सोलर पैनल लगवाने से पहले ये बातें जान लें
अगर आप अपने घर में सोलर पैनल सेटअप करने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर सुनकर आपको और भी ज्यादा प्रोत्साहन मिलेगा नए सोलर सिस्टम इंस्टालेशन के लिए। सोलर एनर्जी में यूज़ होने वाले पैनलों के लिए आपको कोई स्पेशल मेंटेनेंस कॉस्ट नहीं देना पड़ता है जिससे इसका मेंटेनेंस नेग्लिजिबल हो जाता है इसके पूरे लाइफसाइकिल के दौरान। इससे आप सोलर पैनल को एक बार इंस्टॉल करने के बाद 20 से 25 साल तक मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं बिना इसकी मेंटेनेंस की चिंता किए। आइए इसके बारे में और जानते हैं।
आज के समय में इलेक्ट्रिसिटी प्रोडूस करने के लिए सोलर एनर्जी का प्रायोड आम लोगों के लिए एक विएबल ऑप्शन बन चूका है। इससे आपके घर का इलेक्ट्रिसिटी बिल काम या बिलकुल जीरो हो जाता है और आपको काफी कॉस्ट कॉस्ट सेविंग भी होती है। पावर की बढ़ती डिमांड और कीमतों को देखते हुए सही ऑप्शन चुनना एक फायदेमंद सौदा हो सकता है और आपके पावर की नीड के लिए एक लॉन्ग-टर्म सलूशन हो सकता है। पर कई लोग इसे नहीं समझते हैं या उन्हें काम जानकारी है सोलर सिस्टम के फायदे के बारे में।
सोलर एनर्जी और सोलर पैनल के बारे में जानें
सोलर एनर्जी में जैसा की हम सभी जानते हैं सूर्य की किरणों से निकलने वाली गर्मी को सोलर पैनलों द्वारा इलेक्ट्रिसिटी या एनर्जी में कनवर्ट किया जाता है। पैनल में लगे कई सोलर फोटोवोल्टिक सेल पावर जेनेरेट करने के लिए एक साथ काम करते हैं और इलेक्ट्रिसिटी प्रोडूस करते हैं जिससे आप घर के एप्लायंस वगैरह चला सकते हैं। इन सोलर सेल को सोलर पैनल के अंदर एक ग्रिड पैटर्न में अर्रेंज करके लगाया जाता है। ज्यादातर पैनल क्रिस्टलाइन सिलिकॉन सोलर सेल से बने होते हैं।
सोलर पैनल व बैटरी की लाइफ
सोलर पैनलों की बात करें तो इसमें बैटरी को हर 10 साल में बदलने की आवश्यकता होती है जबकि एक सोलर पैनल की लाइफ 20 से 25 साल तक की होती है। 1 किलोवाट के पैनल से घर की बेसिक पावर नीड्स को आसानी से पूरी कर सकते हैं जिसमे आप अपने घर के के कई एप्लायंस को आसानी से बिना किसी परेशानी के चला सकते हैं।
एयर कंडीशनिंग वाले घरों के लिए, 2 किलोवाट के पैनल लगाने की सलाह दी जाती है क्योंकि सरकार उनके लिए सब्सिडी और लोन दोनों ऑफर करती है। अगर आपके एरिया में इलेक्ट्रिसिटी की कॉस्ट या रेट कम है, तो ग्रिड कनेक्टेड या ग्रिड-टाईड सोलर सिस्टम आपके लिए फायदेमंद होगा और आपको इसके कई बेनिफिट भी मिलेंगे।
ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल की कीमत
इन सोलर पैनलों की कीमत आपको 50,000 से 70,000 रुपए के बीच मिल जायेंगे ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में। ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल उन लोगों के लिए अधिक अच्छा सौदा होगा जो लगातार पावर कट का सामना करते हैं या ऐसे इलाके में रहते हैं जहाँ बिजली की सप्लाई कंटीन्यूअस नहीं रहती है। पर जानने वाली यह बात है की यह सोलर सिस्टम नार्मल सिस्टम से मेहेंगे पड़ सकते हैं एडिशनल बैटरी की वजह से। इस ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल के लिए आपको 1 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे. सोलर पैनल खरीदने के लिए आप राज्य सरकार के रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी से कांटेक्ट कर सकते हैं।
यह भी देखिए: PM Solar Home योजना से मिलेगी 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, ऐसे करें अप्लाई