Eastman 4kW सोलर सिस्टम
सोलर पैनल एक अच्छा विकल्प है जिससे आप एक रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स का उपयोग करके आसानी से अपनी बिजली की नीड्स को पूरा कर सकते हैं। इससे न तो प्रदूषण होता है और न ज्यादा मेंटेनेंस की ज़रुरत पड़ती है। इसी पहल को और आगे बढ़ाने के लिए सरकारें भी नई योजनाएं लेकर आई हैं जिससे नागरिकों को सोलर एनर्जी के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अगर आप भी अपने घर पर एक अच्छा सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं और घर का लोड ऑपरेट करना चाहते हैं तो Eastman का 4kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम आपके लिए सूटेबल होगा।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ईस्टमैन के 4 किलोवाट कैपेसिटी के सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है। अगर आपका घर या एस्टेबिलिशमेंट में प्रतिदिन 18 यूनिट से 20 यूनिट तक बिजली की कंसम्पशन करता है तो आप 4kW का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। एक 4kW कैपेसिटी के सोलर पैनलों के उपयोग के साथ यह सिस्टम प्रति दिन 18 यूनिट से 20 यूनिट तक बिजली पैदा करने में सक्षम है। सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने से आप फॉसिल फ्यूल एनर्जी पर निर्भर हुए बिना अपनी बिजली की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा, सोलर सिस्टम के उपयोग से इलेक्ट्रिकल ग्रिड से बिजली के बिल में काफी बचत हो सकती है।
सोलर पैनल की कीमत
ईस्टमैन कई टाइप के सोलर इक्विपमेंट बनाती है, सोलर पैनलों की टेक्नोलॉजी में पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन PERC (पैसिवेटेड एमिटर और रियर कॉन्टैक्ट) दोनों प्रकार का पैनल मनुफैक्टर करती है। इन पैनलों की एफिशिएंसी 17.51% है। ईस्टमैन ने कई मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ सोलर पैनल लॉन्च किए। कंपनी इन पैनलों के प्रोडक्शन के दौरान सभी टाइप के टेस्ट करती है।
ईस्टमैन के 4 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत ₹1,20,000 तक है। इन पैनलों की एफिशिएंसी कम होती है और इनकी कीमत मोनोक्रिस्टलाइन पैनलों की तुलना में कम होती है। यह सोलर पैनल नीले रंग के होते हैं सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाले पैनलों में से एक हैं। ईस्टमैन के 4 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹1,35,000 तक है। मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल हाई एफिशिएंसी ऑफर करते हैं और इन्हें इनके काले रंग जा सकता है। और ये कम जगह पर भी आसानी से इंस्टॉल हो सकते हैं और शानदार एफिशिएंसी से गज़ब की परफॉरमेंस डिलीवर करते हैं।
सोलर इन्वर्टर की कीमत
ईस्टमैन PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) और MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग) टेक्नोलॉजी का उपयोग करके सोलर इनवर्टर बनाती है। यह सोलर इन्वर्टर सोलर पैनलों और सोलर बैटरी से DC पावर को AC में कन्वर्ट करता है क्योंकि ज्यादातर एप्लायंस AC पावर पर काम करते हैं। MPPT टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाले सोलर इनवर्टर PWM टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाले की तुलना में 30% ज्यादा बिजली जनरेट कर सकते हैं।
ईस्टमैन सोलर इन्वर्टर 5kVA/48V
यह MPPT टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाला एक एडवांस्ड सोलर इन्वर्टर है जो 5kVA तक का लोड हैंडल करने में सक्षम है। इसमें मैक्सिमम 5000 वॉट के सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं। इस सोलर इन्वर्टर पर इंस्टॉल MPPT टेक्नोलॉजी वाले सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 100A है। इसमें एक LED डिस्प्ले का फीचर मिलता है और इस सोलर इन्वर्टर की बैटरी वोल्टेज DC 48V है और इसे 4 सोलर बैटरी के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इस सोलर इन्वर्टर की अनुमानित कीमत ₹60,000 और यह 2 साल की वारंटी ऑफर करता है।
सोलर बैटरी की कीमत
सोलर बैटरियों का उपयोग एडिशनल पावर बैकअप नीड्स के अनुसार किया जा सकता है। ईस्टमैन 100Ah से 200Ah तक की सोलर बैटरी बनाती है जो C10 रेटिंग के साथ बाजार में उपलब्ध है। सोलर बैटरियां सोलर पैनलों द्वारा जनरेट की गई पावर को स्टोर करती हैं जिसे केवल डायरेक्ट करंट (DC) में स्टोर किया जा सकता है। लंबे समय तक पावर बैकअप आवश्यकताओं के लिए आप हाई कैपेसिटी वाली सोलर बैटरी का ऑप्शन चुन सकते हैं।
- ईस्टमैन 100Ah सोलर बैटरी की कीमत – ₹10,000
- ईस्टमैन 150Ah सोलर बैटरी की कीमत – ₹15,000
- ईस्टमैन 200Ah सोलर बैटरी की कीमत – ₹20,000
ईस्टमैन अपनी सोलर बैटरियों पर 36 महीने/60 महीने की प्रोडक्ट वारंटी के साथऑफर करता है।
एडिशनल एक्सपेंस
एक सोलर सिस्टम में मेन कॉम्पोनेन्ट की सेफ्टी के लिए कई अन्य खर्च किए जाते हैं, जिनमें पैनल के लिए स्टैंड, अर्थिंग और लाइटनिंग अरेस्टर शामिल हैं। सोलर सिस्टम में कनेक्शन एस्टेबिलिश करने के लिए कई साइज और टाइप के वायर का उपयोग किया जाता है। सोलर सिस्टम लगाने वाले एक्सपर्ट टेक्निशन की फीस भी अन्य खर्चों में शामिल है। एक 4kW सोलर सिस्टम में अन्य खर्च लगभग ₹20,000 तक हो सकते हैं।
टोटल कॉस्ट
अगर आप ईस्टमैन पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल चुनते है तो 4 किलोवाट सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट
4kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल | ₹120,000 |
ईस्टमैन सोलर इन्वर्टर 5kVA/48V | ₹60,000 |
ईस्टमैन 100Ah x 4 सोलर बैटरी | ₹40,000 |
एडिशनल एक्सपेंस | ₹20,000 |
टोटल कॉस्ट | ₹2,40,000 |
अगर आप ईस्टमैन मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल चुनते है तो 4 किलोवाट सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट
4kW मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल | ₹1,35,000 |
ईस्टमैन सोलर इन्वर्टर 5kVA/48V | ₹60,000 |
ईस्टमैन 150 एएच x 4 सोलर बैटरी | ₹60,000 |
एडिशनल एक्सपेंस | ₹20,000 |
टोटल कॉस्ट | ₹275,000 |
अब पाएं सब्सिडी अपने सोलर सिस्टम पर
आप बभी केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस योजना के तहत सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आपको एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल करना होगा। सरकार 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 40% की सब्सिडी और 3 किलोवाट से ऊपर से 10 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 20% की सब्सिडी देती है। इसलिए, 4kW सोलर सिस्टम के लिए आपको पहले 3 किलोवाट पर 40% और पहले 1 किलोवाट पर 20% की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी देखिए: अभी सोलर लगवाने पर मिलेगी भारी सब्सिडी, इतनी कम कीमत पर उठायें फायदा
2 thoughts on “अब लगवाएं Eastman 4kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम किफायती कीमत पर, जानिए पूरी डिटेल्स”