अब Luminous का ऑफ-ग्रिड सोलर मिलेगा आपको बढ़िया किफायती कीमत पर, मिलेगी सब्सिडी

ल्युमिनस का नया ऑफ-ग्रिड सोलर कॉम्बो पैक लगा कर अब पावर आउटेज की समस्या से छुटकारा पाएँ

बिजली की डिमांड और बढ़ती कीमत आज एक आम आदमी के लिए समस्या बन कर रह गयी है। खास कर ऐसे इलाकों के लिए जहाँ पावर आउटेज और पावर कट होना आम हो गया है। इसी समस्या से राहत पाने के लिए कई लोग एक ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम लगा रहे हैं जिससे वे अच्छे पावर बैकअप के साथ मुफ्त बिजली का लाभ उठा कर अपनी बिजली की नीड को पूरा कर रहे हैं।

सोलर एनर्जी सेक्टर में ल्युमिनस एक जाना-माना नाम है जो सोलर और इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बाने के लिए जाना जाता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ल्युमिनस के ऑफ-ग्रिड सोलर कस्बो पैक के बारे में और जानेंगे कैसे आप इसका उपयोग करके अपनी बिजली की समस्या को दूर कर सकेंगे और साथ ही भारी बिजली के बिलों से राहत पा सकेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से इसके बारे में।

ल्युमिनस ऑफ-ग्रिड सोलर कॉम्बो में क्या शामिल है?

Luminous-off-grid-solar-combo-pack

अब पावर आउटेज की समस्या से छुटकारा पाएँ ल्युमिनस का नया ऑफ-ग्रिड सोलर कॉम्बो पैक लगा कर, डिटेल्स जानें
Source: Luminous

ल्यूमिनस ऑफ-ग्रिड सोलर कॉम्बो पैकेज में आपको ल्युमिनस के 4 550W/24V मोनो पर्क हाफकट सोलर पैनल, 2 ल्युमिनस 150Ah सोलर बैटरी और एक ल्युमिनस का सोलरवर्टर प्रो 2kVA इन्वर्टर मिलता है।

ल्यूमिनस ऑफ-ग्रिड सोलर कॉम्बो के कॉम्पोनेन्ट

ल्यूमिनस 550W/24V मोनो पर्क हाफकट सोलर पैनल

ल्यूमिनस 550W/24V मोनो पर्क हाफकट सोलर पैनल ऑफ-ग्रिड सोलर कॉम्बो पैक का एक इम्पोर्टेन्ट कॉम्पोनेन्ट है। यह पैनल 550 वाट बिजली जनरेट करने में सक्षम है और आपके सोलर सिस्टम की ओवरआल एफिशिएंसी को बढ़ाता है।
यह पैनल 25 साल की परफॉरमेंस वारंटी के साथ आता है और इसमें इस्तेमाल की गई मोनो पर्क हाफकट टेक्नोलॉजी ट्रेडिशनल सोलर पैनलों से बेहतर है। इस पैनल को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा सर्टिफाइड किया गया है जिससे यह भारत के सेफ्टी और क्वालिटी स्टैंडर्ड को पूरा करता है।

ल्युमिनस LPTT12150H सोलर बैटरी

इस कॉम्बो में दो 150Ah सोलर बैटरी (LPTT12150H) शामिल हैं जो C10 रेटेड डीप साइकिल बैटरी हैं। इन बैटरियों को स्पेशली लंबे समय तक चलने वाला बैकअप प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस बैटरी को हर 8 से 10 महीने में केवल एक बार टॉप अप करने की आवश्यकता होती है जिससे यह कम मेंटेनेंस वाले ऑप्शन बन जाती है। यह सोलर बैटरी कई साल तक रिलाएबल परफॉरमेंस देने में सक्षम है और एक्सेसिव हीट या ठंडे मौसम के साथ कई वैदर कंडीशन का सामना करने में सक्षम है।

ल्युमिनस सोलरवर्टर प्रो PCU 2kVA इन्वर्टर

यह इन्वर्टर सोलर पैनल सिस्टम का सबसे ज़रूरी पार्ट होता है जो सोलर पैनल द्वारा जनरेटेड डायरेक्ट करंट को आपके एप्लायंस के लिए सूटेबल अल्टरनेटिंग करंट में कन्वर्ट करता है। यह 230V AC पावर ऑफर करता है जो घर के सभी एप्लायंस के लिए कम्पेटिबल मानी जाती है। यह 2500 वाट तक के सोलर पैनल के साथ काम कर सकता है जिससे आपको बाद में और पैनल जोड़ने की फैसिलिटी मिलती है।

इसमें एक MPPT (मैक्सिमम पावर पॉइंट ट्रैकिंग) चार्ज कंट्रोलर शामिल है जो अलग-अलग कंडीशन में एनर्जी प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करता है। ग्रिड से अचानक हाई वोल्टेज से बचाने के लिए एक बिल्ट-इन आइसोलेशन ट्रांसफॉर्मर भी आता है। इससे आप पैनल, बैटरी या ग्रिड से बिजली के बीच सेलेक्ट कर सकते हैं की आपको किस्से पावर लेनी है। इस इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट से होने वाले डैमेज को रोकने के लिए MCB सेफ्टी भी ऑफर करी जाती है है।

यह भी देखिए: अब Loom Solar का सोलर सिस्टम लगवा कर आप भी उठा सकते हैं मुफ्त बिजली का फायदा

2 thoughts on “अब Luminous का ऑफ-ग्रिड सोलर मिलेगा आपको बढ़िया किफायती कीमत पर, मिलेगी सब्सिडी”

Leave a Comment