ये ग्रीन एनर्जी कंपनी जल्द लांच करेगी ₹5,000 का FPO, क्या आपको भी मिल सकता है मुनाफा?

IREDA जल्द लॉन्च करने वाला है ₹5,000 का FPO

भारत ने 2030 तक अपनी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी को कर्रेंट 200 GW से बढ़ाकर 500 GW करने का टारगेट रखा है। इसे अचीव करने के लिए कई रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को शुरू करने की ज़रूरत है जिसके लिए फंड्स की आवश्यकता होगी। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) इन प्रोजक्ट के फाइनेंसिंग में काफी इम्पोर्टेन्ट रोल निभाएगा। इस आर्टिकल में हम इसी कंपनी के फाइनेंसियल और परफॉरमेंस के बारे में जानेंगे जिससे इन्वेस्टरों को कई बार मुनाफा मिला है।

IREDA जल्द लॉन्च करेगी अपना FPO

सरकार की ओन की गयी फाइनेंसियल कंपनी IREDA का एम की नई रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के ऑपरेशन और डेवेलपमेंट के लिए फाइनेंसियल असिस्टेंस प्रोवाइड करना है। अपनी लोन बुक का एक्सपेंशन करने के लिए IREDA फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के ज़रिए धन जुटाने की योजना बना रही है।

कंपनी ने हाल ही में फ़रवरी 2025 तक इस FPO के ज़रिए लगभग ₹4,500 से ₹5,000 करोड़ जुटाने के अपने इरादे की अनाउंसमेंट की है। IREDA ने इस योजना के बारे में पहले ही मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी को रिक्वेस्ट सबमिट किया है।

सरकारी शेयरहोल्डिंग में कमी

इन्वेस्टरों को होने वाला है तगड़ा मुनाफा क्यूंकि IREDA जल्द लॉन्च करने वाला है ₹5,000 का FPO, डिटेल्स जानें
Source: TOI

₹5,000 करोड़ तक रेज के लिए IREDA को अपनी कुछ इक्विटी कम करनी होगी। आज के समय में IREDA में सरकार की हिस्सेदारी 75% है जिसे नई इक्विटी लाने के लिए कम करना होगा। IREDA के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार दास के अनुसार कंपनी को FPO के साथ आगे बढ़ने के लिए सरकार की सहमति की आवश्यकता होगी जिसमें सरकार की शेयरहोल्डिंग परसेंटेज को कम करना शामिल है।

एडिशनल डेब्ट फाइनेंसिंग स्कीम

प्रदीप कुमार दास ने 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन को 500 गीगावाट तक बढ़ाने के सरकार के टारगेट पर जोर दिया जिसके लिए नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करना आवश्यक है। यह एक्सपेंशन IREDA को बिज़नेस डेवेलपमेंट में हेल्प करेगा जिसके लिए एडिशनल फंड्स की आवश्यकता होगी।

FPO के अलावा कंपनी लोन फाइनेंसिंग के माध्यम से ₹20,000 से ₹25,000 करोड़ जुटाने की योजना बना रहा है। IREDA का गोल ₹30,000 से ₹35,000 करोड़ अचीव करना है जो कि इसके कर्रेंट नेट-वर्थ ₹9,000 से ₹10,000 करोड़ से काफी ज़्यादा है।

IREDA की फाइनेंसियल परफॉरमेंस

IREDA ने हाल ही में FY2025 के Q1 के लिए अपने फाइनेंसियल रिजल्ट रिपोर्ट किए हैं। कंपनी का रेवेन्यू पिछले फाइनेंसियल इयर के इसी क्वार्टर में ₹1,155.32 करोड़ से बढ़कर ₹1,514.46 करोड़ हो गया था जो YoY 31.09% की ग्रोथ को दर्शाता है। इसी तरह पहले क्वार्टर के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले फाइनेंसियल इयर के इसी क्वार्टर में ₹294.58 करोड़ से बढ़कर ₹383.69 करोड़ हो गया था जो नेट प्रॉफिट में 30.25% की एनुअल ग्रोथ को दर्शाता है।

यह भी देखिए: जानिए Solar Panel बारिश की दिनों में कैसे काम करते हैं, जानिए ब्रांड की पूरी सच्चाई

1 thought on “ये ग्रीन एनर्जी कंपनी जल्द लांच करेगी ₹5,000 का FPO, क्या आपको भी मिल सकता है मुनाफा?”

Leave a Comment