यह Solar Freezer चलता है मुफ्त बिजली पर, जानिए इतनी किफायती कीमत और इसके आकर्षक फीचर

सोलर फ्रिज

अगर बार-बार पावर कट जाने की वजह से आपका फ्रिज बंद हो जाता है और खाने-पीने की चीजें खराब हो जाती हैं जिससे आपके फ्रिज की कूलिंग कैपेसिटी कम हो जाती है। इसका सलूशन है एक सोलर फ्रिज लगाना जिससे आप मुफ्त बिजली पर अपने फ्रिज चला सकते हैं जिससे पैसों की भी बचत होती है वहीँ आप बिना पावर कट जैसी समस्याओं की चिंता किए अपने घर का खाना बर्बाद या खराब होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं इस सोलर फ्रिज के बारे में।

सोलर फ्रिज क्या होता है?

ये सोलर फ्रिज चलता है मुफ्त बिजली पर, जानिए कीमत और फीचर्स
Source: Haier Biomedical

सोलर फ्रिज एक कॉमन एप्लायंस है जो अपने ऑपरेशन के लिए ग्रिड पावर पर निर्भर हुए बिना सोलर पावर का उपयोग करता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती। आप इसे सोलर पैनल का इस्तेमाल करके चला सकते हैं। इसकी फ्रीजर कैपेसिटी कम होती है और इसे ऑपरेट के लिए 220 से 240 वाट बिजली की जरूरत होती है। 500 लीटर का यह सोलर फ्रिज उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो अपना बिजली बिल कम करना चाहते हैं।

कहां से खरीदें इस सोलर फ्रिज को?

हायर बायोमेडिकल एक प्रतिष्ठित ब्रांड है जो अपना पॉपुलर प्रोडक्ट सोलर रेफ्रिजरेटर ऑफर करता है। ये सोलर रेफ्रीजिरेटर सफेद रंग में उपलब्ध है और आपके खाने को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच के टेम्प्रेचर पर ठंडा रख सकता है जिससे वे लम्बे समय तक खराब होने से बचता है। यह कमर्शियल इस्तेमाल के लिए सबसे बढ़िया है और इसे आप इंडिया मार्ट के माध्यम से आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं।

फीचर्स और कीमत

haier-biomedical-solar-fridge
Source: Haier Biomedical

यह सोलर रेफ्रिजरेटर सीधे सोलर पैनल से ऑपरेट होता है जिससे बैटरी खरीदने और बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ती। यह पूरी तरह चार्ज होने के बाद 11 घंटे तक चीज़ों को ठंडा रख सकता है जिससे यह लंबे समय तक पावर कट के दौरान भी खाने पीने की चीज़ों को खराब होने से बचा सकता है। इस सोलर रेफ्रीजिरेटर में आपको एक डिजिटल तापमान डिस्प्ले मिलता है जिससे आप आसानी से टेम्प्रेचर को कंट्रोल कर सकते हैं। इस फ्रिज में आपको एक स्टेनलेस स्टील का इंटीरियर मिलता है जिसे साफ करना काफी आसान है।

इस सोलर-पावर्ड रेफ्रिजरेटर की कीमत लगभग ₹1.71 लाख है। आप इस फ्रिज को इंडिया मार्ट की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। खरीदने के लिए, आपको बस अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा और OTP वेरीफाई करना होगा और आप आसानी से अपनी परचेस को पूरा कर सकते हैं।

यह भी देखिए: जानिए एक A/C चलाने के लिए आपको कितने Solar Panel की जरुरत पड़ेगी

Leave a Comment