जानिए Waaree 4kW Solar इंस्टॉल करने की पूरा इंस्टालेशन कॉस्ट

Waaree 4kW सोलर सिस्टम

आज के समय में फॉसिल फ्यूल के एक्सेसिव यूज़ से बढ़ते प्रदूषण के कारण सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा मिल रहा है। सोलर एनर्जी से बिजली जनरेट करने के लिए सोलर पैनल का उपयोग किया जाता है। आज बाज़ार में कई सोलर मनुफैक्टर ब्रांड उपलब्ध हैं। भारत की लीडिंग सौर कंपनियों में से एक Waaree Energies लिमिटेड है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Waaree के 4kW सोलर पैनल के बारे में बात करेंगे और जानेंगे इसकी कम्पलीट इंस्टालेशन कॉस्ट को। आइए जानते हैं।

Waaree 4kW सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की कॉस्ट

Waaree 4kW सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की पूरा इंस्टालेशन कॉस्ट जानिए
Source: Leading Solar Panel

सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की टोटल कॉस्ट के टाइप और उपयोग किए गए उपकरण पर निर्भर करती है। सोलर सिस्टम को दो तरह से इंस्टॉल किया जा सकता है – ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम और ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम। ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में, सोलर पैनलों द्वारा जनरेट की गयी बिजली को पावर ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है। यह सिस्टम पावर बैकअप के लिए बिजली का स्टोरेज नहीं करता है। ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में, सोलर पैनलों द्वारा जनरेट की गयी बिजली को सोलर बैटरी में स्टोर किया जाता है जिसका उपयोग यूजर पावर बैकअप की नीड होने पर कर सकता है।

मिनिमम पावर कट वाले इलाकों में ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल किया जाता है। यह सिस्टम बिजली के बिल को कम करता है और जनरेट की गयी बिजली को आर्थिक लाभ के लिए डिस्कॉम को बेचने की अनुमति देती है। ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम उन क्षेत्रों के लिए सूटेबल है जहां बार-बार पावर कट होता है।

Waaree 4kW सोलर पैनल की कीमत

एक 4kW के सोलर सिस्टम के लिए बेस्ट है अगर आपके घर का डेली पावर लोड 18 से 20 यूनिट तक का है। 4 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम प्रतिदिन 20 यूनिट तक बिजली पैदा कर सकता है। Waaree कई प्रकार के सोलर पैनल बनाती है जिसमें पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनो PERC, बाइफेशियल और फ्लेक्सिबल सोलर पैनल शामिल हैं। अपनी नीड्स के आधार पर आप अपने सोलर सिस्टम के लिए Waaree 4kW सोलर पैनलों के कई प्रकार और कैपेसिटी का सिलेक्शन कर सकते हैं।

Waaree 4kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल – एक 4kW सिस्टम इनमें से 12 पैनलों का उपयोग कर सकता है। इन पैनलों की टोटल कॉस्ट लगभग ₹1,02,000 है और प्रत्येक 335 वॉट पैनल की कीमत ₹8,543 है। वारी इन पैनलों के लिए 10 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 25 साल की परफॉरमेंस वारंटी ऑफर करता है।

Waaree 4kW मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल – एक 4 किलोवाट सिस्टम के लिए 8 पैनलों की ज़रुरत होगी। इन पैनलों की टोटल कॉस्ट लगभग ₹1,10,000 है और प्रत्येक 535 वॉट पैनल की कीमत ₹12,799 है। ये पैनल मनुफैक्टर की ओर से 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 27 साल की परफॉरमेंस वारंटी के साथ आते हैं।

Waaree 4kW सोलर सिस्टम में सोलर इन्वर्टर

Waaree 4kW सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की पूरा इंस्टालेशन कॉस्ट जानिए
Source: Waaree

किसी भी सोलर सिस्टम में सोलर पैनल सोलर एनर्जी को डायरेक्ट करंट में कन्वर्ट करते हैं। सोलर इन्वर्टर फिर इस डीसी को प्रत्यावर्ती धारा में कन्वर्ट करता है, जिसका उपयोग ज्यादातर घरेलू इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट को बिजली देने के लिए किया जाता है।

वारी 4 किलोवाट सोलर ऑन-ग्रिड थ्री फेज़ इन्वर्टर: इस ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले इस इन्वर्टर की कीमत लगभग ₹73,000 है।

वारी 4 किलोवाट सिंगल फेज़ इन्वर्टर: इस ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले इस इन्वर्टर की कीमत लगभग ₹45,000 है।

Waaree 4kW सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी

Waaree-solar-battery
Source: Waaree

इस ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार पावर बैकअप प्रदान करने के लिए सोलर बैटरियां इंस्टॉल की जाती हैं। एक बुनियादी सोलर सिस्टम के लिए आप सोलर ट्यूबलर बैटरी का उपयोग कर सकते हैं जो ₹15,000 से शुरू होती है और बाजारों और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। अगर आप एक एडवांस्ड सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर रहे हैं तो आप दो वारी लिथियम बैटरी-2000 वाट-घंटा बैटरी का उपयोग कर सकते हैं जिनकी कीमत लगभग ₹50,000 है। इन बैटरियों की लाइफ 5 साल तक की होती है और ये अन्य बैटरियों की तुलना में ज्यादा एफिशिएंसी ऑफर करती हैं।

सोलर सिस्टम में लगने वाले एडिशनल एक्सपेंस

सोलर सिस्टम के में कॉम्पोनेन्ट की सेफ्टी और प्रॉपर फंक्शनिंग सुनिश्चित करने के लिए कई एडिशनल आवश्यक कॉम्पोनेन्ट (जैसे पैनल MC4 कनेक्टर पेअर, वायर इन, वायर आउट, सोलर DC केबल, सोलर पैनल स्टैंड, आदि) का उपयोग किया जाता है। 4 किलोवाट सोलर सिस्टम की एडिशनल कॉस्ट लगभग ₹25,000 है। इस एडिशनल कॉस्ट में सिस्टम स्थापित करने वाले एक्सपर्ट तकनीशियन की फीस शामिल नहीं है। सोलर इक्विपमेंट के लिए शिपिंग चार्ज और इंस्टालेशन तकनीशियनों के लिए पेमेंट यूजर के लोकेशन के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।

टोटल कॉस्ट

4kW Waaree ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम

Waaree 4kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों 1,02,000
Waaree 4kW सोलर ऑन-ग्रिड थ्री फेज़ इन्वर्टर73,000
एडिशनल एक्सपेंस25,000
टोटल कॉस्ट2,00,000

4kW Waaree ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम

Waaree 4kW मोनो PERC सोलर पैनल 1,10,000
4kW सिंगल फेज़ इन्वर्टर45,000
लिथियम बैटरी 2kWh50,000
एडिशनल एक्सपेंस25,000
टोटल कॉस्ट2,30,000

यह भी देखिए: नई Solar Rooftop योजना से मिलेगी 30 सालों तक मुफ्त बिजली, जानिए पूरी डिटेल

5 thoughts on “जानिए Waaree 4kW Solar इंस्टॉल करने की पूरा इंस्टालेशन कॉस्ट”

Leave a Comment