Luminous का सबसे बेस्ट सोलर पैनल
Luminous भारत की सबसे प्रतिष्ठित सोलर और इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर है। इसके प्रोडक्ट इसकी शानदार क्वॉलिटी और रिलायबिलिटी के लिए जाने जाते हैं। ल्यूमिनस कंपनी के सोलर प्रोडक्ट की बात करें तो इसके सोलर इक्विपमेंट हाई एफ्फिसिएन्सी और बेहतरीन परफॉरमेंस डिलीवर करने में सक्षम हैं और लम्बी वारंटी के साथ लॉन्ग-टर्म पर्फोमन्स के लिए मशहूर हैं। अगर आपको भी अपने घर पर सोलर सिस्टम लगाना है तो आप ल्यूमिनस के सोलर पैनल ले सकते हैं जो शानदार एफिशिएंसी के साथ आते हैं और कम मेंटेनेंस में 25 साल तक की परफॉरमेंस वारंटी ऑफर करते हैं।
अगर आप सोच रहे हैं की आपको कोनसा सोलर पैनल लेना चाहिए तो आप सही जगह आए हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस कंपनी के बेस्ट सोलर पैनलों के बारे में और आपको बताएँगे कोनसा सोलर पैनल आपके लिए बेस्ट है। ल्यूमिनस दो टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल बनाता है – पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन PERC जो अपनी एफिशिएंसी और कीमत के आधार पर अलग-अलग हैं।
ल्यूमिनस 40 वाट सोलर पैनल
सबसे पहली बात करेंगे ल्यूमिनस के 40 वाट के सोलर पैनल की जो 22 वाल्ट की VOC रेंज ऑफर करता है और 36 सोलर सेल के साथ आता है। यह सोलर पैनल बैटरी से पॉवर्ड इन्वर्टर के साथ आसानी से चल सकता है और आपके घर के DC पावर से चलने वाली इक्विपमेंट्स को आसानी से चला सकता है। इस सोलर पैनल से आप आसानी से एक DC फैन या LED बल्ब चला सकते हैं क्यूंकि पैनल छोटे एप्लायंस के लिए बना है और यह ज्यादा लोड हैंडल नहीं कर सकता है।
इस पैनल का साइज भी छोटा होता है तो आप इसे आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं अपनी ट्रिप या घर के किसी भी कोने पर और आसानी से अपने छोटे डिवाइस को ऑपरेट कर सकते हैं। ल्यूमिनस के 40 वाट के सोलर पैनल की कीमत मार्केट में ₹40 प्रति वाट है जो ₹1,600 हो जाती है और इसे आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों जगहों पर खरीद सकते हैं।
Luminous 395 वाट सोलर पैनल
अगर आपको इससे भी अच्छा सोलर पैनल चाहिए तो लुमिनस 395 वाट का सोलर पैनल भी ऑफर करता है जिसे आप आसानी से अपने सोलर सिस्टम में उपयोग में ले पाएंगे। यह सोलर पैनल 1kW के सोलर सिस्टम में आसानी से कनेक्ट हो सकता है और आपके घर के कई एप्लायंस को चला सकता है। इसमें 72 सोलर सेल मौजूद हैं और ये 47 वाल्ट की VOC रेंज ऑफर करता है 10.5A के शार्ट सर्किट करंट के साथ।
कंपनी इस सोलर पैनल पर 25 साल की परफॉरमेंस वारंटी ऑफर करती है और 5 से 12 साल तक की प्रोडक्ट वार्रन्टी। आप इसे 25 साल के अंदर कभी भी रेप्लस करवा सकते हैं अगर पैनल में डिग्रडेशन होता है परफॉरमेंस पर। यह सोलर पैनल बाजार में ₹33 प्रति वाट पर अवेलेबल है जिससे इसकी कीमत ₹13,035 हो जाती है।
यह भी देखिए: अब घर बैठे अप्लाई करें Loom Solar फ्रैंचाइज़ी के लिए, जानिए पूरी एप्लीकेशन प्रोसेस
1 thought on “अब खरीदें Luminous का सबसे बेस्ट सोलर पैनल 25 साल की वारंटी के साथ”