सोलर पैनल कैसे काम करता है ? जानिए
सोलर पैनल फोटोवोल्टिक एफेक्ट प्रोसेस के माध्यम से सनलाइट को इलेक्ट्रिसिटी में कन्वर्ट करते हैं। सोलर पैनल फोटोवोल्टिक सेल से बने होते हैं, जो आमतौर पर सिलिकॉन जैसे सेमीकंडक्टर मटेरियल से बने होते हैं। जब सनलाइट इन सेल पर पड़ती है तो फोटॉन सेमीकंडक्टर मटेरियल द्वारा अब्सॉर्ब हो जाते हैं। अब्सॉर्ब किए गए फोटॉन अपनी एनर्जी को सेमीकंडक्टर मटेरियल में इलेक्ट्रॉनों में ट्रांसफर करते हैं जिससे वे एक्ससिटेड हो जाते हैं और अपने एटम से फ्री हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में और जानेंगे कि एक सोलर पैनल कैसे काम करता है और उसके उपयोग।
सोलर पैनल ऐसे सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिसिटी में कन्वर्ट करता है?
सूरज की रोशनी से बिजली पैदा करने के लिए किसी खास चीज की जरूरत नहीं होती। बिजली का प्रोडक्शन केवल सूर्य की किरणों की गर्मी से होता है। जब सोलर एनर्जी किसी सरफेस से टकराती है तो वह उसे अपनी गर्मी से हीट कर देती है। इसी प्रकार जब सनलाइट सोलर पैनलों पर पड़ती है तो वे प्राप्त हीट से बिजली जनरेट करते हैं।
जहाँ तक यह सवाल है कि क्या सोलर पैनलों के बिना सनलाइट को बिजली में कन्वर्ट किया जा सकता है, आजकल टावर के माध्यम से भी बिजली प्रोडूस करना पॉसिबल है। इस टावर में कई मिरर लाइट को रिफ्लेक्ट करते हैं, जिसका उपयोग बिजली जनरेट करने और टरबाइन चलाने के लिए भी किया जाता है।
जानिए सोलर एनर्जी के उपयोग और ऍप्लिकेशन्स
सूर्य से प्राप्त एनर्जी को ही सोलर एनर्जी कहा जाता है। भारत में सूर्य वर्ष में लगभग 300 दिन शाइन करता है। सूर्य की किरणों में काफी मात्रा में एनर्जी होती है। इस एनर्जी को सिलिकॉन सेल से बने डिवाइस का उपयोग करके बिजली में कन्वर्ट किया जाता है जिन्हें आमतौर पर सोलर पैनल के रूप में जाना जाता है। इस एनर्जी का उपयोग कई एप्लीकेशन अनुप्रयोगों में किया जाता है। इसमें बिजली पैदा करने के लिए सोलर पैनल पानी गर्म करने के लिए सोलर वॉटर हीटर और खाना पकाने के लिए सोलर कुकर शामिल हैं।
सोलर पैनल एक प्रकार का इक्विपमेंट है जो सोलर सिस्टम के हिस्से के रूप में ऑपरेट होता है, जो सनलाइट के माध्यम से बिजली का प्रोडक्शन करता है। सोलर सिस्टम को पेट्रोल या डीजल जैसे किसी भी प्रकार के फ्यूल की आवश्यकता नहीं होती है क्यूंकि वे ऊर्जा के लिए पूरी तरह से सनलाइट पर निर्भर होते हैं। इनके उपयोग से आप अपने घर या एस्टेबिलिशमेंट में कई एप्लायंस चला सकते हैं और बिना फॉसिल फ्यूल एनर्जी पर डिपेंड हुए अपनी पावर नीड्स को पूरा कर सकते हैं।
यह भी देखिए: अब लगवाएं भारत का सबसे बढ़िया Havells 8kW सोलर सिस्टम, जानिए पूरा इंस्टालेशन कॉस्ट
1 thought on “जानिए कैसे काम करता है आपका सोलर पैनल व एक महीने में करेगा कितनी बचत?”