम धुप में भी शानदार परफॉरमेंस देते हैं और ज्यादा बिजली प्रोडूस करते हैं और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के कम्पेरिज़न में ज्यादा एफ्फिसिएंट होते हैं।

Adani 5kW सोलर इन्वर्टर की कीमत

Adani-solar-pcu-inverter
Source: Mport

एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए आपको एक सोलर इन्वर्टर की भी ज़रुरत होगी जो सोलर पैनल से प्राप्त DC करंट को AC में कन्वर्ट करता हिअ जिससे आप घर के सभी एप्लायंस को चला सकते हैं। अडानी के 5kVA सोलर इन्वर्टर की कीमत लगभग ₹40,000 से ₹50,000 के बीच होगी और यह सोलर इन्वर्टर एक बार में 4800W तक का लोड हैंडल कर सकता है। यह सोलर सिस्टम आपके बिजली बिल को काफी कम कर सकता है और आपको आने वाले वर्षों तक क्लीन और ग्रीन एनर्जी सप्लाई प्रदान कर सकती है।

यह भी देखिए: Waaree 3kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है? पूरी डिटेल्स जानिए

14 thoughts on “Adani 5kW सोलर सिस्टम देगा शानदार परफॉरमेंस और मिलेगा किफायती कीमत पर”

Leave a Comment