55% के Q1 रिजल्ट के साथ इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ने शेयर बाजार में मचाई धूम
इनॉक्स विंड की सब्सिडियरी कंपनी इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड का शेयर ₹167/ शेयर पर ट्रेड कर रहा था लेकिन 8 अगस्त को शेयर में काफी ग्रोथ हुई है और अब यह ₹174.90 और 9 अगस्त को ₹178.75 पर पहुंच गया था। यह दर्शाता है कि शेयर में केवल तीन दिनों के अंदर 10% से ज्यादा की ग्रोथ हुई है।
वीकली क्लोजिंग के दिन शेयर में काफी गिरावट देखी गई है। यह ₹175.15 पर ओपन हुआ लेकिन ₹168.90 पर क्लोज हुआ जो इसके स्टार्टिंग प्राइस से लगभग 3% कम है। इस डिक्लाइन के बावजूद कंपनी ने बाजार क्लोज होने के बाद अपने जून क्वार्टर के रिजल्ट जारी किए हैं जिसमें स्ट्रांग परफॉरमेंस दिखा है। इससे एक्सपेक्टेशन बढ़ गई हैं कि सोमवार को वीकली ओपनिंग में शेयर में सर्ज देखने को मिल सकता है।
इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के बारे में जानें
इनॉक्स ग्रीन एनर्जी एक भारतीय कंपनी है जो विंड एनर्जी ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विसेज प्रोवाइड करती है। कंपनी WTG (विंड टर्बाइन जेनरेटर) ऑपरेशन सर्विसेज, DISCOM (डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों) के साथ कोर्डिनेशन, मैनेजमेंट सिस्टम, प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस और रिएक्टिव मेंटेनेंस सर्विसेज भी प्रोवाइड करती है।
आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड का मार्केट कैप ₹5,095.24 करोड़ है और इसके शेयर का कर्रेंट प्राइस ₹168.94 है। शेयर का 52-वीक का हाईएस्ट प्राइस ₹188 है और इसका 52-वीक का लोवेस्ट प्राइस ₹60.40 है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 132.45% का रिटर्न, पिछले छह महीनों में 40.52% का रिटर्न और पिछले तीन महीनों में 42.03% का रिटर्न दिया है।
जून क्वार्टर के रिजल्ट
9 अगस्त को वीकली मार्केट क्लोज होने के बाद आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी ने अपने जून क्वार्टर के रिजल्ट जारी किए हैं। कंपनी ने नेट प्रॉफिट में 55% की ग्रोथ रिपोर्ट की है, जो पिछले फाइनेंसियल इयर के इसी क्वार्टर में ₹2.67 करोड़ से बढ़कर ₹4.14 करोड़ हो गया है। क्वार्टर के लिए कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के इसी क्वार्टर में ₹58.31 करोड़ से घटकर ₹54.72 करोड़ हो गया है।
यह फाइनेंसियल परफॉरमेंस आने वाले ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक की मूवमेंट को एफेक्ट कर सकता है। इन्वेस्टर यह देखने के लिए क्लोसेली वाचिंग कर रहे हैं कि क्या पॉजिटिव इनकम रिपोर्ट हाल के डिक्लाइन के बावजूद स्टॉक को ऊपर ले जा सकती है।
यह भी देखिए: पिछले एक साल में इस Green Energy कंपनी के शेयर ने दिया काफी बढ़िया रिटर्न, क्या आगे भी मिलेगा मुनाफा?
1 thought on “Inox Green Energy कंपनी ने अपने इन्वेस्टरों को दिया बढ़िया मुनाफा, क्या आपको भी इन्वेस्ट करने पर मिलेगा फायदा?”