Vayve ने लांच की 250Km रेंज वाली पहली Solar कार, जानिए कीमत

Vayve मोबिलिटी EVA सोलर इलेक्ट्रिक कार

Vayve मोबिलिटी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार, Eva लॉन्च करी है। यह सोलर इलेक्ट्रिक कार भारत में EVs के तेजी से बढ़ते बाजार में कंट्रीब्यूट करेगी और कई नए कस्टमर को अपने ईको-फ्रेंडली ड्राइविंग और बढ़िया रेंज से लुभाएगी खासकर की ऐसे सेगमेंट में जहाँ फिलहाल में अभी काफी काम कम्पटीशन है।

यह सोलर इलेक्ट्रिक कार न केवल कॉस्ट इफेक्टिव है बल्कि काफी एनवायरनमेंट-फ्रेंडली भी है जिससे काफी कॉस्ट सेविंग होती है जो आपको काम कीमत पर ज्यादा किलोमीटर तक जाने में मदद करेगा। आइए इस इनोवेटिव सोलर इलेक्ट्रिक कार के बारे में और जानते हैं जो Vayve मोबिलिटी ने हाल ही में भारत में पेश की है।

मॉडर्न और एडवांस फीचर्स से लैस

Vayve मोबिलिटी ने भारत में लॉन्च की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत और फीचर
Source: Vayve Mobility

EVA सोलर इलेक्ट्रिक कार अपनी परफॉरमेंस के अलावा कई प्रीमियम फीचर ऑफर करती है। इस गाडी में दो एडल्ट और एक बच्चे के बैठने की सुविधा है अपने छोटे साइज की बदौलत। इस कार के इंटीरियर में एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले शामिल है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है। और फीचर में आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, Key-less एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर शामिल हैं।

यह सोलर इलेक्ट्रिक कार LED लाइट्स, डिस्क ब्रेक, 6-वे ड्राइवर सीट समायोजन, ड्राइवर एयरबैग, IP68 सर्टिफाइड पावरट्रेन और कई एडवांस्ड फीचर के साथ आती है जो इसे अपने सेगमेंट में एक लीडिंग प्लेयर के रूप में लेकर आता है। इससे यह गाडी एक एडवांस्ड इलेक्टिक कार बन कर सामने आती है जो मॉडर्न फीचर से लेस है।

पावरट्रेन, बैटरी, चार्जिंग और परफॉरमेंस

Vayve मोबिलिटी ने भारत में लॉन्च की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत और फीचर
Source: Vayve Mobility

Vayve मोबिलिटी की Eva सोलर इलेक्ट्रिक कार एक हाई-एंड गाडी है जो एडवांस्ड फीचर ऑफर करती है। यह गाडी प्लग-इन 14 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है जिसमे यह 6kW की पावर प्रदान करती है। यह EVA इलेक्ट्रिक कार 12 kW की पीक पावर और 40 Nm का टॉर्क ऑफर करती है। इस सोलर इलेक्ट्रिक कार में एक लिक्विड-कूल्ड PMSM (परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर) मौजूद है जो सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ रियर व्हील ड्राइव के साथ आती है जिससे इसे ड्राइव करना और भी बढ़िया हो जाता है।

Vayve मोबिलिटी अपनी Eva सोलर इलेक्ट्रिक कार के साथ 15A सॉकेट चार्जर ऑफर करती है। इसकी मदद से आप इस कार को 4 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते है। कंपनी के CCS2 DC फास्ट चार्जर की मदद से आप इस सोलर इलेक्ट्रिक कार को केवल 45 मिनट में पूरा चार्ज कर सकते है। EVA इलेक्ट्रिक कार शानदार परफॉरमेंस ऑफर करती है और फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है। इस गाडी को 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 5 सेकंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 70 Km/h है जो इसे एक रेगुलर इलेक्ट्रिक कार का मज़ा देने में कुशल बनाता है।

क्या होगी कीमत ?

मॉडलEVA सोलर इलेक्ट्रिक कार
बैटरी14 kWh (लिथियम-आयन)
पावर12 kW
टार्क40 Nm
रेंज250 किलोमीटर
0-40 Km/h5 सेकेंड
कीमत7 लाख रूपए

Vayve मोबिलिटी की यह सोलर इलेक्ट्रिक कार अपने शानदार परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर और कॉस्ट-इफेक्टिव रनिंग की वजह से सेगमेंट में एक लीडिंग इलेक्ट्रिक कार के रूप में सामने आती है। यह गाडी 10 किलोमीटर तक चल सकती है सिर्फ सोलर पावर पर। आप इस कार को खरीद सकते हैं मात्र 7 लाख रुपए में और कंपनी ने दावा किया है की वो जल्द इसकी डिलीवरी भी शुरू करेंगे।

यह भी देखिए: जुपिटर इंटरनेशनल ओडिशा में इंस्टॉल करेगा 1.2 गीगावॉट की सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी

3 thoughts on “Vayve ने लांच की 250Km रेंज वाली पहली Solar कार, जानिए कीमत”

Leave a Comment