PM ने लॉन्च की नई सोलर रूफटॉप योजना, जानिए कैसे करें अप्लाई और कितनी मिलेगी सब्सिडी

नई सोलर रूफटॉप योजना

भारत सरकार ने छतों पर सोलर पैनलों की इंस्टालेशन के माध्यम से रिन्यूएबल एनर्जी के यूज़ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नई सोलर रूफटॉप योजना शुरू की है। इस योजना के अंडर घरों, इंस्टीटूशन और कमर्शियल बिल्डिंग की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाते हैं जो न केवल इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करते हैं बल्कि एनवायरनमेंट-फ्रेंडली तरीके से काम करते हैं जिससे पॉलुशन न हो। इस आर्टिकल में हम आपको इसी सोलर स्कीम के बारे में बताएँगे जिससे आप भी इस योजना का लाभ उठा सकें और क्लीन रिन्यूएबल एनर्जी का फायदा उठा सकें नई सरकारी सब्सिडी के ज़रिए।

इस योजना के तहत सरकार छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए कई तरह की सब्सिडी और फिनांशियल असिस्टेंस ऑफर कर रही है। यह सब्सिडी भारत के कई राज्यों और एरिया के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इस योजना का एक सबसे इम्पोर्टेन्ट बेनिफिट है यह न केवल बिजली की कॉस्ट को कम करता है बल्कि एक्सेस बिजली को ग्रिड में वापस बेचने का ऑप्शन भी ऑफर करता है, जिसे नेट मीटरिंग के रूप में जाना जाता है।

योजना के बारे में जानिए

प्रधानमंत्री ने लॉन्च की नई सोलर रूफटॉप योजना, जानिए कैसे करें अप्लाई और कितनी मिलेगी सब्सिडी
Source: Waaree

इस नई सोलर योजना में सरकार देश में रहने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी अमाउंट ऑफर कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार का टारगेट रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देना है।

सोलर रूफटॉप योजना के शुरू होने से न केवल आपको अपने घरों पर सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी मिलेगी, बल्कि बिजली बिल पर भी छूट मिलेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक सोलर पैनल सूर्य से प्राप्त एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करता है जिससे आप आसानी से अपनी इलेक्ट्रॉनिक बिजली की कंसम्पशन बचा सकते हैं।

कितनी मिलेगी सब्सिडी इस नई सोलर योजना में?

प्रधानमंत्री ने लॉन्च की नई सोलर रूफटॉप योजना, जानिए कैसे करें अप्लाई और कितनी मिलेगी सब्सिडी
Source: GoGreen Solar

पीएम रूफटॉप सोलर सब्सिडी योजना के अंडर अगर आप अपने घर की छत पर 3 किलोवाट तक की कैपेसिटी वाले सोलर पैनल लगवाते हैं तो सरकार आपको ₹78,000 तक की सब्सिडी ऑफर करेगी। अगर आप इस सब्सिडी का बेनिफिट उठाना चाहते हैं तो आपके पास मिनिमम 1 किलोवाट का सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए कम से कम 10 स्क्वायर मीटर की छत होनी चाहिए।

इस नई सोलर रूफटॉप योजना के बेनिफिट जानिए

  • सोलर रूफटॉप योजना के जरिए सरकार हर नागरिक को सब्सिडी का बेनिफिट दे रही है.
  • इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी अमाउंट के साथ-साथ बिजली बिल में भी सेविंग होगी।
  • सरकार ने योजना के अंडर नागरिकों को बेनिफिट ऑफर करने के लिए एलोकेटेड बजट में इंक्रीमेंट किया है।
  • इस सोलर रूफटॉप योजना के शुरू होने से आपको लगभग 19 से 20 साल तक सोलर बिजली का बेनिफिट मिलेगा।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

प्रधानमंत्री ने लॉन्च की नई सोलर रूफटॉप योजना, जानिए कैसे करें अप्लाई और कितनी मिलेगी सब्सिडी
Source: PV Magazine

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया:

  1. एप्लिकेंट भारत का नागरिक और देश का रेजिडेंट होना चाहिए।
  2. सोलर पैनलों में इन्सटाल्ड सोलर सेल और मॉड्यूल भारत में बना होना चाहिए।
  3. देश के सभी नागरिक इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं।

एप्लीकेशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:

  1. एप्लिकेंट का आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक
  3. बिजली बिल
  4. फ़ोन नंबर
  5. वोटर आईडी
  6. परमानेंट एड्रेस प्रूफ
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. पैन कार्ड
  9. घर की छत की फोटो
  10. इनकम प्रूफ

ऐसे करें अप्लाई

रूफटॉप सोलर योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें:

अगर आप सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का बेनिफिट उठाना चाहते हैं, तो सभी एलिजिबल लोगों को योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। ऐसे करिए इस योजना के लिए अप्लाई।

  1. सोलर रूफटॉप योजना की ओफ़फिशिअल वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर “Register Here” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. फिर, अपना राज्य, कंपनी और अकाउंट नंबर दर्ज करें और “Next” पर क्लिक करें।
  4. रजिस्ट्रेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, OTP और ईमेल भरें और “Submit” पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद, अपने अकाउंट को एक्टिव करने के लिए, पोर्टल पर “Log In Here” ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना रेजिस्टर्ड कंस्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  6. ओटीपी दर्ज करें और “Log In” पर क्लिक करें।
  7. लॉग इन करने के बाद आपको एक नए पेज पर डिरेक्टेड किया जाएगा जहां आपको “Proceed” ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  8. जैसे ही आप “Proceed” पर क्लिक करेंगे उसके एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  9. फॉर्म में सभी आवश्यक डिटेल भरें, और “Save & Next” पर क्लिक करें।
  10. फिर आप ‘Choose File’ ऑप्शन पर जाएं और इलेक्ट्रिसिटी बिल अपलोड करें और “Final Submission” पर क्लिक करें।
  11. इस प्रकार आप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी देखिए: सोलर पैनल क्या होते हैं और कैसे काम करते हैं? जानिए इनके फीचर और पूरी डिटेल

3 thoughts on “PM ने लॉन्च की नई सोलर रूफटॉप योजना, जानिए कैसे करें अप्लाई और कितनी मिलेगी सब्सिडी”

    • I am interested for 3 kw solar power grid connected net metering at my roof include following:
      1) monocristilene solar cells (aapprox 500 wp ) module , s s structure for solar plates , 2 feet gape each row, structure height 6 and half feet and 9and half feet south and north end respectively , inveterate DC to ac, DC dB, j box, ac dB, solar Gen meter, ac 3 phase import export meter,ac DC 4 sq mm cables, 3 earthing system, L As and complete installation.

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment