अपने घर के Rooftop Solar System पर कैसे पाएं सब्सिडी? जानिए पूरी डिटेल्स

भारत सरकार दे रही है सोलर पैनल इंस्टॉलेशन पर सब्सिडी

आज के समय में जहां हमारा देश एनर्जी के क्राइसिस से गुज़र रहा है, वहां ग्रीन एनर्जी एक अच्छा ऑप्शन होगा देश के बेहतर फ्यूचर के लिए। बिजली की बढ़ती डिमांड और लिमिटेड रिसोर्स के बीच में सोलर एनर्जी एक बढ़िया, सस्टेनेबल और ईको-फ्रेंडली तरीका है डिमांड को पूरा करने के लिए। इसे बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने सोलर पैनल इंस्टालेशन पर सब्सिडी योजना शुरू की है जो लोगों को अपने घरों पर सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए बढ़ावा देती है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सोलर पैनल के बारे में, इन्हे इंस्टॉल करने में कितना खर्चा आता है और सरकार इनपर कितनी सब्सिडी दे रही है और इसका पूरी अप्प्लाइंग प्रोसेस।

जानिए सोलर पैनल के बारे में

अपने घर के रूफटॉप सोलर सिस्टम पर कैसे पाएं सब्सिडी? जानिए पूरी डिटेल्स
Source: LA Times

सोलर पैनल वो डिवाइस हैं जो सनलाइट को सीधे इलेक्ट्रिसिटी में कन्वर्ट करता हैं। इस प्रोसेस को फोटोवोल्टिक प्रोसेस कहते हैं। ये सोलर पैनल आपके घर के रूफटॉप पर इंस्टॉल किए जा सकते हैं और आपको क्लीन और ग्रीन एनर्जी ऑफर करते हैं।

क्या होगी कीमत सोलर पैनल इंस्टालेशन की?

अगर आप अपने घर पर सोलर पैनल इंस्टॉल करने हैं तो उसकी कॉस्ट कई फैक्टर पर निर्भर करती है। जैसे सोलर पैनल की कैपेसिटी, आपके घर की छत का साइज और इक्विपमेंट की क्वालिटी। रेजिडेंशियल सोलर पैनल सिस्टम इंस्टॉल करने की लागत लगभग 1 लाख तक आ सकती है। पर सरकारी सब्सिडी के माध्यम से इस कॉस्ट को काफी कम किया जा सकता है।

सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में जानिए

भारत में सोलर एनर्जी के यूज़ को बढ़ावा देने के लिए, मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी ने सोलर रूफटॉप के लिए PM सूर्य घर योजना शुरू की है। इस योजना के अंडर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगा सकते हैं। इसके लिए आपको DISCOM (बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी) के साथ रेजिस्टर्ड वेंडर में से एक से कांटेक्ट करना होगा। उसके बाद आप सरकारी सब्सिडी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं और सोलर एनर्जी का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप अपने घर में 3kW तक का सोलर रूफटॉप पैनल लगवाते हैं तो सरकार आपको 40% तक की सब्सिडी देगी। वहीँ अगर आप 3 से 10kW तक के पैनल लगाते हैं तो आपको 20% की सरकारी सब्सिडी मिलेगी।

कैसे मिलेगी रूफटॉप सोलर पर सब्सिडी?

50w-solar-panel
Source: The Old House

सोलर पैनल सब्सिडी पाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना ज़रूरी है। सोलर पैनल सब्सिडी का बेनिफिट उठाने के लिए आपको सबसे पहले सरकार के सोलर रूफटॉप पोर्टल – मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (pmsuryagarh.gov.in) पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करें और Submit Application बटन पर क्लिक करें। फॉर्मेट में आवश्यक जानकारी भरें और एप्लीकेशन सबमिट करें।

फिर आपकी एप्लीकेशन टेक्निकल फेसबिलिटी अप्रूवल (TFR) के लिए डिस्कॉम (इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी) को भेजा जाएगा। अगर सभी डिटेल्स सही हुई, तो एप्लीकेशन अप्प्रोव कर दी जाएगी, वर्ण इसे रिजेक्ट कर दिया जा सकता है या करेक्शन के लिए वापस भेजा जा सकता है।

TFR के अप्रूवल पर आपको आपके एरिया या स्टेट में अवेलबल सभी सोलर वेंडर की एक लिस्ट प्रोवाइड की जाएगी। आपको इन पंजीकृत विक्रेताओं के साथ दरों और स्थापना प्रक्रिया पर बातचीत करनी होगी और सौर पैनल स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करनी होगी। पंजीकृत विक्रेताओं की सूची आपके खाते में ‘मेरे क्षेत्र में विक्रेता’ टैब में प्रदर्शित की जाएगी।

सोलर प्लांट इंस्टॉल करने के बाद आपको पोर्टल पर इंस्टालेशन डिटेल्स सबमिट करनी होगी और सौर पैनलों के साथ एप्लिकेंट की एक फोटो अपलोड करनी होगी। ये डिटेल प्लांट इंस्पेक्शन और नेट मीटरिंग के लिए ज़रूरी हैं। DISCOM ऑफिशल्स MNRE द्वारा सेट टेक्निकल स्टैंडर्ड के अनुसार प्लांट का निइंस्पेक्शनरीक्षण करेंगे। सफल इंस्पेक्शन पर, डिस्कॉम द्वारा नेट मीटरिंग इंस्टॉल कर दी जाएगी।

DISCOM ऑफिशल्स अधिकारी पोर्टल पर एस्टेबिलिशमेंट डिटेल्स को अप्प्रोव करेंगे और एक ऑनलाइन ऑपरेशनल सर्टिफिकेट जारी करेंगे। यह सर्टिफिकेट एप्लिकेंट के अकाउंट में रिफ्लेक्ट होगा। एक बार ऑपरेशनल सर्टिफिकेट तैयार हो जाने के बाद, एप्लिकेंट को बैंक डिटेल्स के साथ केंसलल्ड किए गए बैंक चेक या पासबुक की फोटोकॉपी ऑफर करके ऑनलाइन सब्सिडी/CFA (सेंट्रल फाइनेंसियल असिस्टेंस) को क्लेम करना होगा। इसके बाद, ल्सियम सबमिशन करने के 30 दिनों के अंदर सेंट्रल गवर्नमेंट से सब्सिडी/CFA सीधे एप्लिकेंट के बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाएगी।

यह भी देखिए: अब बिना बैटरी के चलेगा आपका सोलर सिस्टम, जानिए पूरी डिटेल और कीमत

1 thought on “अपने घर के Rooftop Solar System पर कैसे पाएं सब्सिडी? जानिए पूरी डिटेल्स”

Leave a comment