अब नए सोलर पैकेज की मदत से मात्र ₹1,230 में लगवाएं सोलर पैनल

अब सोलर कॉम्बो पैकेज की मदद से अपने घर पर लगवाएं सोलर पैनल

बढ़ती बिजली के बिलों के दामों को लेकर कई लोगों ने अपने घर पर सोलर एनर्जी के उपयोग को अपनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए वे अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगा कर अपनी बिजली की नीड्स को पूरा कर रहे हैं। इस डिमांड को देखते हुए भारत में कई कंपनियां सोलर कॉम्बो पैकेज ऑफर कर रही हैं जिसके तहत आप ₹1,000-₹2,000 की मंथली इंस्टॉलमेंट में अपने घर पर पूरा सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। इसमें सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर और सोलर बैटरी प्रोवाइड की जाती हैं।

और इसे इंस्टॉल करके आप अपने घर का नॉमिनल लोड आसानी से हैंडल कर सकेंगे। सोलर सिस्टम की भारी इनिशियल इन्वेस्टमेंट के कारण कई लोग सोलर पैनल नहीं लगवाते हैं और इसी समस्या को यह कंपनियां पूरा करने की कोशिश कर रही हैं आसान कॉम्बो पैकेज ऑफर करके। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप भी अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवा सकते हियँ इन्ही सोलर कॉम्बो पैकेज को लेकर।

Genus सोलर कॉम्बो पैकेज

Solar Words
Solar Words

Genus सोलर सॉल्यूशन भारत की एक पॉपुलर कंपनी है जो ऐसा सोलर कॉम्बो पैकेज ऑफर करती है जिसे आप आसानी से अपने घर पर लगवा सकते हैं इनके द्वारा प्रोवाइड किये गए सोलर इक्विपमेंट के साथ। इस सोलर पैकेज में एक 165 वाट का सोलर पैनल, एक सुरजा L सलार UPS, और एक 150Ah लॉन्ग-तुबुलर बैटरी इन्क्लुडे है जिसकी टोटल कीमत ₹25,000 है। इस पैकेज की मदद से आप आसानी से 600 वाट तक का लोड हैंडल कर सकते हैं और अपने घर का बिजली का बिल कम कर सकते हैं।

इस पैकेज में सुरजा का L875 सोलर इन्वर्टर/ UPS ऑफर किया जाता है जो प्योर सिग्न वेव तेछनोलोग्य का उपयोग करता है। साथ ही एक 150Ah लॉन्ग-तुबुलर बैटरी दी जाती है जिससे पावर बैकअप मिलता है। अगर आप मार्किट में अलग से ये सोलर इक्विपमेंट लेते हैं तो आपको ₹40,000 तक देने पड़ सकते हैं। इस कॉम्बो में इन्वर्टर पर 2 साल की वारंटी प्रोवाइड की जाती है और आप इसे सिर्फ ₹1231 की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं।

ल्यूमिनस सोलर कॉम्बो पैकेज

अब सिर्फ ₹1231 में अपने घर पर लगवाएं सोलर पैनल नए सोलर कॉम्बो पैकेज की मदद से
Source: Apollo Universe

अगली आती है ल्यूमिनस जो भारत की सबसे बड़ी सोलर और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों में से एक है। यह कंपनी भी ग्राहकों को सोलर पैकेज ऑफर कर रही है। इस कॉम्बो की मार्किट में कीमत ₹35,000 तक है जिसे आप सिर्फ ₹1550 की मंथली EMI में खरीद सकते हैं। इस सोलर पैकेज में आपको मिलेगा एक सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर और एक सोलर बैटरी।

इस कॉम्बो पैकेज में दो 165 वाट के सोलर पैनल, एक NXG 1400 सोलर इन्वर्टर, और एक LPTT 12150H सोलर बैटरी ऑफर करी जाती है। इसका सोलर इन्वेटर 1100VA कैपेसिटी पर काम करता है और आसानी से 800 वाट तक का लोड हैंडल करने में सक्षम है। यह सोलर इन्वर्टर PWM टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है और 40 एम्पेयर की रेटिंग के साथ आता है।

यह भी देखिए: जानिए 1HP सोलर वाटर पंप लगाने में कितना खर्च आएगा, क्या मिलेगी सरकारी सब्सिडी?

1 thought on “अब नए सोलर पैकेज की मदत से मात्र ₹1,230 में लगवाएं सोलर पैनल”

Leave a Comment