KPI ग्रीन एनर्जी ने अपनी शानदार परफॉरमेंस से चौंकाया इन्वेस्टर्स को
KPI ग्रीन एनर्जी भारत की लीडिंग सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनियों में से एक है जो सोलर एनर्जी प्रोडक्शन में एक्सपेर्टीज़ रखती है। यह कंपनी कई कमर्शियल सेक्टर में काम करती है और सोलर एनर्जी सोल्यूशन प्रोवाइड करती है। KPI ग्रीन अपने “सोलरिज्म” ब्रांड के अंडर एक इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) के रूप में काम करती है। कंपनी कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर्स (CPP) के लिए सोलर एनर्जी प्लांट के डेवेलपमेंट, कंस्ट्रक्शन, ओनरशिप और मेंटेनेंस में भी शामिल है।
आज के समय में KPI ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप ₹11,731.40 करोड़ है और इसका कर्रेंट शेयर प्राइस ₹893.75 है वहीँ शेयर का 52 हफ़्तों का हाईएस्ट प्राइस ₹1,118 रहा जबकि लोवेस्ट प्राइस ₹255.46 रहा। रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने 3 साल में 4061.82% का रिटर्न, 1 साल में 195.03% का रिटर्न, 6 महीने में 2.98% का रिटर्न दिया है।
KPI ग्रीन एनर्जी की ने दी शानदार परफॉरमेंस
KPI ग्रीन एनर्जी ने हाल ही में FY2025 के पहले क्वार्टर के लिए अपने फाइनेंसियल रिजल्ट्स रिलीज़ किए हैं जिसमें कंपनी ने काफी स्ट्रांग परफॉरमेंस डिलीवर करी है। कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर ₹348.01 करोड़ हो गया जो पिछले फाइनेंसियल इयर की इसी क्वार्टर में ₹189.36 करोड़ था, यह 83.78% की ग्रोथ को दर्शाता है। इसके अलावा, कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग दोगुना हो गया, है, यह पिछले साल के इसी क्वार्टर में ₹33.26 करोड़ था और 98.77% बढ़कर ₹66.11 करोड़ हो गया है।
कंपनी के फाइनेंसियल
हाल ही में KPI ग्रीन एनर्जी ने अनाउंस किया कि वह स्टैंडअलोन बेसिस पर डेब्ट-फ्री हो गई है और जीरो-डेब्ट स्टेटस प्राप्त कर चुकी है। यह माइलस्टोन कंपनी की फाइनेंसियल पोजीशन को और स्ट्रांग करता है और इसकी फाइनेंसियल स्टैबिलिटी को बढ़ाता है और फ्यूचर के डेवेलपमेंट के लिए इसकी क्रेडिट प्रोफ़ाइल में भी इम्प्रूवमेंट लाता है।
कंपनी ने फॉरेन इंस्ट्रीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) से काफी इंटरेस्ट देखा है। FY2025 के पहले क्वार्टर में, FII और DII दोनों ने KPI ग्रीन एनर्जी में अपना स्टेक बढ़ाया है। आज शेयरहोल्डिंग पैटर्न में प्रमोटर शेयर 48.77%, FII 12.40%, DII 1.54% और पब्लिक इन्वेस्टर 37.28% के करीब हैं।
यह भी देखिए: ये Green Energy स्टॉक रहा लोगों का सबसे पसंदीदा, इन्वेस्टरों को दिया बढ़िया रिटर्न
3 thoughts on “KPI Green Energy के स्टॉक ने दिया इन्वेस्टर को तगड़ा रिटर्न, मिल सकता है आपको भी निवेश करने पर मुनाफा”