अब उत्तर प्रदेश सोलर रूफटॉप योजना में अप्लाई करके पाएं 70% तक की सब्सिडी

उत्तर प्रदेश सोलर रूफटॉप योजना

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आप उत्तर प्रदेश सोलर रूफटॉप योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे इस योजना से रिलेटेड पूरा एप्लीकेशन प्रोसेस। साथ ही आप इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। सरकार सोलर पैनल स्थापित करने के लिए सब्सिडी प्रोवाइड कर रही है, नागरिकों को सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने में सहायता कर रही है।

सोलर एनर्जी के महत्व को समझते हुए केंद्र सरकार सोलर इक्विपमेंट का उपयोग बढ़ाने पर काफी ध्यान दे रही है। सरकार नागरिकों को सोलर सिस्टम, सोलर पैनल, सोलर पंप आदि लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। सोलर पैनल के लिए सोलर रूफटॉप योजना शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से नागरिक अपनी छतों पर मुफ्त में सोलर पैनल लगा सकते हैं। आइए इसके बारे में और जानते हैं।

योजना के बारे में जानिए

अब उत्तर प्रदेश सोलर रूफटॉप योजना में अप्लाई करके पाएं 70% तक की सब्सिडी

केंद्र सरकार का लक्ष्य 100 गीगावाट की सोलर पावर कैपेसिटी हासिल करना है, जिसमें से 40 गीगावाट प्रोडक्शन सोलर रूफटॉप योजना के तहत इन्सटाल्ड सोलर पैनलों के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा। इस प्रकार सरकार ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को सोलर पैनल सेटअप करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इस योजना के तहत नागरिक सोलर प्लांट इंस्टॉल करने के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं और इनके माध्यम से 20 वर्षों से ज्यादा समय तक मुफ्त बिजली भी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर कोई नागरिक इस योजना के तहत अपने घर, ऑफिस या फैक्ट्री की छत पर सोलर पैनल लगाना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है। सोलर पैनल लगभग 25 वर्षों तक बिजली जनरेट करते हैं। जब आप सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए सब्सिडी प्राप्त करते हैं तो आपके द्वारा दी गयी कॉस्ट 5-6 वर्षों के अंदर पैनलों द्वारा जनरेट की गयी बिजली के माध्यम से वसूल की जा सकती है और उसके बाद, आपको मुफ्त बिजली मिलती है।

जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

अगर आप यूपी सोलर रूफटॉप योजना के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको मिलने वाला सब्सिडी अमाउंट आपके सोलर पैनलों की कैपेसिटी पर निर्भर करता है। अगर आप 3 किलोवाट से कम कैपेसिटी का सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको 40 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी। वहीँ अगर आप 4 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक की कैपेसिटी वाले सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको 20% की सब्सिडी मिलेगी।

ऐसे करें अप्लाई इस योजना के लिए

अब उत्तर प्रदेश सोलर रूफटॉप योजना में अप्लाई करके पाएं 70% तक की सब्सिडी
Source: The Old House

सबसे पहले रूफटॉप सोलर योजना के राष्ट्रीय पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर योजना के एप्लीकेशन से संबंधित निर्देश पढ़ें। अब, योजना में आवेदन करने के लिए आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लॉग इन करना होगा। आगे बढ़ने के लिए “Register Here” पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के लिए अपना राज्य उत्तर प्रदेश चुनें, अपना बिजली डिस्ट्रीब्यूटर चुनें और अपना कंस्यूमर अकाउंट नंबर दर्ज करें। डिक्लेरेशन चेकबॉक्स पर टिक करें और “Next” पर क्लिक करें।

अपना मोबाइल नंबर और ईमेल पता दर्ज करें, फिर “Submit” पर क्लिक करें।सबमिट करने के बाद पोर्टल पर “Login” पर क्लिक करें और अपने मोबाइल नंबर और कंस्यूमर नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें। अब आपको योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा जहां आपको आवश्यक जानकारी एंटर करनी होगी। एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद “Submit” पर क्लिक करें।

यह भी देखिए: जानिए Adani 3kW ऑन-ग्रिड Solar सिस्टम की पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट

1 thought on “अब उत्तर प्रदेश सोलर रूफटॉप योजना में अप्लाई करके पाएं 70% तक की सब्सिडी”

Leave a comment