INOX Wind के शेयर परफॉरमेंस के बारे में जानें
भारत में विंड एनर्जी सेक्टर में काफी तेज़ी से डेवेलपमेंट हो रहा है जिसमे नए विंड एनर्जी प्रोजेक्ट का डेवेलपमेंट और नई विंड टरबाइन का ऑपरेशन भी शामिल है। इसमें शामिल कंपनियों के साथ-साथ विंड टर्बाइनों के मैन्युफैक्चरर ने भी काफी बिज़नेस को बढ़ाया है।
इन कंपनियों में INOX Wind काफी बड़े नामों में से एक है जो आज भारत की लीडिंग कंपनियों में से एक है। यह कंपनी अपनी रेलिएबिलिटी और क्वालिटी काम के लिए जानी जाती है। विंड एनर्जी और उससे जुड़े प्रोजेक्ट में अपनी एक्सपेर्टीज़ के कारन इनॉक्स विंड के स्टॉक में भी काफी इंक्रीमेंट हुआ है।
इनॉक्स विंड के बारे में जानें
INOX Wind भारत में विंड एनर्जी सोल्यूशन प्रोवाइड करने के लिए लीडिंग कंपनियों में से एक है। कंपनी विंड टरबाइन जनरेटर के मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स में बिज़नेस करती है। इसके अलावा कंपनी विंड फार्म डेवेलपमेंट के लिए मैन्युफैक्चरिंग, प्रोक्यूर्मेंट और कमीशनिंग सर्विसेज के साथ-साथ ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विसेज भी प्रोवाइड करती है। कंपनी गुजरात, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ऑपरेट करती है जिसकी कंबाइंड मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी लगभग 1,600 मेगावाट है।
आज के समय कंपनी का मार्केट कैप ₹27,894 करोड़ है और इसका कर्रेंट शेयर प्राइस ₹213.65 है। शेयर का 52 वीक का हाईएस्ट ₹236.95 है और 52 वीक का लोवेस्ट ₹46.50 है। रिटर्न की बात करेंगे तो कंपनी ने 5 साल में 1,934.76 का रिटर्न, 1 साल में 330.66% का रिटर्न, 6 महीने में 44.61% का रिटर्न, 1 महीने में 28.33% का रिटर्न और 1 दिन में 22.79% का रिटर्न दिया है।
इनॉक्स विंड के शेयर प्राइस में आया सर्ज
12 अगस्त को वीकली ओपनिंग के दौरान INOX Wind का शेयर 20% की ग्रोथ के साथ क्लोज हुआ। पिछले वीकली क्लोजिंग के दौरान शै ₹174.23 पर क्लोज हुआ और ₹184.94 पर ओपन हुआ और 5.77% की ग्रोथ को दर्शाता है। इनिशियल डिक्लाइन के बावजूद ₹179.41 पर पहुंचने के बाद शेयर जल्दी ही स्टेबल हो गया और ₹186.79 पर पहुंच गया और ₹209.07 पर क्लोज हुआ। यह सर्ज इसके पिछले क्लोजिंग प्राइस से 20% की ग्रोथ को दर्शाता है। पिछले पाँच दिनों में ही शेयर में 17% से ज्यादा की ग्रोथ देखी गई है।
सर्ज का क्या कारण है जानें
INOX Wind के शेयर की कीमत में सर्ज को FY2025 के पहले क्वार्टर में कंपनी के स्ट्रांग परफॉरमेंस के लिए रेस्पोंसिबल किया जाता है। कंपनी ने पिछले क्वार्टर में ₹563.07 करोड़ से बढ़कर ₹650.52 करोड़ तक रेवेनुए ग्रोथ रिपोर्ट किया था जो 15.53% के क्वाटर्ली ग्रोथ को दर्शाता है। YoY की ग्रोथ देखि जाए तो पिछले साल के इसी क्वार्टर में कंपनी ने ₹352.28 करोड़ के रेवेनुए से काफी ग्रोथ करी है।
इसी तरह INOX Wind के नेट प्रॉफिट में भी पहले क्वार्टर में ग्रोथ देखी गई जो पिछले क्वार्टर के ₹46.55 करोड़ से बढ़कर ₹51.82 करोड़ हो गया। यह 11.32% की क्वाटर्ली ग्रोथ को दर्शाता है। यह नोटेबल है क्योंकि कंपनी ने पिछले फाइनेंसियल इयर के इसी क्वार्टर में ₹63.92 करोड़ का नेट लॉस रिपोर्ट किया था।
यह भी देखिए: Top 4 Green Energy कंपनी के स्टॉक जो आपको आने वाले समय में दे सकते हैं मुनाफा
Inox good buy? hold for 5 years!