Top 4 Solar कंपनी के स्टॉक जो देंगे आपको बढ़िया फायदा, जानिए

रिन्यूएबल एनर्जी की इन कंपनियों के स्टॉक

एनर्जी स्टॉक की काम होती रेट की वजह से रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक की कीमतों में काफी इजाफा देखा गया है। इसके कारण ये आज कल के दिनों में सबसे ज्यादा चर्चित होने वाले स्टॉक्स में से एक हैं। इसी सेक्टर में कई कंपनियां हैं जो अपने शानदार स्टॉक रिटर्न में तगड़ा प्रॉफिट दे रही हैं। इन कंपनियों में इन्वेस्ट करके आप अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं और ग्रीन एनर्जी की तरफ अपने फ्यूचर को सेक्यूर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सोलर एनर्जी से जुडी कंपनियों के स्टॉक के बारे में जिनमे आप इन्वेस्ट करके अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

1. एनफेज एनर्जी (ENPH)

रिन्यूएबल एनर्जी की इन कंपनियों के स्टॉक देंगे तगड़ा रिटर्न, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: Magicbricks

एनफेज एनर्जी सोलर एनर्जी सलूशन के प्रोडक्शन में सब्सिडियरी कंपनी है जो अपने शानदार परफॉरमेंस के साथ स्टॉक मार्किट में अच्छा रिटर्न ऑफर कर रही है। हाल ही में इसके शेयर की कीमत में 22% की गिरावट आई थी लेकिन इसमें लंबे समय में एक अच्छे रिटर्न की पॉसिबिलिटी काफी ज्यादा है। कई इन्वेस्टर और एनालिस्ट मानते हैं की इस स्टॉक में 44.47% तक की ग्रोथ होगी

2. डोमिनियन एनर्जी (D)

डोमिनियन एनर्जी अपने स्ट्रांग फाइनेंसियल पोजीशन और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट में काफी पॉपुलर कम्पनियों में से एक है। इस कंपनी का टारगेट 2050 तक नेट-जीरो कार्बन और मीथेन एमिशन को प्राप्त करना है जो इसे एक अच्छी इन्वेस्टमेंट ओप्पोर्तुनिटी बनता है। यह रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक में इन्वेस्ट करना न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है बल्कि यह एक स्टेबल और प्रॉफिटेबल इन्वेस्टमेंट निवेश का भी अवसर प्रदान करता है।

3. नेक्स्टएरा एनर्जी (NEE)

रिन्यूएबल एनर्जी की इन कंपनियों के स्टॉक देंगे तगड़ा रिटर्न, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: Mercom India

नेक्स्टएरा एनर्जी दुनिया की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है जो विंड और सोलर एनर्जी में अपने इन्वेस्टमेंट के लिए जानी जाती है। कंपनी ने 2023 में अपने एडजस्ट EPS (एअर्निंग पर शेयर) में 9% की ग्रोथ रिपोर्ट करी है। 2024 के लिए नेक्स्टएरा एनर्जी को 2% से 8% के बीच EPS ग्रोथ की उम्मीद है साथ ही डिविडेंड में 10% का इंक्रीमेंट भी कर रही है। अपने शानदार परफॉरमेंस और मजबूत फाइनेंसियल पोजीशन के साथ नेक्स्टएरा एनर्जी इस सेक्टर में एक अच्छा इन्वेस्टमेंट का अवसर प्रस्तुत करती है।

4. फर्स्ट सोलर (FSLR)

फर्स्ट सोलर सोलर पावर जनरेशन में एक लीडिंग कंपनी है। हाल ही में इस कंपनी ने अपने सोलर प्रोजेक्ट में $2.8 बिलियन का इन्वेस्टमेंट किया है जिससे इसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी 7.9 गीगावाट बढ़ गईहै। फर्स्ट सोलर ने अपनी शानदार ग्रोथ के साथ एनुअल सेल में 27.37% की वृद्धि और नेट इनकम में 645.8% की वृद्धि करी है। ये फिगर कंपनी की मजबूत फाइनेंसियल स्टेटस और भविष्य में ग्रोथ की पॉसिबिलिटी को दर्शाते हैं।

यह भी देखिए: PM-KUSUM में आज ही करें अप्लाई और लाभ उठाएं मुफ्त बिजली से चलने वाले Solar Pump का

Leave a comment