महाराष्ट्र के 4 स्टेट में लगेगा 1,352 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट, SJVN कर रहा टेंडर इंवाइट

महाराष्ट्र के 4 स्टेट में लगेगा 1,352 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट

SJVN लिमिटेड भारत की एक लीडिंग सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (CPSE) जो हाइड्रोपावर डेवलपमेंट पर फोकस्ड है। हाल ही में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एक बड़ा स्टेप लिया है। इसकी ओन्ड सब्सिडियरी SJVN ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL) ने महाराष्ट्र में 1,352 मेगावाट का बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट हासिल की हैं। यह अचीवमेंट भारत के क्लीन एनर्जी गोल्स की दिशा में एक बड़ा कदम है और SGEL को देश के बढ़ते सोलर एनर्जी लैंडस्केप में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में एस्टेबिलिश करती है।

सोलर एनर्जी एक्सपेंशन के लिए एक कलबोरेटिव एफर्ट:

महाराष्ट्र के 4 स्टेट में लगेगा 1,352 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट, SJVN कर रहा टेंडर इंवाइट
Source: Ecoideaz

इस पहल की कलबोरेटिवे नेचर को अंडरस्कोर करते हुए, प्रोजेक्ट अवार्ड एक सेरेमनी में प्रेजेंट किए गए, जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री, देवेंद्र फड़नवीस सहित कई बड़े लोग शामिल थे। अपनी सब्सिडियरी कंपनी MSEB एग्रो पावर लिमिटेड (MAPL) के माध्यम से महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के साथ SJVN का कोलैबोरेशन, सोलर एनर्जी अडॉप्ट करने को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा और अम्बिशयस एफर्ट है।

कॉम्पिटिटिव बिडिंग प्रोसेस:

1,352 मेगावाट की सोलर पावर प्रोजेक्ट्स महाराष्ट्र के चार प्रमुख जिलों – नासिक, सोलापुर, अहमदनगर और पुणे में स्ट्रेटेजिक रूप से डेवेलोप किए जायेंगे। यह जियोग्रफिकली दिवेर्से डिस्ट्रीब्यूशन वाइड रीच सुनिश्चित करता है और पूरे राज्य में सोलर एनर्जी को हार्नेस करने की पोटेंशियल को मैक्सीमाईज़ करता है।

SGEL की सफलता MAPL द्वारा कंडक्टेड कॉम्पिटिटिव बिडिंग प्रोसेस में उसकी पार्टिसिपेट करने से आता है। टोटल टेन्डर्ड कैपेसिटी 7,000 मेगावाट थी, जो महाराष्ट्र में सोलर एनर्जी की पोटेंशियल और बढ़ती मांग को हाईलाइट करती है। SGEL ने दोनों राउंड्स में स्ट्रेटेजिक रूप से पार्टिसिपेट लिया, पहले राउंड में 500 मेगावाट और दूसरे राउंड में 1,000 मेगावाट की पावर सिक्योर की जो अपने रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो के एक्सपेंशन के लिए अपने एग्रेसिव एप्रोच को डेमोंस्ट्रेट करता है।

PM-KUSUM योजना के टारगेट के साथ अलाइन करना:

महाराष्ट्र के 4 स्टेट में लगेगा 1,352 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट, SJVN कर रहा टेंडर इंवाइट
Source: Plantix

ये प्रोजेक्ट्स सीधे तौर पर प्रधान मंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) योजना में कंट्रीब्यूट करते हैं, जो केंद्र सरकार की एक पहल है जिसका टारगेट फीडर-लेवल सोलर इलेक्ट्रिफिकेशन को प्रमोट करना है। यह क्लीन एनर्जी एडॉप्शन और रूरल डेवलपमेंट के प्रति SJVN की कमिटमेंट के साथ पूरी तरह मेल खाता है। इसके आलावा, प्रोजेक्ट्स प्रोजेक्ट कॉस्ट के 30% तक सेंट्रल फाइनेंसियल अस्सिटेंस के लिए एग्लिजिबल हैं, जिससे उनके डेवलपमेंट को और इंसेंटिव मिलता है।

यह भी देखिए:  हायर भारत में जल्द लॉन्च करेगा देश का पहला सोलर AC, पूरी डिटेल्स जानिए

1 thought on “महाराष्ट्र के 4 स्टेट में लगेगा 1,352 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट, SJVN कर रहा टेंडर इंवाइट”

Leave a comment