सोलर एनर्जी का उपयोग करने वाली 5 ऐसी इंडस्ट्रीज
सोलर एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी का सबसे अच्छा और क्लीन सोर्स है जिसे उपयोग में करके आप काफी बेनिफिट ले सकते हैं। यह तरीका ईको-फ्रेंडली है जिससे पर्यावरण को कोई नुक्सान नहीं पहुँचता है और इससे आप कई सालों तक मुफ्त में बिजली पा सकते हैं। हाल ही में इसके बढ़ते उपयोग से सोलर एनर्जी कई बड़ी इंडस्ट्री का हिस्सा है जिससे इन इंडस्ट्री की एफिशिएंसी भी बढ़ती है और प्रोडक्शन भी ज्यादा होता है और सबसे बड़ी बात, इनसे पर्यावरण को कम से कम नुक्सान पहुँचता है जो इसका सबसे बड़ा फैक्टर है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऐसी कई इंडस्टी के बारे में जहाँ सोलर एनर्जी का उपयोग होता है।
सोलर एनर्जी और सोलर पैनल को समझें
सोलर पैनल सोलर एनर्जी को हार्नेस करना का सबसे सस्टेनेबल और क्लीन सोर्स है जिससे आप मैक्सिमम एफिशिएंसी से अपनी पावर नीड्स को पूरा कर सकते हैं। सोलर पैनल में सोलर PV सेल मोजूद होते हैं जो सनलाइट से प्राप्त सोलर एनर्जी को बिजली में कन्वर्ट करते हैं। इन सेल पर एक सेमीकंडक्टर मटेरियल मौजूद होता है जिसमे सोलर एनर्जी ट्रैप होती है और उससे इलेक्ट्रान का मूवमेंट होता है और बिजली पैदा होती है।
सोलर एनर्जी को हार्नेस करने के लिए सोलर पैनलों की टेक्नोलॉजी भी तेज़ी से बढ़ रही है। सोलर पैनल दो टेक्नोलॉजी में ज्यादा बिकते हैं। पहले हैं पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल जो सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाते हैं। इनकी एफिशिएंसी और अफोर्डेबल कीमत के कारण ये अच्छी परफॉरमेंस डिलीवर करते हैं। दुसरे आते हैं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल जो शानदार परफॉरमेंस डिलीवर करते हैं हाई एफिशिएंसी के साथ और कम धुप में भी बिजली पैदा करने में सक्षम होते हैं। इनकी कीमत भी ज्यादा होती है और यह कम स्पेस में भी आसानी से इंस्टॉल हो सकते हैं।
अब जानते हैं ऐसी इंडस्ट्री जहाँ सोलर एनर्जी का उपयोग होता है
1. साइंटिफिक रिसर्च
सोलर पैनलों का उपयोग साइंटिफिक रिसर्च में भी किया जाता है उनकी हाई कैपेसिटी और एफिशिएंसी के कारण। कई दशकों से स्पेस में भेजे जाने वाले सैटेलाइट्स में सोलर पैनल ही लगे होते हैं ताकि वे बिना रुके सोलर पैनलों से प्राप्त पावर से ऑपरेट हो सकें लम्बे समय तक।
2. रेजिडेंशियल पावर जेनेरशन
आज के समय में कई लोग अपने घरों में बिजली उत्पन्न करने के लिए सोलर पैनलों का उपयोग करते है। सोलर पैनल के जरिए बिजली पैदा करने से भारी बिजली के बिल से भी राहत मिलती है। और अगर आपके घर में एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगा है तो आपको उसपर सरकारी सब्सिडी तो मिलेगी ही, पर एक्स्ट्रा बिजली से आप पैसे भी कमा पाएंगे। इसी के साथ अगर आपको बैकअप पावर की आवश्यकता होती है तो आप एक ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम भी लगा सकते हैं जिसमे एक सोलर बैटरी का उपयोग किया जाता है।
3. एग्रीकल्चर और डेरी इंडस्ट्री
सोलर पंप, सोलर-पॉवर्ड इक्विपमेंट का उपयोग कृषि क्षेत्र में इरीगेशन और बाकी कई ऐसे कामो में होता है जहाँ बिजली की नीड होती है। सोलर पैनल ऐसे उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाने वाले इक्विपमेंट को अच्छी पावर सप्लाई ऑफर करते हैं। इन इक्विपमेंट से एग्रीकल्चर को बढ़ाने के लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा सकता है जिससे किसान आर्थिक रूप से सशक्त हों। डेयरी इंडस्ट्री में भी सोलर पैनलों से जनरेट की गई पावर का उपयोग होता है बड़ी मशीन को चलाने के लिए जिससे प्रोडक्शन की एफिशिएंसी बढ़ सके बिना एनर्जी पर ज्यादा पैसे खर्च किए
4. कैंड फ़ूड इंडस्ट्री और अन्य इंडस्ट्री
सोलर पैनलों का उपयोग कैंड फ़ूड इंडस्ट्री में पेश्चराइज़शन, स्टरलाइज़ेशन, कुकिंग और ब्लीचिंग जैसे कामों में किया जाता है। सोलर पैनल का उपयोग कई अन्य क्षेत्रों में भी किया जा रहा है। इनका उपयोग व्हीकल में किया जा रहा है जहां इनवर्टर का उपयोग करके बिजली कन्वर्ट की जाती है जिससे AC पावर की नीड वाले प्रोजेक्ट्स में सोलर पैनल इंस्टॉल किए जा सकते हैं।
5. टेक्सटाइल, पेपर इंडस्ट्री और केमिकल मैन्युफैक्चरिंग
टेक्सटाइल इंडस्ट्री में ब्लीचिंग, रंगाई, सुखाने और डीग्रीजिंग जैसे प्रोसेस पावर की नीड होती है जिसके लिए सोलर पैनलों का उपयोग होता है। यह पेपर इंडस्ट्री में बभी बॉयलर फीडवाटर, ब्लीचिंग और द्यिंग जैसे कामो के लिए हीट प्रोवाइड करते हैं। केमिकल इंडस्ट्री में भी सोलर पैनलों का उपयोग हीट प्रोडूस करने, सोप, सिंथेटिक रबर और अन्य प्रोडक्ट के प्रोडक्शन के लिए किया जाता है।
यह भी देखिए: अब अपने घर में लगवाएं सोलर लाइट, जानिए किफायती कीमत
1 thought on “जानिए 5 ऐसी इंडस्ट्री जहाँ सोलर एनर्जी का उपयोग किया जाता है”