जानिए 1HP सोलर वाटर पंप लगाने में कितना खर्च आएगा, क्या मिलेगी सरकारी सब्सिडी?

1 HP सोलर वाटर पंप लगाने में कितना खर्चा आता है

आज के समय में इलेक्ट्रिसिटी की नीड सबसे महत्वपूर्ण ज़रूरी बन गयी है। आज ज्यादातर एप्लायंस बिजली पर चलते हैं और किसी न किसी तरीके से बिजली को उपयोग में लेते हैं। सोलर पैनल इसी ज़रुरत को साफ़ और बिना पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए पूरा करते हैं और हमारी ये समस्या को सोल्व करते हैं। किसानो के लिए खासकर सोलर पैनल से जुड़े कई सलूशन काम में लिए जा सकते हैं जिससे उनपर आर्थिक लोड कम हो और उनकी प्रोडक्शन ज्यादा से ज्यादा हो। इनमे सोलर पंप सबसे एहम भूमिका निभाते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 1 Hp सोलर वाटर पंप इंस्टॉल करने में कितना खर्चा आता है।

HP सोलर वाटर पंप

1 HP सोलर वाटर पंप लगाने में कितना खर्चा आता है, पूरी डिटेल जानिए
Source: Difful Solar Pumps

आज हम बात करेंगे HP कंपनी के सबमर्सिबल सोलर वाटर पंप के बारे में और जानेंगे कैसे आप मुफ्त बिजली पर इसे इंस्टॉल करके उपयोग में ले सकते हैं और अपने भारी बिजली के बिलों से राहत पा सकते हैं। अगर आप यह सोलर वाटर पंप लगाते हैं अपने खेत के लिए तो आप भारत सरकार की KUSUM योजना के तहत इसके इंस्टालेशन पर सब्सिडी भी पा सकते हैं।

यह हैं सोलर वाटर पंप में उपयोग में लिए जाने वाले इक्विपमेंट

  • सोलर पैनल
  • सोलर वाटर पंप
  • VFD ड्राइव

सोलर वाटर पंप दो टाइप के होते हैं

सोलर वाटर पंप कई टेक्नोलॉजी और टाइप के आते हियँ और बाजार में अवेलेबल हैं। आप अपने बजट और ज़रुरत के अनुसार उन्हें खरीद सकते हैं। इनके दो मेन टाइप हैं DC और AC जो अपने साइज और कंसम्पशन पर अलग अलग कीमत पर आते हैं और मार्केट में अलग अलग कंपनी के अंडर अवेलेबल हैं।

  • DC सबमर्सिबल पंप
  • AC सबमर्सिबल पंप

1 HP सोलर वाटर पंप इंस्टॉल करने का टोटल खर्च

solar-pump-scheme
Source: New Age

1 एचपी सोलर वाटर पंप इंस्टॉल करने की कॉस्ट कई फैक्टर के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इसमें सौर पैनलों की कीमत, वाटर पंप और VFD ड्राइव शामिल हैं जो अलग-अलग कीमत पर बाजार में अवेलेबल हैं। आमतौर पर एक स्टैण्डर्ड सोलर वाटर पंप लगभग ₹7,000 से ₹8,000 में खरीदा जा सकता है।

VFD ड्राइव एक ऐसा इम्पोर्टेन्ट इक्विपमेंट है सोलर पंप के इंस्टालेशन में जो डीसी एप्लायंस को पावर देने के लिए इन्वर्टर का काम करता है। यह आपको बाजार में लगभग ₹8,000 से ₹9,000 तक में मिल जायेगा। इसके अलावा 1kW कैपेसिटी के सोलर पैनल के लिए आपको ₹30,000 की एक्स्ट्रा कीमत बभी चुकानी पड़ेगी जिससे आपके पूरे सिस्टम की कॉस्ट लगभग ₹48,000 हो सकती है।

यह भी देखिए: KUSUM सोलर पंप योजना Phase II के लिए एप्लीकेशन फॉर्म हुए जारी, जानिए कैसे करें अप्लाई

1 thought on “जानिए 1HP सोलर वाटर पंप लगाने में कितना खर्च आएगा, क्या मिलेगी सरकारी सब्सिडी?”

Leave a comment