हैवेल्स 5kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है? जानिए

हैवेल्स 5kW सोलर सिस्टम

अगर आप अपने घर के लिए 5 किलोवाट सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने पर विचार कर रहे हैं। और अपने सोलर सिस्टम में हैवेल्स सोलर इक्विपमेंट का यूज़ करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल में हम आपको हैवेल्स 5kW सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन कॉस्ट के बारे में डिटेल में इनफार्मेशन देंगे। हैवेल्स इंडिया लिमिटेड भारत में सोलर और पावर इक्विपमेंट मनुफैक्टर है। यह दुनिया भर के 60 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट करती है। कंपनी स्टेबलाइजर्स, थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, बीपी मॉनिटर, MCB, वायर आदि इक्विपमेंट के अलावा सोलर सेक्टर में यूज़ होने वाले इक्विपमेंट भी बनाती है।

हैवेल्स 5kW सोलर पैनल

किसी भी कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगाने से पहले आपको उस लोकेशन पर इलेक्ट्रिकल लोड की जानकारी होनी चाहिए जहां आप अपना सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं। अगर आपके लोकेशन पर इलेक्ट्रिसिटी का लोड प्रतिदिन 22 से 23 यूनिट के बीच है तो आपको 5kW का सोलर सिस्टम लगाने पर विचार करना चाहिए। सोलर सिस्टम में उपयोग किए जाने वाले प्राइमरी कॉम्पोनेन्ट सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी हैं। सोलर सिस्टम की कॉस्ट भी इन कॉम्पोनेन्ट पर डिपेंड करती है। हैवेल्स 5kW सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने में एवरेज लगभग 2.90 लाख से 4.50 लाख रुपए का कॉस्ट आ सकता है।

हैवेल्स 5kW सोलर इनवर्टर की कॉस्ट

हैवेल्स 5kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है? जानिए
Source: Havells India

हैवेल्स कई टेक्नोलॉजी के आधार पर दो प्रकार के सोलर इनवर्टर बनाती है: PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) और MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग)। MPPT टेक्नोलॉजी इनवर्टर सोलर पैनलों से प्राप्त वोल्टेज और करंट दोनों को कंट्रोल करते हैं, जबकि PWM टेक्नोलॉजी इनवर्टर केवल करंट को कंट्रोल करते हैं। इन्वर्टर पैनल या बैटरी से रिसीव्ड DC (डायरेक्ट करंट) को AC (अल्टरनेटिंग करंट) में कन्वर्ट करता है क्योंकि ज्यादातर डिवाइस AC पर काम करते हैं।

हैवेल्स 5kW सोलर सिस्टम में 5KVA/48V MPPT टेक्नोलॉजी वाले सोलर इन्वर्टर का यूज़ किया जाता है। इसमें अटैच्ड सोलर चार्ज कंट्रोलर के लिए करंट रेटिंग 50 एम्पीयर है। यह इन्वर्टर 5000 VA का लोड आसानी से ऑपरेट कर सकता है। यह 500-वाट सोलर पैनलों को एकोमोडेट कर सकता है और इसकी इनपुट बैटरी वोल्टेज 48 वोल्ट है जो 4 बैटरियों को कनेक्ट करने में कैंपबेल है। इस इन्वर्टर की कीमत 75,000 रुपए है और हैवेल्स इस पर 2 साल की वारंटी भी ऑफर करता है।

हैवेल्स 5kW सोलर पैनल की कॉस्ट

हैवेल्स 5kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है? जानिए
Source: Havells India

हैवेल्स मुख्य रूप से दो प्रकार के सोलर पैनल बनाती है – पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल और मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल। कंस्यूमर अपनी नीड्स के अनुसार किसी भी प्रकार का सोलर पैनल चुन सकते हैं। चॉइस उस लोकेशन जैसे फैक्टर पर निर्भर करता है जहां पैनल इंस्टॉल किए जाएंगे और यूजर का बजट।

5-किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनलों की कीमतें इस प्रकार हैं:

  • हैवेल्स 5 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सौर पैनल – 1,50,000 रुपए
  • हैवेल्स 5kW मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल – 1,75,000 रुपए

हैवेल्स सोलर बैटरी की कॉस्ट

हैवेल्स 5kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है? जानिए
Source: Havells India

सोलर बैटरियों का यूज़ सोलर सिस्टम में बैकअप पर्पस के लिए इलेक्ट्रिसिटी स्टोर करने के लिए किया जाता है। ये बैटरियां सोलर पैनलों से रिसीव्ड इलेक्ट्रिसिटी को DC (डायरेक्ट करंट) के रूप में स्टोर करती हैं। यूजर इनवर्टर की रेटिंग और अपनी जरूरत के हिसाब से अपने सोलर सिस्टम में बैटरी लगा सकते हैं। हैवेल्स सोलर बैटरी की कीमतें लगभग इस प्रकार हैं:

  • हैवेल्स 100Ah सोलर बैटरी – लगभग 10,000 रुपए
  • हैवेल्स 150Ah सोलर बैटरी – लगभग 15,000 रुपए
  • हैवेल्स 200Ah सोलर बैटरी – लगभग 20,000 रुपए

एडिशनल कॉस्ट

मुख्य कम्पोनेंट के अलावा, सोलर पैनल स्टैंड का यूज़ सोलर सिस्टम में सोलर पैनलों को प्रोटेक्ट करने के लिए किया जाता है। ये स्टैंड सोलर पैनलों की सेफ्टी सुनिश्चित करते हैं। सोलर सिस्टम के कम्पोनेंट को कनेक्ट करने के लिए डिफरेंट टाइप के वायर का यूज़ किया जाता है। ACDB (अल्टरनेट करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स) और DCDB (डायरेक्ट करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स) का यूज़ सोलर सिस्टम को प्रॉपर फंक्शनिंग को बनाए रखने के लिए किया जाता है।

सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए एक्सपर्ट को काम पर रखा जा सकता है और इंस्टालेशन प्रोसेस में शामिल वर्कर को कंपनसेशन भी देना होगा। 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने में लगभग 25,000 रुपए तक का एडिशनल कॉस्ट आ सकता है। इन कॉस्ट की कैलकुलेशन एक एस्टीमेट है और लोकेशन और टाइम के आधार पर वेरी हो सकती है।

टोटल कॉस्ट

आप पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों के यूज़ के आधार पर हैवेल्स के 5-किलोवाट सोलर सिस्टम की प्राइस के बारे में जानकारी ले सकते हैं। दिए गए फिगर कॉस्ट का एवरेज एस्टीमेट ऑफर करते हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल की तुलना में मोनोक्रिस्टलाइन पैनल आमतौर पर अपनी हाई एफिशिएंसी के कारण ज्यादा एक्सपेंसिव होते हैं। हालाँकि, भविष्य में ये कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं।

  • 5KVA/48V सोलर इंवर्टर – ₹75,000
  • 4 100Ah सोलर बैटरी – ₹40,000
  • 5kW पॉली सोलर पैनल – ₹1,50,000
  • एडिशनल एक्सपेंस – ₹25,000
  • टोटल कॉस्ट – ₹2,90,000

  • 5KVA/48V सोलर इंवर्टर – ₹75,000
  • 4 150Ah सोलर बैटरी – ₹60,000
  • 5kW मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल – ₹1,75,000
  • एडिशनल एक्सपेंस – ₹25,000
  • टोटल कॉस्ट – ₹3,35,000

यह भी देखिए: हैवेल्स 8kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है? पूरी डिटेल्स जानिए

6 thoughts on “हैवेल्स 5kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है? जानिए”

    • We want Havells On grid Roof top solar power system With the fallowing arrangements:–
      1- हैवेल्स 4kW मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल – 1,75,000 रुपए
      2-हैवेल्स सोलर सिस्टम में 5KW/48V MPPT टेक्नोलॉजी वाले सोलर इन्वर्टर
      Please let me know the total cost including other necessary items like ACDB , DCDB, earthing , LA, Minimum height of panel 8 ft.
      I have EB power connection of 3 Phase 5 KW, hence Net meter will be 3 phase 5 kw only.
      Also let me know the total subsidy , & final cost yo me, Also let me know the on site warranty of all items,
      R K Gupta
      Unitycity, Kanchana bihari marg
      Bahadurpur
      Lucknow
      Pin Code-226022
      Lucknow UP
      Mob-7428710447
      Whatsapp.no- 9410530716

      Reply

Leave a comment