जानिए Suzlon और Inox Wind में से कोनसा ग्रीन एनर्जी शेयर आपको दे सकता है बढ़िया मुनाफा

इनॉक्स विंड और सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में से कोनसा स्टॉक देगा सबसे ज्यादा मुनाफा?

भारत के विंड एनर्जी सेक्टर मे सोलर एनर्जी के बाद रिन्यूएबल एनर्जी का दूसरा सबसे बड़ा एनर्जी सोर्स है जो कई सालों से काफी तेज़ी से ग्रो कर रहा है। देश में कर्रेंट विंड एनर्जी प्रोडक्शन 46.4 गीगावाट है जो कई सालों में काफी ग्रो होने की उम्मीद है।

इस ग्रोथ के कारण विंड टरबाइन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए बड़े ऑर्डर मिलेंगे जिससे यह बिज़नेस और आगे एक्सपैंड होगा। भारत की लीडिंग विंड एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों में इनॉक्स विंड और सुजलॉन एनर्जी हैं जो अपने शानदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इन दोनों कंपनियों के बारे में और जानेंगे किसके स्टॉक आगे सबसे ज्यादा रिटर्न देंगे और इन्वेस्टर्स को कितना रिटर्न मिलेगा।

इनॉक्स विंड

Inoxx-wind-share-performance-and-overview

भारत के लीडिंग विंड एनर्जी सेक्टर में इनॉक्स विंड और सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में से कोनसा स्टॉक देगा सबसे ज्यादा मुनाफा? जानें
Source: M&A Critique

इनॉक्स विंड एक भारतीय कंपनी है और विंड एनर्जी सेक्टर में आज के समय में भारत की लीडिंग कंपनियों में से एक है। यह कंपनी इंटीग्रेटेड विंड एनर्जी सोल्यूशन प्रोवाइड करती है। यह कंपनी विंड टरबाइन जनरेटर मनुफैक्टर और बेचती है, साथ ही कंस्ट्रक्शन, प्रोक्यूर्मेंट, कमीशनिंग, ऑपरेशन, मेंटेनेंस और जनरल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे विंड फार्म डेवेलपमेंट जैसी सर्विसेज ऑफर करती है।

जून क्वार्टर में इनॉक्स विंड का रेवेन्यू 87.10% से बढ़कर ₹638.81 करोड़ हो गया है और इसने ₹51.82 करोड़ का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है। एक साल पहले कंपनी ने ₹63.92 करोड़ का लॉस रिपोर्ट किया था है। इनॉक्स विंड के पास आज के समय में 2.7 गीगावाट का ऑर्डर बुक है।

फाइनेंसियल परफॉरमेंस की बात करें तो आज के समय में कंपनी का मार्केट कैप ₹29,735.63 करोड़ है और इसका कर्रेंट स्टॉक प्राइस ₹228.07 है। इसका 52 वीक का हाईएस्ट प्राइस ₹236.95 है और 52 वीक का हाईएस्ट प्राइस ₹47.05 है। इसके शेयर ने 5 साल में 2,389.17% का बेहतरीन रिटर्न दिया है, 3 साल में 761.45% का रिटर्न दिया है और 1 साल में 355.23% का शानदार रिटर्न दिया है।

सुजलॉन एनर्जी

Suzlon-energy-dividend-anouncement-and-share-price-increase
Source: Fortune India

सुजलॉन एनर्जी भारत की लीडिंग कंपनियों में से एक है जो विंड टरबाइन जनरेटर और उसके कॉम्पोनेन्ट के मैन्युफैक्चरिंग के बिज़नेस में काम करती है। यह कंपनी S144, S133 और S120 विंड टरबाइन जनरेटर बनाती है जो भारत के साथ-साथ 17 अन्य देशों में भी एक्सपोर्ट करती है। जून क्वार्टर की रिपोर्ट के अनुसार, सुजलॉन का रेवेन्यू बढ़कर ₹2,044.35 करोड़ हो गया है जबकि नेट प्रॉफिट ₹302.29 करोड़ रहा। कंपनी के पास कर्रेंटली 3,331 मेगावाट की ऑर्डर बुक है।

आज के समय में कंपनी का मार्किट कैप ₹10,566 करोड़ है और इसका कर्रेंट शेयर वैल्यू ₹77.50 है। कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाईएस्ट प्राइस ₹84.29 है और 52 वीक का लोवेस्ट प्राइस ₹21.70 है। इस कंपनी ने 5 साल में 2,217.35% का शानदार रिटर्न दिया है, 3 साल में 1,213.00% का रिटर्न दिया है, और एक साल में 245.98% का शानदार रिटर्न दिया है।

मार्केट ओपिनियन जानें

चॉइस ब्रोकिंग के शोध विश्लेषक मंदार भोजने के अनुसार अगर आप रिस्क कम करना चाहते हैं और डोमेस्टिक मार्केट में बेहतर बैलेंस शीट और डेवेलपमेंट कैपेसिटी वाली कंपनियों को चुनना चाहते हैं तो आइनॉक्स विंड एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। अगर आप हाई रिटर्न के लिए ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हैं तो सुजलॉन एनर्जी ज्यादा आकर्षक स्टॉक हो सकता है।

एक और टेक्निकल एनालिस्ट के अनुसार सुजलॉन एनर्जी के बजाय इनॉक्स विंड को वैल्यू देते हैं। सुजलॉन हाई वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है और आज के समय में चार्ट पर अपने वीकली एवरेज से 46% ऊपर है जो इन्वेस्टर्स के लिए प्रॉफिट बुकिंग के अवसरों में इंक्रीमेंट का इंडिकेशन दे सकता है। वह ₹260 के टारगेट प्राइस और ₹204 पर स्टॉप लॉस के साथ इनॉक्स विंड खरीदने का रेकमेंडेशन देते हैं।

यह भी देखिए: इस ग्रीन एनर्जी कंपनी के स्टॉक ने दिया इन्वेस्टरों को कमाल का रिटर्न, अब दोबारा आएगा इन्वेस्ट करने का समय

2 thoughts on “जानिए Suzlon और Inox Wind में से कोनसा ग्रीन एनर्जी शेयर आपको दे सकता है बढ़िया मुनाफा”

Leave a Comment