5 ऐसे कारण जिनसे आपकी सोलर सब्सिडी हो सकती है कैंसिल

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप बचा सकते हैं अपनी सोलर सब्सिडी कैंसिल होने से

सोलर एनर्जी का उपयोग एक क्लीन और एक्सीलेंट ऑप्शन है आपको एनर्जी इंडिपेंडेंट बनने के ओर लेकर जाने के लिए। इससे आप बिना पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए क्लीन एनर्जी का उपयोग कर सकते हैं जिससे ग्रिड पावर पर आपकी निर्भरता कम होती है और आप फॉसिल फ्यूल एनर्जी पर भी अपनी निर्भरता कम करते हैं। सोलर एनर्जी के इसी उपयोग को बढ़ाने के लिए सरकार नई सोलर होम योजना लेकर आई है जिसके तहत आपको आपके सोलर सिस्टम इंस्टालेशन पर सब्सिडी ऑफर की जाएगी। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 5 ऐसे कारण जो आपको नहीं करने चाहिए जिससे इस योजना के लिए आपकी एलिजिबिलिटी नहीं हो और यह योजना आपके लिए आपकी सब्सिडी रुक जाएगी।

जरूरी डॉक्यूमेंट और जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें

5 ऐसे कारण जिनसे आपकी सोलर सब्सिडी हो सकती है कैंसिल

इस योजना के तहत आपको तय किए गए समय पर ही सोलर इंस्टॉल करना होगा वर्ण आपकी सब्सिडी रुक सकती है। आपको सही डिटेल्स प्रोविए करनी होंगी आपकी सोलर सब्सिडी योजना की एप्लीकेशन के लिए और सारे डॉक्यूमेंट समय पर सबमिट करने होंगे जिससे आप सब्सिडी को रुकने से बचा सकते हैं।

इस योजना के तहत केवल वे ही अप्लाई ार सकते हैं जिनके घर पर ज़रूरी जगह हो सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए। इसके लिए आपका खुद का घर होना ज़रूरी है और वहां पर्याप्त चाहिए सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए। वहीँ आप एक किराए के घर में सोलर पैनल नहीं इंस्टॉल करवा सकते इस सब्सिडी योजना के लिए एलिजिबल होने के लिए।

बैंक डिटेल्स को ध्यान से भरें

Adani-solar-pv-panels
Source: Adani Solar

इस सब्सिडी योजना में अप्लाई करने से पहले आपके बिजली के बिल में कोई डिस्क्रिपन्सी नहीं है। किसी भी जानकारी में एरर आपकी सब्सिडी को रोक सकता है। सब्सिडी पाने के लिए आपके पास खुद का बैंक अकाउंट भी होना चाहिए तभी आप इस सब्सिडी योजना के लिए एलिजिबल हो पाएंगे और इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।

इस योजना में अगला स्टेप आपकी बैंक डिटेल्स पर है। आपको ध्यान से अपने बैंक की डिटेल्स भरनी होंगी किसी भी गलत जानकारी के कारण आपके बैंक में सब्सिडी ट्रांसफर रुक जाएगा जिससे सब्सिडी कैंसिल हो जाएगी। आपके बैंक अकाउंट में डेबिट फीचर एक्टिव होना चाहिए ताकि सब्सिडी अमाउंट तुरंत आपके बैंक अकाउंट में आ सके।

सिर्फ इस सिस्टम पर मिलेगी सब्सिडी

इस योजना के तहत आप सिर्फ ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम ही इंस्टॉल करके सब्सिडी के लिए एलिजिबल होंगे। अगर आप एक ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल करते हैं तो आप सब्सिडी के लिए एलिजिबल नहीं होंगे। इस योजना में एलिजिबल होने के लिए आपको एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम ही लगाना होगा।

सब्सिडी नहीं मिलने पर ये करे

the-best-solar-panel
Source: Blue Sky Electric

योजना में सक्सेस्स्फुली अप्प्रोव होने के बाद आपको 30 दिनों का इंतज़ार करना होगा सब्सिडी अमाउंट क्रेडिट होने के लिए आपके बैंक में। अगर इसके दौरान भी आपकी सब्सिडी नहीं आती है बैंक में तो आपको 15 दिन और इंतज़ार करना पड़ सकता है। अगर फिर भी आपको सब्सिडी नहीं मिलती है तो आप बैंक में जाकर पता कर सकते हैं और बैंक अधिकारी से अपनी सब्सिडी न क्रेडिट होने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने सोलर पैनल के वेंडर से भी संपर्क कर सकते हैं सब्सिडी के बारे में और जानकारी लेने के लिए।

यह भी देखिए: यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया दे रहा है ₹15 लाख तक का लोन आपके नए सोलर सिस्टम पर, अभी अप्लाई करें

1 thought on “5 ऐसे कारण जिनसे आपकी सोलर सब्सिडी हो सकती है कैंसिल”

Leave a comment