जानिए 2kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आएगा?

2kw ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम

अगर आपका हर दिन का पावर कंसम्पशन 10 यूनिट तक है और आपके एरिया में पावर कट की समस्या नहीं आती है तो आपके लिए 2 किलोवाट का ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाना सूटेबल होगा। यह सोलर पैनल आपको एक क्लीन और ग्रीन एनर्जी का सोर्स प्रोवाइड करते हैं जिससे आप बिना कन्वेंशनल मेथड के ब्रिजली यूज़ किए बिना एक रिन्यूएबल सोर्स से अपनी पावर नीड्स को पूरा कर सकें।

एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम से जनरेट की गई एक्स्ट्रा बिजली को ग्रिड में वापस भेज कर पैसे भी कमा सकते हैं जिससे आपको आपके सोलर सिस्टम का एडिशनल बेनिफिट भी मिलेगा। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 2 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के बारे में और इसे इंस्टॉल करने में कितना खर्चा आता है इसकी पूरी जानकारी आपको प्रदान करेंगे।

2 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनल की कीमत

एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ आप अपना इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन शेयर करते हैं। एक सोलर सिस्टम में सोलर पैनलों के अलावा भी कई ज़रूरी कॉम्पोनेन्ट होते हैं जो आपको इंस्टॉल करने पड़ते हैं जिससे आप एक कम्पलीट सोलर सिस्टम बना सकते हैं जिसका बेनिफिट आपको सालों साल होगा। इन एडिशनल कंपोनेंट्स में मॉउंटिंग स्ट्रक्चर, लाइटनिंग अरेस्टर, एअरटिंग और वायरिंग शामिल हैं।अगर 2 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की पूरी कॉस्ट जाननी है तो आपको ये ध्यान रखना पड़ेगा की एक सोलर पैनल की टोटल कॉस्ट उसमे यूज़ किए सोलर पैनलों पर निर्भर करती है।

1. पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

2 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आता है, जानिए
Source: IndiaMart

2 किलोवाट के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 55,000 रुपये तक हो सकती है। इन पैनलों का उपयोग आम तौर पर उनकी कम कॉस्ट के कारण सोलर प्लांट में किया जाता है पर इन सोलर पैनलों की एफिशिएंसी थोड़ी कम होती है।

  • 2 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल – 55,000 रुपये
  • सोलर इन्वर्टर – 15,000 रुपये
  • एडिशनल एक्सपेंस – 15,000 रुपये
  • टोटल कॉस्ट – 85,000 रुपये

2. मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

2 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आता है, जानिए
Source: Inxeption

2 किलोवाट के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कॉस्ट लगभग 65,000 रुपये तक हो सकती है। यह मोनोक्रिस्टलाइन पैनल हाई एफिशिएंसी ऑफर करते हैं और कम धूप की कंडीशन में भी बिजली जनरेट कर सकते हैं जो उन्हें एक रोबस्ट सोलर सिस्टम के कंस्ट्रक्शन के लिए सूटेबल बनाता है।

  • 2 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल – 65,000 रुपये
  • सोलर इन्वर्टर – 20,000 रुपये
  • एडिशनल एक्सपेंस – 15,000 रुपये
  • टोटल कॉस्ट – 1,00,000 रुपये

3. बिफेशियल सोलर पैनल

Waaree-535-watt-bifacial-solar-panel
Source: LT SuFin

2 किलोवाट के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए अगर आप बाइफेशियल सोलर पैनल चुनते हैं तो उनकी कीमत लगभग 75,000 रुपये तक हो सकती है। यह सोलर पैनल काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के यूज़ करते हैं और दोनों तरफ से बिजली जनरेट करने में सक्षम होते हैं। बाइफेसियल सोलर पैनल फ्लेक्सिबिलिटी ऑफर करते हैं इंस्टालेशन पर और ज्यादा एनर्जी प्रोडक्शन करते हैं।

  • 2 किलोवाट बाइफेशियल – 75,000 रुपये
  • सोलर इन्वर्टर – 25,000 रुपये
  • एडिशनल एक्सपेंस – 15,000 रुपये
  • टोटल कॉस्ट – 1,15,000 रुपये

ये कीमतें एस्टिमेटेड हैं और ब्रांड, क्वालिटी और मार्केट कंडीशन जैसे फैक्टर के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं। कंस्यूमर के लिए अपने बजट और अपने सोलर सिस्टम की स्पेसिफिक नीड्स के आधार पर सोलर पैनलों का सिलेक्शन करें।

सोलर इन्वर्टर की कीमत

Havells-solar-inverter
Source: Havells India

2 किलोवाट के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले सोलर इन्वर्टर की कीमत आमतौर पर 15,000 रुपये से 25,000 रुपये तक होती है। कंस्यूमर अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक इन्हें खरीद सकते हैं। बाज़ार में, यूटीएल, ल्यूमिनस, माइक्रोटेक, स्मार्टन, ईस्टमैन और अन्य जैसे ग्रिड-टाई इनवर्टर बनाने और बेचने वाले काफी मशहूर ब्रांड हैं। नागरिक इन ब्रांडों से अपने ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम खरीद सकते हैं और कई वर्षों तक वारंटी का बेनिफिट उठा सकते हैं।

सोलर इनवर्टर PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) और MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग) टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं। PWM टेक्नोलॉजी वाले इनवर्टर की एफ्फीसिएन्सी कम होती है क्योंकि वे सोलर पैनलों से प्राप्त करंट को कंट्रोल करते हैं। दूसरी ओर MPPT टेक्नोलॉजी वाले सोलर इन्वर्टर PWM की तुलना में 30% ज्यादा ऑपरेटिंग एफिशिएंसी ऑफर करते हैं। ये इनवर्टर सोलर पैनल से प्राप्त करंट और वोल्टेज दोनों को कंट्रोल करने में सक्षम हैं।

सरकारी योजना से कितनी मिलेगी सब्सिडी?

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन के लिए केंद्र सरकार कई सब्सिडी योजनाओं से नागरिकों को प्रोत्साहित करती है। मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी(MNRE) ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए सोलर रूफटॉप सब्सिडी शुरू करी है। इस योजना के माध्यम से भारत के नागरिक सोलर सिस्टम इंस्टॉल करते समय सब्सिडी का बेनिफिट ले सकते हैं।

इस योजना के तहत नागरिकों को 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम लगाने पर 40% की सब्सिडी मिलती है और 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के सिस्टम के लिए 20% की सब्सिडी ऑफर करी जाती है। आपके 2 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए सब्सिडी का बेनिफिट उठाकर आप 50,000 रुपये से 80,000 रुपये तक की कॉस्ट पर इंस्टॉल कर सकते हैं। यह नागरिकों को सोलर सिस्टम में अपने इनिशियल इन्वेस्टमेंट को कम करने में सक्षम बनाता है।

यह भी देखिए: 1kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है? जानिए

1 thought on “जानिए 2kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आएगा?”

Leave a Comment