अब मात्र ₹25 रुपए प्रति वॉट पर चलेगा Waaree का सबसे सस्ता बाइफेशियल सोलर पैनल

Waaree का सबसे अफोर्डेबल बाइफेशियल सोलर पैनल

सोलर एनर्जी का यूज़ तेज़ी से बढ़ रहा है और इसी में सोलर टेक्नोलॉजी के बढ़ते उपयोग से कई लोग आज अपने घर पर आसानी से सोलर सिस्टम लगाने में सक्षम हो रहे हैं। बढ़ती टेक्नोलॉजी के चलते सोलर पैनलों की एफिशिएंसी और कैपेसिटी में भी इंक्रीमेंट हुआ है। सोलर सिस्टम में आजकल पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है, यह पैनल अपनी एफिशिएंसी और अफोर्डेबल कीमत के लिए जाने जाते हैं। इसी टेक्नोलॉजी में बाइफेसियल सोलर पैनल आजकल काफी चलन में हैं उनके लिए जो सबसे एडवांस्ड और प्रीमियम टेक्नोलॉजी ऑफर करर्ते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Waaree के बाइफेसियल सोलर पैनल के बारे में बताएँगे जिन्हें आप सिर्फ ₹25 प्रति वॉट में खरीद सकते हैं।

भारत में सोलर पैनल मनुफैक्टर करने वाले कई ब्रांड हैं और भारत में शीर्ष सौर ब्रांडों में से एक Waaree सोलर एनर्जी लिमिटेड है। उनके सोलर पैनल अपनी हाई एफिशिएंसी के लिए जाने जाते हैं जो उन्हें उनके एक्सीलेंट परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी के लिए पॉपुलर बनाता है। सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन और बाइफेशियल टेक्नोलॉजी में आते हैं। बाइफेशियल सोलर पैनल इसमें सबसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल हैं जिनका उपयोग करने पर हाई एफिशिएंसी के साथ बिजली का जेनेरशन किया जा सकता है।

क्या होते हैं बाइफेशियल सोलर पैनल?

अब खरीदें Waaree का सबसे अफोर्डेबल बाइफेशियल सोलर पैनल सिर्फ ₹25 प्रति वॉट पर
Source: Waaree

बाइफेशियल सोलर पैनल को सबसे एडवांस्ड और मॉडर्न सोलर पैनल माना जाता है और ये दोनों तरफ से बिजली पैदा कर सकते हैं। यह सोलर पैनल सामने की ओर से प्राप्त सनलाइट का उपयोग करके बिजली का प्रोडक्शन करते हैं, जबकि पीछे की ओर से वे सरफेस से रेफ्लेक्टेड सनलाइट के माध्यम से बिजली जनरेट करते हैं, जिसे अल्बेडो लाइट्स के रूप में जाना जाता है। ऐसे सोलर पैनल का उपयोग लिमिटेड स्पेस में भी सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए किया जा सकता है। बाइफेशियल सोलर पैनलों का उपयोग एडवांस्ड सोलर सिस्टम में उनकी एफिशिएंसी कपाबिलिटी के लिए किया जाता है।

Waaree बाइफेशियल सोलर पैनल

Waaree मोनो PERC और बाइफेशियल सोलर पैनल दोनों मनुफैक्टर करती है। इस कंपनी के सोलर पैनल और उनकी कीमतों के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा, यह पैनल अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर भी खरीद के लिए उपलब्ध हैं। Waaree के सोलर पैनल बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं और कई कैपेसिटी में मनुफैक्टर होते हैं। उदाहरण के लिए, अगर कोई कंस्यूमर 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहता है तो वह दो 520 वॉट के बाइफेशियल सोलर पैनल लगा सकता है।

Waaree के दो 520 वॉट के बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹24,000 तक है और इन सोलर पैनल की प्रति वाट कीमत करीब ₹24 है। यूजर ऐसे सोलर सिस्टम के लिए कंपनी के मोनो PERC सोलर पैनलों का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। बाइफेशियल सोलर पैनल कम धूप और एडवर्स व्हेदर की स्थिति में भी बिजली पैदा करने की कैपेसिटी रखते हैं। Waaree इन सोलर पैनलों पर 30 साल की परफॉरमेंस वारंटी ऑफर करता है। सोलर सिस्टम के लॉन्ग-टर्म यूज़ को सुनिश्चित करने के लिए सोलर पैनलों को समय-समय पर साफ करने की सलाह दी जाती है।

Waaree 535W सोलर पैनल

अब खरीदें Waaree का सबसे अफोर्डेबल बाइफेशियल सोलर पैनल सिर्फ ₹25 प्रति वॉट पर
Source: LT SuFin

अगर आप Waaree के 535 वॉट के सोलर पैनल को अपने सोलर सिस्टम में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो दो पैनल की कीमत लगभग ₹25,399 तक है। Amazon पर इन सोलर पैनल की प्रति वॉट कीमत ₹25 है। इन सोलर पैनल से आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।

Waaree 540W सोलर पैनल

Waaree के 540 वॉट के सौर पैनलों के लिए उनका उपयोग एफ्फिसिएंट कैपेसिटी वाले सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए किया जा सकता है। Amazon पर 540 वॉट कैपेसिटी के दो सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹25,999 है जो ₹26 प्रति वॉट से भी कम है। मॉडर्न सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए बाइफेशियल सोलर पैनलों का उपयोग किया जा सकता है।

Waaree 550W सोलर पैनल

Waaree के 550 वॉट के बाइफेशियल सोलर पैनल हाई कैपेसिटी वाले सोलर पैनल हैं जो बड़े सोलर सिस्टम के लिए सूटेबल हैं। 550 वॉट कैपेसिटी के दो सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹25,999 है। इन सोलर पैनल की कीमत ₹26 प्रति वॉट से भी कम है। इन सोलर पैनलों से लिमिटेड स्पेस में सोलर सिस्टम इंस्टॉल किया जा सकता है।

Waaree बाइफेशियल सोलर पैनल के फीचर्स

waaree-6kw-solar-system-complete-installation-guide
Source: Waaree

वारी के बाइफेशियल सोलर पैनल अपनी रिलायबिलिटी के लिए जाने जाते हैं, जिसमें MSB (मल्टी बसबार) मॉड्यूल जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी शामिल है। ये पैनल हाई परफॉरमेंस के लिए हाफ-कट सोलर सेल का उपयोग करते हैं, जिनमें हाई एफिशिएंसी वाले मोनो PERC M10 सेल शामिल हैं। वे मिनिमम लॉस के साथ मैक्सिमम प्रॉफिट ऑफर करते हैं जिससे ओवरआल एफिशिएंसी को मक्सिमाइज़ करते हैं। इन पैनलों में स्प्लिट जंक्शन बॉक्स को शामिल करने से गर्मी के इफ़ेक्ट के रेजिस्टेंस में सुधार करने में मदद मिलती है। वारी के सोलर पैनल बढ़ी हुई शादी टॉलरेंस और हाई कैपेसिटी और एफिशिएंसी का दावा करते हैं।

बाइफेशियल सोलर पैनल के बेनिफिट

बाइफेशियल सोलर पैनल दोनों तरफ से बिजली जनरेट कर सकते हैं जो पारंपरिक सोलर पैनलों की तुलना में 5% से 30% ज्यादा बिजली का प्रोडक्शन करते हैं। वे हाई बिजली प्रोडक्शन प्राप्त करते हुए लिमिटेड स्पेस में सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन को सक्षम बनाते हैं। बाइफेशियल सोलर पैनल हाई एफिशिएंसी वाले पैनल हैं जो कम रोशनी की स्थिति में भी बिजली पैदा करने में सक्षम हैं।

यह भी देखिए: अब लगाएं भारत का सबसे सस्ता 5kW सोलर सिस्टम सबसे किफायती कीमत पर

1 thought on “अब मात्र ₹25 रुपए प्रति वॉट पर चलेगा Waaree का सबसे सस्ता बाइफेशियल सोलर पैनल”

Leave a comment