अब Eastman के इस सोलर सिस्टम पर आप चला सकते हैं अपने घर व ऑफिस के A/C, जानिए कीमत व सब्सिडी

Eastman 7kW सोलर सिस्टम

अगर आपके घर का डेली पावर लोड लगभग 30 से 35 यूनिट बिजली की कंसम्पशन करता है तो आप ईस्टमैन का 7 किलोवाट सोलर सिस्टम लगा कर अपने बढ़ते बिजली के बिल को कम कर सकते हैं। एक 7 किलोवाट का सोलर सिस्टम सही मौसम की कंडीशन में डेली 35 यूनिट तक बिजली पैदा कर सकता है। ईस्टमैन एक पॉपुलर भारतीय कंपनी है जो सोलर इक्विपमेंट बनाने और बेचने के लिए जानी जाती है। यह आर्टिकल में हम बात करेंगे ईस्टमैन के 7kW सोलर सिस्टम के बारे में और जानेंगे इसकी पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट और बाकी डिटेल्स।

सोलर सिस्टम के कॉम्पोनेन्ट

सोलर

Eastman-7kw-solar-panel-system-installation-cost

अब Eastman के 7kW सोलर सिस्टम लगाकर आप भी चला सकते हैं AC, वाटर पंप, और घर के सभी एप्लायंस, पूरी कीमत जानें
Source: Brtannica

सोलर सिस्टम के मुख्य कॉम्पोनेन्ट में सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी शामिल हैं। सोलर पैनल सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करते हैं यह प्रोसेस पैनल के अंदर सोलर सेल द्वारा की जाती है। सोलर सिस्टम को दो प्राइमरी तरीकों से इंस्टॉल किया जा सकता है – ऑफ-ग्रिड और ऑन-ग्रिड। ऑफ-ग्रिड सिस्टम पावर बैकअप के लिए बैटरी का उपयोग करते हैं जबकि ऑन-ग्रिड सिस्टम बैकअप पावर प्रदान नहीं करते हैं और ग्रिड के साथ बिजली शेयर करते हैं।

ईस्टमैन पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन PERC (पैसिवेटेड एमिटर और रियर कॉन्टैक्ट) सोलर पैनल दोनों मैन्युफैक्चरर करती है। आप अपनी नीड्स और बजट के आधार पर इनमें से कोई भी चुन सकते हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल ज़्यादा किफ़ायती होते हैं और सोलर प्लांट में इनका सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है जबकि मोनोक्रिस्टलाइन पैनल ज़्यादा एफ्फिसिएंट होते हैं और कम धूप में भी बिजली पैदा कर सकते हैं। बाजार में 7kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹1,85,000 है और मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹2,20,000 है।

सोलर इन्वर्टर

सोलर इन्वर्टर सोलर पैनल द्वारा प्रोड्यूस किए गए डायरेक्ट करंट को अल्टरनेटिंग करंट में कन्वर्ट करता है। मॉडर्न हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर बाजार में अवेलेबल हैं जिसे आप अपने सोलर सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं। ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड MPPT (मैक्सिमम पावर पॉइंट ट्रैकिंग) और PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) टेक्नोलॉजी के साथ सोलर इन्वर्टर बनाती है।

ईस्टमैन 7.5KVA/120V सोलर PCU

यह एक MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इन्वर्टर है जो 7500 वाट के मैक्सिमम सोलर पैनल को सपोर्ट कर सकता है। यह 7.5kVA की मैक्सिमम लोड कैपेसिटी को सपोर्ट करता है और 89% की एफिशिएंसी ऑफर करता है। यह इन्वर्टर प्योर साइन वेव टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है और 120V के बैटरी वोल्टेज को सपोर्ट करता है। ईस्टमैन 7.5KVA/120V सोलर PCU इन्वर्टर की कीमत बाजार में लगभग ₹80,000 के बीच है और इसपर आपको 2 साल की वारंटी मिलती है।

सोलर बैटरी और एडिशनल कॉस्ट

ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड 36 से 60 साल की वारंटी के साथ C10 रेटिंग वाली सोलर बैटरी ऑफर करती है। ये बैटरी सोलर पैनल द्वारा जनरेट की गई बिजली को पावर बैकअप के लिए स्टोर करती हैं। ईस्टमैन 100Ah सोलर बैटरी की कीमत लगभग ₹10,000 होगी, 150Ah सोलर बैटरी की कीमत लगभग ₹15,000 होगी और 200Ah सोलर बैटरी की कीमत लगभग ₹20,000 है। एडिशनल एक्सपेंस में कई टाइप और साइज के वायर, पैनल स्टैंड, ACDB/DCDB बॉक्स और इंस्टालेशन के लिए लेबर चार्जेज भी शामिल हैं। ये कॉस्ट लगभग ₹50,000 तक हो सकती है।

ईस्टमैन 7kW सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट

ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के साथ कीमत

  • पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत: ₹1,85,000
  • इन्वर्टर: ₹80,000
  • 100Ah x 10 बैटरी: ₹1,00,000
  • एडिशनल कॉस्ट: ₹50,000
  • टोटल कॉस्ट: ₹4,15,000

ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के साथ कीमत

  • मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: ₹2,20,000
  • इन्वर्टर: ₹80,000
  • 150Ah x 10 बैटरी: ₹1,50,000
  • एडिशनल एक्सपेंस: ₹50,000
  • टोटल कॉस्ट: ₹5,00,000

यह भी देखिए: अब आधी कीमत पर इंस्टॉल करें 3kW सोलर सिस्टम और उठाएँ सरकारी सब्सिडी का लाभ

1 thought on “अब Eastman के इस सोलर सिस्टम पर आप चला सकते हैं अपने घर व ऑफिस के A/C, जानिए कीमत व सब्सिडी”

Leave a Comment