अब आप भी लगवा सकते हैं Waaree 5kW सोलर सिस्टम इतनी कम कीमत पर

Waaree 5kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है ?

हर साल बिजली की डिमांड बढ़ती जा रही है और इसके चलते बिजली के बिलों में भी उछाल देखा गया है। इसके चलते कई लोग सोलर पैनल लगाने की तरफ शिफ्ट कर चुके हैं और हर महीने कई नए लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगवा रहे हैं। सोलर पैनल इंस्टालेशन के कई फायदे हैं आपके बिजली की बिलों से रहत से लेकर एनवीरोंमेन्टली-फ्रेंडली तरीके से बिजली पैदा करने तक। आज के समय में सोलर पैनल लगाना एक आवश्यक नीड पड़ चुकी है, इससे आपके बिजली के बिल में काफी सेविंग होती है और आप एक क्लीन एनर्जी से अपनी डेली लाइफ को और भी इम्प्रूव करता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Waaree 5kW सोलर सिस्टम के बारे में और आपको इसकी पूरी जानकारी प्रोवाइड करेंगे। आइए जानते हैं इसमें कितना खर्चा आता है।

Waaree 5kW सोलर सिस्टम

Waaree-solar-panel-system
Source: Waaree

एक 5 किलोवाट कैपेसिटी का सोलर सिस्टम उन जगहों पर लगाया जा सकता है जहां हर दिन का इलेक्ट्रिसिटी लोड लगभग 25 यूनिट तक होता है। 5kW कैपेसिटी के सोलर पैनल का यूज़ करके आप हर दिन 25 यूनिट तक बिजली प्रोडूस कर सकते हैं। सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की टोटल कॉस्ट उपयोग किए जाने वाले सोलर इक्विपमेंट के टाइप और आपके बजट पर निर्भर करेगी। Waaree 5kW सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की टोटल कॉस्ट इस आधार पर अलग-अलग हो सकती है सिस्टम के टाइप से। अक्सर लोग ऑन-ग्रिड या ऑफ-ग्रिड सिस्टम लगाते हैं।

Waaree 5kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम

एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनलों से जनरेटेड बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ शेयर की जाती है। आपके सोलर सिस्टम से शेयर की गई बिजली की कैलकुलेशन करने के लिए नेट मीटर का उपयोग किया जाता है। ऐसे सोलर सिस्टम में बैकअप पावर अवेलेबल नहीं हो सकती है। इसे कम बिजली कटौती वाले एरिया के लिए सूटेबल माना जाता है, जो कम बिजली बिल और फिनांशियल बेनिफिट दोनों ऑफर करता है।

  • Waaree 5 किलोवाट कैपेसिटी वाले सोलर पैनल की कीमत: ₹1,30,000
  • वारी 5 किलोवाट सिंगल फेज सोलर ऑन ग्रिड इन्वर्टर की कीमत: ₹45,000
  • एडिशनल कॉस्ट (नेट मीटर, तार, पैनल स्टैंड, आदि): ₹30,000
  • टोटल कॉस्ट: ₹2,05,000

Waaree के 5kW सोलर पैनल

waaree-550-watt-bifacial-solar-panel
Source: Leading Solar Panel

सोलर पैनलों को सौर मंडल का सबसे महत्वपूर्ण घटक माना जाता है क्योंकि वे सूर्य से प्राप्त सोलर एनर्जी ऊर्जा को बिजली में कन्वर्ट करते हैं। वारी पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनो PERC (पैसिवेशन एमिटर रियर कॉन्टैक्ट), BIPV (बिल्डिंग-इंटीग्रेटेड फोटोवोल्टिक्स), बाइफेशियल और फ्लेक्सिबल पैनल सहित कई टाइप के सोलर पैनल बनाती है।

स्टैण्डर्ड सोलर सिस्टम इंस्टालेशन के लिए आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों का उपयोग कर सकते हैं। एक एडवांस्ड सोलर सिस्टम में आपके पास मोनो PERC या बाइफेशियल सोलर पैनलों का उपयोग करने का ऑप्शन होता है।

Waaree 5kW कैपेसिटी वाले सोलर पैनल

  • अगर आप 5 किलोवाट कैपेसिटी के सोलर सिस्टम के लिए 335 वॉट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का ऑप्शन चुनते हैं तो आप कुल 15 सोलर पैनल लगा सकते हैं। वारी की ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रत्येक सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹8,543 है। ये सोलर पैनल 10 साल की मनुफैक्टर वारंटी और 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी के साथ आते हैं।
  • मोनो PERC सोलर पैनलों का उपयोग करके 5 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए आप 540 वाट के 9 पैनल इंस्टॉल कर सकते हैं। प्रत्येक पैनल की एस्टिमेटेड कीमत ₹12,849 है। वारी इन सोलर पैनलों के लिए 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 27 साल की परफॉरमेंस वारंटी ऑफर करता है।
  • अगर आप एडवांस्ड सोलर सिस्टम के लिए बाइफेशियल सोलर पैनलों का उपयोग करना पसंद करते हैं तो आप 550 वाट के 9 पैनलों का यूज़ कर सकते हैं। प्रत्येक पैनल की कॉस्ट लगभग ₹13,099 है। वारी इन पैनलों के लिए 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 30 साल की परफॉरमेंस वारंटी ऑफर करता है।

सोलर इन्वर्टर

Waaree-solar-inverter
Source: Waaree

किसी भी कैपेसिटी के सोलर सिस्टम में इन्वर्टर सोलर पैनलों द्वारा जनरेटेड बिजली को DC से AC में कन्वर्ट करने के लिए जिम्मेदार है।आम तौर पर, सोलर इनवर्टर PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) और MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग) टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध हैं।

1वारी 5 किलोवाट सिंगल फेज़ सोलर ऑन-ग्रिड इन्वर्टर:

इस सोलर इन्वर्टर की कीमत लगभग ₹44,800 है। कंपनी इसपर 5 साल की वारंटी ऑफर करती है। यह सोलर इन्वर्टर कई मॉडर्न फीचर से लैस है।

वारी 48V/5 KVA ऑफ-ग्रिड इन्वर्टर:

यह सोलर इन्वर्टर ब्रांड द्वारा प्रदान की गई 12 महीने की वारंटी के साथ आता है। यह स्टोर्ड एनर्जी को डोमेस्टिक पर्पस के लिए उसेबल इलेक्ट्रिसिटी में कन्वर्ट करने का काम करता है।

सोलर सिस्टम के लिए बैटरियां:

nexus-1-kw-solar-system
Source: Solar Industry

वारी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाली लिथियम आयन बैटरी बनाती है जो बाकी सोलर बैटरी की तुलना में ज्यादा पावरफुल होती हैं। सोलर बैटरियों का उपयोग सोलर सिस्टम में एनर्जी स्टोरेज के लिए किया जाता है और यूजर अपनी पावर नीड्स के अनुसार इनका उपयोग कर सकते हैं।

  1. 12.8V/100Ah (1280Wh) बैटरी की कीमत – ₹35,236
  2. 12.8V/120Ah बैटरी की कीमत – ₹40,468
  3. वारी 48V/200Ah ESS लिथियम आयन बैटरी की कीमत – ₹2,00,000

एडिशनल एक्सपेंस

किसी भी प्रकार के सोलर सिस्टम में में कॉम्पोनेन्ट के अलावा कई छोटे उपकरणों का भी उपयोग किया जाता है। ये उपकरण मुख्य घटकों को सुरक्षा प्रदान करते हैं और सोलर सिस्टम में कनेक्शन इंस्टॉल करते हैं। पैनल स्टैंड, तार, ACDB/DCDB बॉक्स, नेट मीटर (ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में) आदि उपकरण का उपयोग किया जाता है। इन सभी डिवाइस की कीमत लगभग ₹30,000 तक हो सकती है। सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने वाले एक्सपर्ट टेक्नीशियन को पेमेंट उपभोक्ता के लोकेशन के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।

Waaree 5 किलोवाट ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम

ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम उन एरिया के लिए सूटेबल है जहां बार-बार बिजली कटौती होती है। इस सिस्टम में, सोलर पैनलों से जनरेटेड बिजली को कंस्यूमर की आवश्यकताओं के अनुसार बाद में उपयोग के लिए बैटरी में स्टोर किया जाता है जिससे अच्छा पावर बैकअप मिलता है। यह सोलर सिस्टम पावर बैकअप ऑफर करने के लिए जानी जाती है और इसमें आमतौर पर सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर और सोलर बैटरी शामिल है। ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए वारी के कॉम्बो पैकेज की एस्टिमेटेड कॉस्ट ₹5,63,000 है।

  • Waaree 5 किलोवाट मोनो पीईआरसी सोलर पैनल (प्रत्येक 540 वाट के 9 पैनल)
  • Waaree 48V / 5 kVA इन्वर्टर
  • 48V/ 200 AH वारी ईएसएस लिथियम-आयन बैटरी

यह भी देखिए: अब अपने घर पर लगाएं सोलर AC और बिजली के बिल से पाएं छुटकारा, जानिए पूरी डिटेल व कीमत

7 thoughts on “अब आप भी लगवा सकते हैं Waaree 5kW सोलर सिस्टम इतनी कम कीमत पर”

Leave a Comment