हरियाणा सरकार की नई सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के तहत मिलेगी इन्वर्टर पर 40% सब्सिडी
सोलर एनर्जी एक रिन्यूएबल एनर्जी है जो बिना किसी प्रदूषण किए एनर्जी का एक रिलाएबल सोर्स प्रोवाइड करती है। यह ईको-फ्रेंडली एनर्जी सोर्स को हार्नेस करने के लिए सोलर पैनलों का उपयोग किया जाता है। इस इन्सेन्टिवाइस करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें नागरिकों को सोलर इक्विपमेंट के उपयोग को बढ़ाने के लिए फाइनेंसियल असिस्टेंस प्रोवाइड कर रही हैं।
ऐसी ही एक पहल है हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना (HR सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना) है जिसके तहत राज्य सरकार किसानों को सोलर इन्वर्टर लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है। इस आर्टिकल में हम इसी योजना के बारे में जानेंगे। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार 300 वाट से लेकर 500 वाट तक की कैपेसिटी वाले सोलर इन्वर्टर लगाने के लिए 40% सब्सिडी दे रही है।
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना क्या है?
हरियाणा सरकार राज्य के किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए यह योजना ऑफर कर रही है। इस योजना के तहत किसानों को सोलर इन्वर्टर खरीदने पर 40% सब्सिडी मिलेगी। जिसमे 300 वॉट के सोलर इन्वर्टर के लिए किसानों को ₹6,000 की सब्सिडी मिल सकती है जबकि 500 वॉट के सोलर इन्वर्टर के लिए ₹10,000 की सब्सिडी दी जाती है। नागरिक इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इस योजना से किसान एग्रीकल्चर पंप चलाने के लिए सोलर इन्वर्टर अवेलेबल होगा जिससे ग्रिड बिजली या फॉसिल फ्यूल पर उनकी निर्भरता कम हो सकती है। इससे न केवल आर्थिक लाभ मिलता है बल्कि कार्बन फुटप्रिंट को कम करके पर्यावरण को सुरक्षित करने में भी मदद मिलती है।
सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के लाभ
राज्य सरकार 300 वॉट से लेकर 500 वॉट तक की कैपेसिटी वाले सोलर इन्वर्टर लगाने पर 40% सब्सिडी देती है। किसान बैटरी से चलने वाले इनवर्टर का उपयोग करके पावर कट के दौरान भी अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। सोलर इक्विपमेंट बिना किसी प्रदूषण के काम करते हैं जिससे पर्यावरण को साफ़ रखने में भी कंट्रीब्यूशन मिलता है।
ऐसे उपकरणों का उपयोग करके कृषि एक्टिविटी का मॉडर्नाइज़ किया जा सकता है जिससे वे ज्यादा एफ्फिसिएंट और डेवेलप हो सकती हैं। किसान हरियाणा इजी पोर्टल के माध्यम से इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फिल करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एप्लीकेशन अभी एक्सेप्ट किए जा रहे हैं। अप्रूवल के तीन महीनो के अंदर सप्लायर द्वारा इंस्टालेशन किया जाएगा। सब्सिडी के सबमिशन इंस्टालेशन के तुरंत बाद सब्सिडी रिलीज़ कर दी जाएगी। सिस्टम की वेरिफिकेशन की जाएगी ACD ऑफिस के द्वारा जिसके लिए 10 दिन का समय लगेगा।
आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट और एलिजिबिलिटी
इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए ऍप्लिकेंट हरियाणा का रेजिडेंट किसान होना चाहिए। आवश्यक डॉक्युमेंट में आधार कार्ड, आइडेंटिटी प्रूफ, रेजिडेंस प्रूफ, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर जैसे डॉक्युमेंट शामिल हैं।
सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के लिए अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले हरियाणा सरल पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। फिर अपने लॉगिन ID और पासवर्ड से साइन इन करें। अगर आप नए कंस्यूमर हैं तो “New User? Register Here” पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल पर लॉग इन करें। फिर “Apply for Services” पर जाएँ और “View All Available Services” पर क्लिक करें।
इसके बाद सर्च बार में, “Solar Inverter Charger” टाइप करें। फिर सोलर इन्वर्टर चार्जर के लिए एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक डिटेल्स सावधानी से भरें। इसके बाद आवश्यक डॉक्युमेंट अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
यह भी देखिए: अब ये राज्य सरकार नई अटल सौर कृषि पंप योजना के तहत लगाएगी मुफ्त में सोलर पंप
1 thought on “हरियाणा सरकार की नई सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के तहत मिलेगी इन्वर्टर पर 40% सब्सिडी, जानिए क्या रहेगा प्रोसेस”