नए ₹115 करोड़ के आर्डर के साथ इस ग्रीन एनर्जी सेक्टर कंपनी के पैनी स्टॉक में आया सर्ज

वासवानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टॉक में आया सर्ज नए ₹115 करोड़ के आर्डर के साथ

वासवानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड जो आयरन ओर पैलेट, स्पंज आयरन, स्टील बिलेट्स, एचबी वायर और बिजली प्रोडक्शन के मैन्युफैक्चरिंग और बिज़नेस में एक्सपेर्टीज़ रखती है, इस कंपनी के पेनी स्टॉक में दिन के ट्रेडिंग के दौरान 16% तक का सर्ज देखा गया और जब इसने ₹115.13 करोड़ की वैल्यू के एक सोलर एनर्जी प्लांट के लिए एक EPC एग्रीमेंट किया है। यह कंपनी अपनी ₹176 करोड़ के मार्केट कैप के साथ वासवानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में सर्ज आया जो ₹58.91/ शेयर पर ट्रेड कर रहा था जो पिछले दिन के ₹52.16 के क्लोजिंग से 13% की ग्रोथ को दर्शाता है।

आर्डर डिटेल

Solar-power-plant-in-ladakh

ग्रीन एनर्जी सेक्टर की यह पैनी स्टॉक वाली कंपनी के स्टॉक में आया सर्ज नए ₹115 करोड़ के आर्डर के साथ, डिटेल्स जानें
Source: Daily Excelsior

वासवानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने SR कॉरपोरेट कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक EPC एग्रीमेंट हासिल किया और उसे फॉर्मलाइज़ किया। यह कॉन्ट्रैक्ट एक बड़े 36.25 मेगावाट सोलर एनर्जी प्लांट के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कोंट्रक्टिव (EPC) सर्विसेज को हाईलाइट करता है। इस पूरे प्रोजेक्ट की वैल्यू ₹115.13 करोड़ है।

इसी से रिलेटेड कंपनी अपनी बिलेट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को भी बढ़ा रही है जो अप्रैल 2025 तक मौजूदा 66,000 मीट्रिक टन से प्रोडक्शन को बढ़ाकर 1,50,000 मीट्रिक टन करेगी। इस एक्सपेंशन में ₹60 करोड़ की एडिशनल इन्वेस्टमेंट करी जाएगी।

वासवानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बारे में जानें

वासवानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड कई सेक्टर में काम करती है जिसमे आयरन ओर पैलेट, स्पंज आयरन, स्टील बिलेट और HB वायर की मैन्युफैक्चरिंग और बिज़नेस पर ध्यान फोकस्ड है, साथ ही यह कंपनी पावर प्रोडक्शन में भी काम करती है। कंपनी की बिज़नेस यूनिट आयरन और स्टील, पावर, रियल एस्टेट और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट में फैली हुई हैं जो स्पौंज आयरन और फोर्जिंग इनगॉट और बिलेट जैसे प्रोडक्ट की एक वाइड रेंज ऑफर करती हैं।

वासवानी इंडस्ट्रीज के ऑपरेशन से रेवेन्यू में मामूली डिक्लाइन देखा गया है जो Q1 FY24 में ₹93.55 करोड़ से 1.93% कम होकर Q1 FY25 में ₹91.74 करोड़ हो गया। इसके अलावा यह प्रॉफिट ₹2.76 करोड़ से कम हो कर ₹2.52 करोड़ तक हुआ। कंपनी ने 7.76% का रतिरत्न ऑफ़ इक्वीटी (ROI) और 13.3% का कैपिटल एम्प्लॉयड पर रिटर्न (ROCE) रिपोर्ट किया। कंपनी का लोन-तो-इक्विटी रेश्यो भी 0.27 रहा जो इसके बढ़िया फाइनेंसियल और लिक्विडिटी को दर्शाता है।

यह भी देखिए: अब आसान EMI प्लान पर लगेंगे Solar Panel जो करेंगे आपके बिजली के बिल को जीरो

2 thoughts on “नए ₹115 करोड़ के आर्डर के साथ इस ग्रीन एनर्जी सेक्टर कंपनी के पैनी स्टॉक में आया सर्ज”

Leave a Comment