टॉप 5 ग्रीन एनर्जी कंपनियों के स्टॉक
पूरे देश में ग्रीन एनर्जी सेक्टर काफी तेज़ी से बढ़ रहा है जिसमें भारत दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले देशों में है। भारत 2030 तक अपनी एनर्जी का 50% नॉन-फॉसिल फ्यूल सोर्स जनरेट करने के गोल और 2070 तक नेट-जीरो एमिशन के टारगेट को हासिल करने के लिए कई एफर्ट कर रहा है।
2024-25 के यूनियन बजट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की LiFE (लाइफ फॉर एनवायरनमेंट लाइफ) इनिशिएटिव के आधार पर ग्रीन डेवेलपमेंट पर फोकस करते हुए सस्टेनेबल डेवेलपमेंट को सपोर्ट करती है। इस इंसेंटिव से रिन्यूएबल एनर्जी मार्केट में काफी ग्रोथ मिली है और पिछले साल 15 से ज्यादा शेयरों में 100% से ज्यादा की ग्रोथ करी है। इस आर्टिकल में हम ग्रीन एनर्जी सेक्टर की टॉप 5 सबसे बड़ी कंपनियों के बारे में बात करेंगे।
भारत की सबसे बेस्ट ग्रीन एनर्जी स्टॉक
1. KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
सूरत में बेस्ड एक सोलर एनर्जी कंपनी जो ब्रांड सोलरिज्म के अंडर काम करती है और सोलर प्रोजेक्ट डेवेलपमेंट पर फोकस्ड है। पिछले 5 सालों में 88.05% की रेवेन्यू ग्रोथ दी है जो एनुअल ग्रोथ इंडस्ट्री एवरेज से 11.03% से काफी ऊपर है।कंपनी की नेट इनकम ग्रोथ 78.55% है जो इंडस्ट्री एवरेज से 17.52% ज्यादा है।पिछले 5 सालों में 0.2% से बढ़कर 2.6% हो गई।
2. KP एनर्जी लिमिटेड
KP एनर्जी मुख्य रूप से गुजरात में विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए प्लांट बैलेंस (BOP) सोल्यूशन प्रोवाइड करती है। यह कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC), ऑपरेशन, मेंटेनेंस और एसेट मैनेजमेंट करती है। कंपनी ने 24.81% के एनुअल रेवेन्यू के साथ शानदार ग्रोथ दिखाई है जो इंडस्ट्री के एवरेज 11.03% से ज्यादा है। आज के समय में कंपनी 0.73% से बढ़कर 1.21% हो गया।
3. SJVN लिमिटेड
SJVN हाइड्रोपावर सेक्टर में एक मेजर प्लेयर है जो भारत के सबसे बड़े हाइड्रोपावर प्लांट को ऑपरेट करता है। यह कंपनी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में और एनर्जी सोर्स पर भी दिवेर्सिफाई कर रही है। आज के समय में कंपनी का डेब्ट-तो-इक्विटी 66.78 है जो इंडस्ट्री के एवरेज 120.95 से कम है। कंपनी का कर्रेंट रेश्यो 181.72 है जो इंडस्ट्री एवरेज से ज्यादा है जो अच्छी लिक्विडिटी को दर्शाता है।
4. BF यूटिलिटीज लिमिटेड
यह एक स्माल कंपनी है जो विंड टरबाइन से पावर पैदा करती है और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में एक्सपेर्टीज़ रखती है। कंपनी के मार्केट कैप ₹2,817.35 करोड़ है और इसका शेयर प्राइस ₹747.95 है। कंपनी 42.55% के रिटर्न ऑफ़ इक्विटी (ROE) के साथ प्रॉफिटेबिलिटी ऑफर करती है और 28.35% के नेट प्रॉफिट मार्जिन के साथ स्ट्रांग फाइनेंसियल ऑफर करती है।
5. प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड
यह कंपनी देश की सबसे पुरानी ग्रीन एनर्जी कंपनियों में से एक है जो 30 साल के एक्सपीरियंस के साथ आती है और सोलर सेल मॉड्यूल बनाने में देश की लीडिंग कंपनियों में से एक है। कंपनी का मार्केट कैप 49,544.61 करोड़ है और इसके शेयर की कीमत 1,099.1 है। फाइनेंसियल परफॉरमेंस की बात करें तो कंपनी का कर्रेंट रेश्यो 124.30 रहा है जो इंडस्ट्री एवरेज 107.71 से ज्यादा है जो फाइनेंसियल स्टैबिलिटी को दर्शाता है।
यह भी देखिए: इनॉक्स विंड और सुजलॉन एनर्जी में से किस कंपनी में इन्वेस्ट करें और कोन सा स्टॉक देगा सबसे ज्यादा मुनाफा, जानें
1 thought on “भारत की टॉप 5 ग्रीन एनर्जी कंपनियों के स्टॉक के बारे में जानें”