नई ऑटोमेटिक सोलर लाइट लगाकर अब बिजली के बिलों से पाएं आजादी

ऑटोमेटिक सोलर लाइट

देश में सौर ऊर्जा के प्रयोग बढ़ रहे हैं जिसके कारण मार्केट में कई ऐसे प्लेयर आ गए हैं शानदार सोलर प्रोडक्ट से सोलर पैनलों और सोलर एनर्जी के उपयोग को और भी तेज़ी से बढ़ा रहे हैं। इन्ही में से एक है सोलर पॉवर्ड लाइट्स या सोलर लाइट। ये लाइट कहीं भी लगाई जा सकती हैं और ये पूरी तरह से सोलर एनर्जी पर चलती हैं जिससे आपकी कॉस्ट भी कम होती है और बिजली के भारी बिलों में भी कमी आती है। ये सोलर लाइट अच्छा सोर्स है अँधेरे वाली जगहों को रोशन करने का बिना ग्रिड पावर पर निर्भर हुए।

कैसे काम करती हैं सोलर लाइट

अब बिजली के बिलों से पाएं आजादी नई ऑटोमेटिक सोलर लाइट लगाकर
Source: Amazon.in

अपने बगीचे में या अपने घर के आसपास सोलर लाइट लगाने से शानदार रोशनी मिलती है। ये लाइटें दिन में चार्ज होती हैं और रात में ऑपरेट होती हैं। सेंसर की मौजूदगी के कारण जैसे ही कोई पास आता है तो वे 100% ब्राइटनेस पर ग्लो करती हैं जिससे अँधेरे में चलने की समस्या को भी दूर करा जा सकता है।

अगर आपको ये लाइट्स पसंद हैं तो आप इन्हें Amazon से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। आप वेबसाइट से टंगस्टन एलईडी बल्ब के साथ VODIQ सेंसर वायरलेस IP65 सोलर वॉल लाइट, सोलर आउटडोर गार्डन वॉल लाइट खरीद सकते हैं और काफी बिजली की बचत कर सकते हैं।

सोलर लाइट के क्या फायदे हैं, जानिए

बाज़ार में उपलब्ध मॉडर्न सोलर लाइटें पूरी तरह से सोलर ऊर्जा पर ऑपरेट होती हैं जिसमें मैनुअल और सेंसर दोनों टेक्नोलॉजी में वे बाजार में अवेलेबल हैं। यह लाइट LED बल्ब के साथ आती हैं जो कम बिजली में ज्यादा इलुमिनाशन ऑफर करते हैं। आटोमेटिक सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ यह सोलर लाइट अपने आप अँधेरा होते ही ऑन हो जाती हैं जिससे आपको खुद इन्हें नहीं ऑन पड़ता है।

इन लाइट में मोशन सेंसर लगे होते हैं जो मोशन डिटेक्ट करके फ़ौरन इन्हें चालू कर देते हैं। सोलर एनर्जी से ऑपरेट होने के कारण ये सोलर लाइट ग्रिड पावर पर निर्भर नहीं होती हैं और आपके बिजली के बिलों को कम करने में मदद करती हैं। इनका उपयोग आप अपने घर के अंदर या बाहर दोनों जगहों पर कर सकते हैं।

यह है बाजार में मिलने वाली VODIQ सेंसर वायरलेस सोलर लाइट के फीचर्स

अब बिजली के बिलों से पाएं आजादी नई ऑटोमेटिक सोलर लाइट लगाकर
Source: Amazon.in
  • यह सोलर लाइट बारिश, बर्फ़ और ठंड के मौसम के लिए सूटेबल है और वाटरप्रूफ डिज़ाइन ऑफर करती है।
  • यह लाइट काफी एनर्जी-एफ्फिसिएक्ट होती हैं जो बिना पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए बिजली पैदा करने में सक्षम हैं।
  • इसके सेंसर 8 मीटर दूर तक की मोशन का पता लगाता है और 120 डिग्री के एंगल को कवर करता है।
  • इस लाइट में 3 मोड आते हैं – 100% ब्राइटनेस, डिम ब्राइटनेस, और ऑलवेज ऑन।
  • इसमें चार्जिंग के लिए सोलर पैनल और बड़ी 1800 mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है।
  • इन लाइट को पोर्च, डेक, आंगन, गेराज दरवाजे आदि पर इंस्टॉल किया जा सकता है।

यह भी देखिए: सबसे सस्ता 3kW सोलर सिस्टम की कीमत और इंस्टालेशन प्रोसेस जानें

1 thought on “नई ऑटोमेटिक सोलर लाइट लगाकर अब बिजली के बिलों से पाएं आजादी”

Leave a Comment