अब ₹78,000 की सब्सिडी के साथ लगाएं 4kW का सोलर सिस्टम
भारत सरकार कई योजनाओं के माध्यम से पूरे देश में सोलर एनर्जी को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रही है। इन्हीं में से एक पहल है पीएम सूर्य घर योजना जिसके तहत सरकार 4kW सोलर सिस्टम लगाने के लिए ₹78,000 की सब्सिडी दे रही है।
यह पहल न केवल सोलर एनर्जी के उपयोग को प्रोत्साहित करती है बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सोलर सिस्टम खरीदने में भी मदद करती है। इसके अलावा यह परिवारों को उनके भारी बिजली बिलों को कम करने में भी मदद करती है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप भी अपने घर पर एक 4kW का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं ₹78,000 की सब्सिडी के साथ।
4kW सोलर सिस्टम के लिए सब्सिडी
सोलर प्रोडक्ट्स की हाई कॉस्ट के कारण कई लोग सोलर सिस्टम नहीं लगा पाते हैं। सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार सोलर सिस्टम लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है। अगर आप अपने घर में 4kW सोलर सिस्टम लगाते हैं तो आपको ₹78,000 की सब्सिडी मिलेगी।
4kW सोलर सिस्टम लगाने के लाभ
सरकार द्वारा एप्रूव्ड वेंडर को चुनकर सोलर सिस्टम की कॉस्ट को काफी कम किया जा सकता है। उदाहरण के लिए 4kW सोलर सिस्टम लगाने की एप्रूव्ड प्रोजेक्ट कॉस्ट ₹185,000 है। ₹78,000 की सब्सिडी के साथ एस्टिमेटेड कीमत सिर्फ ₹107,000 रह जाती है जो कंस्यूमर को देनी पड़ती है। इस प्रकार 4kW सोलर सिस्टम की कॉस्ट आपको केवल ₹107,000 होगी। यह सिस्टम प्रतिदिन लगभग 17.28 kWh बिजली जनरेट कर सकता है।
सोलर सिस्टम कैसे लगाएं
सोलर सिस्टम लगाने के लिए सबसे पहले आप pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या सब्सिडी लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य DISCOM के साथ रेजिस्टर्ड किसी लोकन वेंडर से संपर्क कर सकते हैं। इससे आप आसानी से पीएम सूर्य घर योजना के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
इस योजना के तहत आपको 4kW सोलर सिस्टम के लिए ₹78,000 तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस सिस्टम की टोटल एस्टिमेटेड कॉस्ट लगभग ₹185,000 तक होती है जो सब्सिडी के बाद सिर्फ ₹107,000 रह जाती है। 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम हर दिन 17.28 kWh की पावर प्रोड्यूस करता है जो आपके घर के लिए काफी होगी।
यह भी देखिए: अब अपने सोलर सिस्टम पर पाएं डबल सब्सिडी, जानिए कैसे करना होगा अप्लाई
1 thought on “अब आपको भी 4kW Solar Panel लगवाने पर मिल सकती है ₹78,000 रुपए तक की सब्सिडी”