केवल ₹17,000 रुपए देकर अपने घर लगवाएं Solar, जानिए क्या है पूरा प्लान

अब लगवाएं माइक्रोटेक का सोलर सिस्टम सिर्फ ₹17,000 में

आज की दुनिया में, हर घर में पंखे, कूलर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंस जैसे कई इक्विपमें का उपयोग होता है। इन उपकरणों के उपयोग से बिजली की खपत भी बढ़ जाती है जिसका समाधान सोलर पैनल में पाया जा सकता है। सोलर पैनलों की पावर का उपयोग करके आप अपने घर के लिए क्लीन और कॉस्ट-अफ्फेक्टिव बिजली प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे माइक्रोटेक के सोलर सिस्टम के बारे में।

रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स का उपयोग करके न केवल पर्यावरण को लाभ होता है बल्कि माइक्रोटेक जैसी कंपनियां सोलर पैनलों और सिस्टम को ज्यादा एक्सेसिबल और प्रेवेलेंट भी बना रही हैं। बाज़ार में ऐसे कई प्रोडक्ट उपलब्ध हैं जो आपके बजट के आधार पर आपके घर के लिए सूटेब हो सकते हैं। भले ही आपकी मंथली इनकम लगभग ₹17,000 हो, आप भी सोलर पैनल इंस्टॉल करने पर विचार कर सकते हैं।

सिर्फ ₹17,000 में लगवाएं सोलर पैनल

अब लगवाएं माइक्रोटेक का सोलर सिस्टम सिर्फ ₹17,000 में, पूरी जानकारी लीजिए
Source: Magicbricks

आजकल घर में सोलर पैनल लगाना आसान और सस्ता हो गया है। माइक्रोटेक जैसी कंपनियों ने सिर्फ ₹17,000 में सत्सा और सबसे शानदार सोलर सिस्टम ऑफर करती हैं। अगर आपके पास पहले से ही पुराना इन्वर्टर और बैटरी है तो आप बिना किसी एडिशनल एक्सपेंस के अपने घर में सोलर पैनल लगा सकते हैं। सोलर पैनल को इन्वर्टर और बैटरी से कनेक्ट करने के लिए आपको केवल एक सोलर चार्ज कंट्रोलर की नीड होती है।

ये सोलर चार्ज कंट्रोलर बाजार में लगभग ₹2,000 से ₹2,500 तक उपलब्ध हैं। इसकी मदद से आप एक या दो बैटरी पर 750 वॉट तक का सोलर पैनल लगा सकते हैं जिसकी कीमत सिर्फ ₹17,000 है। इस अफोर्डेबल सोलर सिस्टम से आप अपने घर के बिजली बिल को कम कर सकते हैं और बिना पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए आप अपनी बिजली की नीड को पूरा कर सकते हैं।

जानिए माइक्रोटेक सोलर पैनल की कीमत

माइक्रोटेक कंपनी बेहतरीन सोलर पैनल ऑफर करती है जो आपके घर को अफोर्डेबल और रिलाएबल एनर्जी ऑफर करते हैं। इस कंपनी में आपको कई तरह के सोलर पैनल मिलेंगे। इसमें सबसे अफोर्डेबल पॉलीक्रिस्टलाइन लाइन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड सोलर पैनल हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से सोलर पैनल चुन सकते हैं। अगर आप एक बैटरी के लिए सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं तो आप दो 165 वॉट के सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं जिन्हें आप समानांतर में कनेक्ट कर सकते हैं।

इन पैनलों की कीमत लगभग ₹6,000 प्रति पैनल है इसलिए दो सोलर पैनलों की कीमत आपको लगभग ₹12,000 होगी। अगर आप दो बैटरियों के लिए सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं तो आप दो 250 वॉट के सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं। इन पैनल की कीमत लगभग ₹15,000 है। अगर आपका बजट इजाजत देता है तो आप 250 वॉट के सोलर पैनल का भी यूज़ कर सकते हैं।

सबसे सस्ता सोलर सिस्टम

Solar Words
Solar Words

आजकल, बिजली के बिल को कम करने का एक सस्ता और प्रभावी तरीका सोलर पैनलों और सोलर चार्ज कंट्रोलर का उपयोग करना है। इसके लिए आपको सेकेंडरी और वायर की जरूरत पड़ेगी जिसकी कीमत लगभग ₹3,000 है। इन सोलर पैनलों को एक बैटरी पर इंस्टॉल करने की पूरी व्यवस्था लगभग ₹17,000 तक आती है। भविष्य में आप इसका और भी एक्सपैंड भी कर सकते हैं। अगर आप इसे डबल बैटरी पर स्थापित करना चाहते हैं तो पूरा सिस्टम ₹20,000 का आता है लेकिन सोलर पैनलों की कैपेसिट भी बढ़ जाती है जो 500 वाट तक पहुंच जाती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आपका बजट ₹20,000 तक नहीं है और आप दो बैटरी वाला सोलर इन्वर्टर लगवाने पर विचार कर रहे हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप अभी सिर्फ एक सोलर पैनल से शुरुआत कर सकते हैं और जब आपकी आय बढ़ जाए तो आप बाद में दूसरा सोलर पैनल खरीद सकते हैं।

यह भी देखिए: सोलर चार्ज कंट्रोलर क्या होता है? जानिए ये कैसे करते हैं काम

2 thoughts on “केवल ₹17,000 रुपए देकर अपने घर लगवाएं Solar, जानिए क्या है पूरा प्लान”

Leave a comment