रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की 5 सबसे बड़ी कंपनियां, जानिए सबसे पावरफुल कंपनी के बारे में

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 5 लीडिंग कंपनियां

रिन्यूएबल एनर्जी ही एनर्जी का भविष्य है। दुनिया भर के कई देश इस पर अपना ध्यान फोकस कर रहे हैं। भारत में सरकार रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में कई प्रयास और पहल कर रही है, जिससे नागरिक रिन्यूएबल एनर्जी का ज्यादा वाइडली यूज़ कर सकें। इससे देश की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी में बढ़ोतरी हो सकती है। इस लिहाज से भारत की पांच सरकारी कंपनियां जो रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में लीडिंग कंपनियां हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगी इसी सेक्टर में 5 ऐसी कंपनियों के बारे में जो भारत ही नहीं पूरी दुनिया को ग्रीन एनर्जी पर बदलने का प्रयास कर रही हैं और फॉसिल फ्यूल पर हमारी डिपेंडेंस को काम करने में लगी हुई हैं।

रिन्यूएबल एनर्जी

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 5 लीडिंग गवर्नमेंट कंपनियों के बारे में जानें
Source: Dual Ports

रिन्यूएबल एनर्जी में सोलर एनर्जी, हाइड्रो पावर, विंड एनर्जी और अन्य शामिल हैं। इन स्रोतों के माध्यम से पर्यावरण को प्रदूषित किये बिना बिजली प्रोडूस की जा सकती है। भारत में इन एनर्जी का प्रोडक्शन इन कंपनियों द्वारा किया जाता है, आईए जानते हैं इनके बारे में।

रिन्यूएबल एनर्जी में 5 लीडिंग कंपनियां

1. IREDA

IREDA का पूरा नाम इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड है। यह भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है। कंपनी विंड एनर्जी, सोलर एनर्जी, हाइड्रो एनर्जी और बायोगैस जैसे सोर्स से एनर्जी प्रोडक्शन पर काम करती है। IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) में इस कंपनी के शेयरों में इंक्रीमेंट देखने को मिली है। जिन इन्वेस्टर ने इसमें इन्वेस्ट किया है उन्हें अच्छा रिटर्न मिला है, जिससे उन्हें पिछले 3 महीनों में लगभग 300% रिटर्न मिला है।

2. NHPC लिमिटेड

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 5 लीडिंग गवर्नमेंट कंपनियों के बारे में जानें
Source: Mint

NHPC का पूरा नाम नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन है। NHPC जल विद्युत और रिन्यूएबल एनर्जी दोनों सेक्टर में काम करती है। कंपनी के शेयरों ने इन्वेस्टर को अच्छा-खासा रिटर्न भी दिया है। इसके शेयरों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। महज एक महीने में इसने अपने इन्वेस्टर का मुनाफा दोगुना कर दिया है।

3. SJVN लिमिटेड

SJVN का पूरा नाम सतलुज जल विद्युत निगम है। यह कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखती है। इसके शेयर इस वक्त चर्चा में हैं। इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 55076 करोड़ रुपए है और शेयर की कीमत 140 रुपए है, जो इस कंपनी के सफल ऑपरेशन को दर्शाता है।

4. IEX लिमिटेड

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 5 लीडिंग गवर्नमेंट कंपनियों के बारे में जानें
Source: PV Magazine

IEX का पूरा नाम इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड है। यह बिजली और एनर्जी व्यापार के लिए भारत में लीडिंग प्लेटफार्म है। यह 2007 से एक्टिव है। यह बिजली की खरीद और बिक्री के लिए एक रिलाएबल प्लेटफार्म प्रदान करता है। इसके शेयर प्राइस में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। IEX Ltd. का बाजार कपिटाइज़शन 12,626 करोड़ रुपए है और शेयर की कीमत 142 रुपए है।

5. NTPC लिमिटेड

NTPC का पूरा नाम नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन है। यह पावर जेनेरशन और एनर्जी ट्रेडिंग में एक प्रमुख नाम है। यह एनर्जी ट्रेडिंग, ऑइल और गैस एक्सप्लोरेशन और कोयला माइनिंग में भी काम करता है। इसके शेयर की कीमत 321 रुपए है। इस कंपनी की स्थिरता और ग्रोथ इन्वेस्टर को आकर्षित कर रही है.

यह भी देखिए: PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से होगा ₹18,000 का फायदा, जानिए कैसे

Leave a comment