Waaree 3kW सोलर सिस्टम
भारत में कई ब्रांड हैं जो सोलर इक्विपमेंट मनुफैक्टर करते हैं और अपनी हाई क्वालिटी और रिलायबिलिटी के लिए पॉपुलर हैं। Waaree Energies Limited इन्ही में से एक बड़ा नाम है जो जाना जाता है अपने सोलर प्रोडक्ट्स के लिए। इस कंपनी के सोलर पैनल पॉपुलर हैं अपनी रिलायबिलिटी और लॉन्ग लाइफ के लाइट। Waaree भारत की सबसे तेज़ी से ग्रो करने वाली कंपनियों में से एक है जिसके प्रोडक्ट न केवल भारत बल्कि दुनिया के बाकी देशों में भी एक्सपोर्ट किए जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे के Waaree के 3kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है और आपको इसके लिए कितनी सब्सिडी मिलेगी।
Waaree 3kW सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनल की कीमत
अगर आपके घर का डेली पावर कोन्सुम्प्शन 15 यूनिट तक है तो एक 3kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम आपके लिए सूटेबल होता। एक 3 किलोवाट कैपेसिटी वाला सोलर सिस्टम हर दिन अच्छी धुप में 15 यूनिट तक की पावर जनरेट कर सकता है। इसके लिए आपको सोलर पैनल और कई एडिशनल सोलर इक्विपमेंट की ज़रुरत होगी जिससे आप अपने सोलर पैनल को कम्पलीट कर सकते हैं और मुफ्त में बिजली का लाभ उठा सकते हैं।
सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपको सोलर पैनल, इन्वर्टर और एडिशनल कॉम्पोनेन्ट की नीड होगी। इसके लिए आपको कहीं और जाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि Waaree ये सोलर इक्विपमेंट खुद बनाता है। आप अपने सोलर पैनल के लिए पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन या बाइफेसियल टेक्नोलॉजी वाले पैनलों का चुनाव कर सकते हैं जो अलग-अलग कीमत पर अवेलेबल हैं। अगर आप Waaree के 3kW सोलर सिस्टम के लिए पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का उपयोग करते हैं तो इसके लिए आपको कंपनी के 335 वाट के 9 पैनल लगवाने होंगे जिसकी कीमत आपको लगभग ₹95,000 तक पड़ेगी। वारी अपने सोलर पैनलों पर 25 साल की परफॉरमेंस वारंटी ऑफर करता है जिससे आप इन पैनलों को सालों साल चला सकते हैं।
Waaree MPPT 3.5 kVA सोलर PCU इन्वर्टर की कीमत
एक सोलर सिस्टम में सोलर पैनल DC पावर का आउटपुट देते हैं, उसे AC में कन्वर्ट करने के लिए सोलर इन्वर्टर का उपयोग लिया जाता है जिससे आप फिर अपने घर के सभी एप्लायंस को चला सकेंगे। वारी अपना खुद का सोलर इन्वर्टर भी बनाता है और 3 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए आप कंपनी का 3.5KVA MPPT सोलर PCU ले सकते हैं जो आसानी से आपके सिस्टम का लोन हैंडल कर सकेगा। Waaree अपने इस सोलर इन्वर्टर पर 2 साल की वारंटी ऑफर करता है और इसकी कीमत आपको 3.5KVA तक पड़ सकती है मार्केट में।
सोलर बैटरी की कीमत
अगर आपको एडिशनल पावर बैकअप की नीड है तो आप अपने सोलर सिस्टम में एक सोलर बैटरी का उपयोग कर सकते हैं। इससे आप बिना बिजली के भी अपने घर का लोड आसानी से हैंडल कर सकते हैं।
- वारी की 200Ah सोलर ट्यूबलर बैटरी की कीमत – ₹16,500 है।
- वारी की 40 Ah सोलर ट्यूबलर बैटरी की कीमत – ₹11,900 है जिसे इन्वर्टर के साथ इस्तेमाल कर सकते है।
Waaree 3kW सोलर सिस्टम की कीमत
Waaree की 3-किलोवाट कैपेसिटी वाले ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की एवरेज कॉस्ट लगभग ₹1.45 लाख तक हो सकती है। वहीँ कंपनी के 3 किलोवाट कैपेसिटी वाले ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने की एवरेज कॉस्ट लगभग ₹1.80 लाख तक हो सकती है।
यह भी देखिए: जानिए 5 ऐसी इंडस्ट्री जहाँ सोलर एनर्जी का उपयोग किया जाता है
1 thought on “अभी इंस्टॉल करें Waaree 3kW सोलर सिस्टम किफायती कीमतों पर और लाभ उठाएं सब्सिडी का”