अब आपको Solar Water Heater मिलेंगे इतनी सस्ती कीमतों पर

सोलर वाटर हीटर को इंस्टॉल करने के फायदे जानिए

सर्दियों में सबसे बढ़िया उपाए है एक सोलर वाटर हीटर जो आपकी बिजली की बचत को भी बढ़ाता है। सर्दी के मौसम में सोलर वाटर हीटर एक अच्छा ऑप्शन है गरम पानी करने के लिए जो बिजली के भारी बिलों से भी बचाते हैं और मुफ्त बिजली पर चलने से लम्बे समय तक गरम पानी की समस्या को भी दूर करते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे क्यों आपको एक सोलर वाटर हीटर लगाना चाहिए।

सोलर वॉटर हीटर के लाभ को जानिए

1. एनर्जी सेविंग

सोलर वाटर हीटर के ये फायदे जान लेंगे तो आज ही इंस्टॉल करेंगे इन्हें
Source: Forbes

सोलर वाटर हीटर सोलर एनर्जी का उपयोग करके गरम पानी प्रोवाइड करते हैं जिससे बिजली का बिल काफी कम होता है। यह सोलर वाटर हीटर रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स पर काम करते हैं जिससे बिना पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए काम करते हैं और सोलर एनर्जी का उपयोग करके काम करते हैं।

2. पावर कट के दौरान परफॉरमेंस

इलेक्ट्रिक गीजर, सोलर वाटर हीटर बढ़िया गरम पानी प्रोवाइड करते हैं जिससे पावर कट के दौरान भी ये काम करने में सक्षम होते हैं। इससे बिना बिजली की सप्लाई की चिंता किए आप इन्हें ऑपरेट कर सकते हैं और सर्दियों में गरम पानी का लाभ उठा सकते हैं।

3. लंबे समय तक चलने वाली हीट

सोलर वाटर हीटर के ये फायदे जान लेंगे तो आज ही इंस्टॉल करेंगे इन्हें
Source: Ensia

सोलर वॉटर हीटर में बड़ा स्टोरेज टैंक होता है जिसके कारण वे ज्यादा पानी स्टोर कर सकते हैं। इनमे मोती इंसुलेशन की लेयर होती है जिससे ये लम्बे समय तक गरम पानी को गरम बनाए रखने में सक्षम होते हैं। एक बार अच्छे से पानी को गरम करके इन सोलर वाटर हीटर के टैंक में 4 से 5 दिनों तक पानी गरम रखा जा सकता है। इससे आप बिना मौसम की चिंता किए आसानी से गरम पानी का लाभ उठा सकते हैं।

4. आसान इंस्टालेशन

सोलर वाटर हेटरों को आसानी से घर की छतों पर इंस्टॉल किया जा सकता है जिससे यह एक बढ़िया इक्विपमेंट हो जाते हैं सर्दियों के दिनों के लिए। ये आसानी से सेटअप किए जा सकते हैं और लम्बा लाइफस्पेन ऑफर करते हैं। एक बार इंस्टॉल होने पर यह सोलर वाटर हीटर 15 से 20 सालों तक काम कर सकते हैं अगर आपकी जगह पर पानी की क्वालिटी बढ़िया है तो।

जानिए सोलर वाटर हीटर इंस्टॉल करने के फायदे इलेक्ट्रिक गीजर की तुलना में

Solar-heater
Source: DOE

सोलर वाटर हीटर सोलर पैनलों से जनरेट की गयी बिजली पर काम करते हैं जिसके कारण यह ट्रेडिशनल बिजली का उपयोग किए बिना काम कर सकते हैं। ये सोलर हीटर बिना बिजली के भी काम करने में सक्षम हैं एक रिलाएबल सोर्स बनाता है खासकर सर्दियों के दिनों में। सोलर एनर्जी से चलने वाले यह वाटर हीटर पर्यावरण को भी कोई नुक्सान नहीं पहुंचाते हैं जिससे कार्बन फुटप्रिंट भी नहीं जनरेट होता है।

यह भी देखिए: पतंजलि के सोलर पैनल किस कीमत पर मिलते हैं, पूरी डिटेल्स जानिए

1 thought on “अब आपको Solar Water Heater मिलेंगे इतनी सस्ती कीमतों पर”

Leave a comment