अब आसानी EMI पर खरीदें सोलर पैनल और लाभ उठाएं मुफ्त बिजली का

अब आसानी EMI पर खरीदें सोलर पैनल

अगर आप भी मुफ्त बिजली का फायदा उठाना चाहते हैं और बिना ग्रिड पावर पर निर्भर हुए बिना बिजली का उपयोग करना चाहते हैं तो आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा के लाभ उठा सकते हैं। सोलर पैनलों से न पर्यावरण को कोई नुक्सान पहुँचता है न ही इससे कोई प्रदूषण होता है जिसके कारण आप आसानी से अपने घर के लोड को सोलर पैनलों की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं।

सोलर पैनल खरीदना है सबसे बढ़िया इन्वेस्टमेंट

अब आसानी EMI पर खरीदें सोलर पैनल और लाभ उठाएं मुफ्त बिजली का
Source: LA Times

सोलर पैनल लगवाना एक अच्छा इन्वेस्टमेंट का तरीका हो सकता है अगर आपको सालों तक मुफ्फ़्त बिजली का फायदा उठाना है तो। इससे आप 30 साल तक मुफ्त बिजली पा सकते हैं जिससे आपकी भी काफी बचत होगी और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप बभी अपने घर पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं EMI पर।

एक सोलर पैनल को फोटोवोल्टिक (पीवी) सेल भी कहा जाता है जो सोलर एनर्जी को बिजली में कन्वर्ट करते हैं। इन्हे इंस्टॉल करके न केवल बिजली के बिल को कम किया जा सकता है बल्कि वे पर्यावरण को भी सुरक्षित करने में उपयोग में आते हैं। एक बार इन्वेस्ट करने के बाद सोलर पैनल 20 से 25 सालों तक पावर जनरेट कर सकते हैं जिससे लंबे समय में पैसे की बचत होती है। सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी भी देती है जिससे इन्हें कम कॉस्ट पर लगाना संभव हो जाता है।

EMI पर सोलर पैनल कैसे खरीदें?

अगर आप सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए पूरा अमाउंट नहीं दे सकते हैं तो आप इन पैनलों को EMI पर भी ले सकते हैं। इसके जरिए आप आसानी से हर महीने इन्सटॉलमेंट देकर आसानी से सोलर पैनल के पूरे अमाउंट को दे सकते हैं। इसका फायदा उठाने के लिए आप कुछ पैसे देकर सोलर इक्विपमेंट एजेंसी से पैनलों पर EMI की फैसिलिटी का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आपको रेजिस्टर्ड सेलर वेंडर से ही पैनल खरीदना होगा। सोलर पैनल लगाने से पहले आपको डीलर के साथ एक एग्रीमेंट लेना होगा जिसके लिए डीलर एक फिक्स इंटरेस्ट रेट चार्ज करेगा। अगर आप अपने लोकल डीलर से सोलर पैनल इंस्टॉल करवाते हैं तो आप कम इंटरेस्ट रेट पर भी पा सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के साथ EMI पर खरीदें सोलर पैनल

अब आसानी EMI पर खरीदें सोलर पैनल और लाभ उठाएं मुफ्त बिजली का
Source: Waaree

आज के समय में क्रेडिट कार्ड नागरिकों को कई लाभ ऑफर करते हैं। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आप सोलर पैनल के लिए एकमुश्त पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो आप किश्तों में सोलर पैनल के लिए पेमेंट करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। सोलर पैनल को क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर 3 महीने से 12 महीने तक की EMI ऑप्शन चुन सकते हैं जिसमें टोटल अमाउंट पर 15% से 16.5% तक की इंटरेस्ट रेट होती हैं। खरीदारी करते समय आपको अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी देकर आप आसानी से क्रेडिट कार्ड पर EMI से सोलर पैनल खरीद सकते हैं।

सोलर पैनल के लिए सब्सिडी और EMI कैलकुलेशन

seci-extends-bids-for-made-in-india-solar-pv-cell-900-mw-solar-module
Source: MPI Solar

सोलर पैनलों के महत्व को समझते हुए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं लेकर आयी है जिससे देश से सभी नागरिकों को सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। आप अपने घर पर 10 किलोवाट कैपेसिटी तक के सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको छत का साइज, पैनल की कैपेसिटी और बजट तय करना होगा। उसके बाद आप केटेगरी और स्टेट सेलेक्ट करके अपनी पावर कंसम्पशन और रेट की कैलकुलेशन करनी होगी।

अगर आप एक 3 किलोवाट कैपेसिटी का सोलर पैनल इंस्टॉल करते हैं तो आपको इसकी कीमत ₹1.45 लाख पड़ेगी। और अगर आप इसी कैपेसिटी का सोलर पैनल सब्सिडी के साथ लगाते हैं तो आपको इसकी कीमत ₹67,000 पड़ेगी, ₹78,000 की सब्सिडी के बाद। अगर आप सोलर पैनल की पूरी कॉस्ट को इन्सटॉलमेंट में चुकाते हैं तो आप 10 साल की किश्त बनवा सकते हैं जिसके लिए आपको 8.45% की ब्याज दर पर EMI सेट होगी।

यह भी देखिए: नई Solar Yojana के तहत मुफ्त में लगवाएं सोलर पैनल, जानिए क्या होगा प्रोसेस (solarwords.com)

2 thoughts on “अब आसानी EMI पर खरीदें सोलर पैनल और लाभ उठाएं मुफ्त बिजली का”

Leave a Comment