अब अपने घर पर लगाएं सोलर AC और बिजली के बिल से पाएं छुटकारा, जानिए पूरी डिटेल व कीमत

अपने घर पर लगाएं सोलर AC

गर्मीयों में बिजली का यूज़ काफी बढ़ जाता है जिससे एक नार्मल घर में बिजली के बिल में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है। ऐसी सिचुएशन में सोलर डिवाइस का यूज़ बढ़ते बिजली के बिल को कम करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। एक बार सोलर सिस्टम लगवाने के बाद आप काफी लम्बे समय तक फ्री में बिजली का बेनिफिट ले सकते हैं। अगर आप गर्मी से राहत पाने के लिए सोलर AC का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं तो आप सही जगह आये हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सोलर AC के बारे में और आपको पूरी जानकारी प्रोवाइड करेंगे।

कैसे काम करता है सोलर AC?

अब अपने घर पर लगाएं सोलर AC और बिजली के बिल से पाएं छुटकारा, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: Nexus

एक एयर कंडीशनर जो सोलर एनर्जी पर वर्क करता है उसे हाइब्रिड या सोलर AC कहा जाता है। ऐसा AC रेगुलर एसी की तरह ही काम करता है। एक कन्वेंशनल AC सिर्फ इलेक्ट्रिक ग्रिड से ऑपरेट किया जा सकता है जबकि एक सोलर AC को तीन तरीकों से चला सकते हैं – सोलर एनर्जी, सोलर बैटरी या इलेक्ट्रिक ग्रिड।

सोलर AC का यूज़ बाकी सोलर डिवाइस के जैसे ही बेनिफिट ऑफर करता है जिससे बिजली के भारी बिल से आपको काफी रहत मिलती है। सोलर एसी का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है की यह कोई पोलुशन नहीं करता है और पूरी तरीके से क्लीन एनर्जी पर ऑपरेट होता है जिससे काफी फायदा होता है हुए कॉस्ट सेविंग भी होती है।

भारत में सबसे अफोर्डेबल सोलर AC की कीमत

अब अपने घर पर लगाएं सोलर AC और बिजली के बिल से पाएं छुटकारा, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: Solar Air Conditioner

आज के समय में एक सोलर AC की कीमत उसकी कैपेसिटी, रेटिंग, टाइप और ब्रांड पर निर्भर करती है। हाइब्रिड सोलर AC ज्यादा मेहेंगे होते हैं एक रेगुलर AC के मुक़ाबले।

नेक्स सनकूल 1X AI स्प्लिट AC (Wifi)

नेक्सस सोलर एनर्जी द्वारा बनाया गया यह सोलर AC रेजिडेंशियल यूज़ के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह सोलर AC अल्फा सीरीज से आता है 5-स्टार एनर्जी रेटिंग ऑफर करता है। इसे पूरी तरह से ऑपरेट करने के लिए मैक्सिमम 855 वॉट पावर कंसम्पशन की आवश्यकता होती है और मिनिमम 200 वॉट की पावर नीड होती है। यह एसी कई मॉडर्न फीचर्स के साथ आता है और 100 से 150 वर्ग फुट तक के कमरे को आसानी से ठंडा कर सकता है। कंपनी की ओफ़फिशिअल वेबसाइट पर इस सोलर AC की कीमत ₹35,718 है।

नेक्स सनकूल 2X AI स्प्लिट AC (Wifi)

बड़े स्पेस के लिए 2 टन का AC ज़रूरी हो जाता है ताकि अच्छी कुलंग मेन्टेन रहे। इसके लिए नेक्सस ने नया NEX Suncool 2X Ai स्प्लिट AC ऑफर किया है जो काफी बढ़िया परफॉरमेंस देता है चाहे कितनी भी गर्मी पड़ जाए। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस सोलर AC की कीमत ₹41,812 है। यह एसी कई फीचर्स के साथ आता है जैसे रिमोट स्टार्ट स्टॉप स्मार्टफोन एप्लीकेशन के ज़रिए। नेक्सस सोलर मार्केट में मिलने वाली कई सोलर AC ब्रांड में एसी सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन में से एक है।

सोलर ऐसी के लिए सोलर सिस्टम

सोलर एसी चलाने के लिए सनलाइट से इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करनी होगी और इसके लिए एक अच्छा सोलर सिस्टम काम में आता है। आपके सोलर AC की संख्या से सोलर सिस्टम की कैपेसिटी का अंदाजा लगता है। आप मिनिमम 1.5 किलोवाट सोलर सिस्टम पर एक सोलर एयर कंडीशनर चला सकते हैं जिससे अच्छे धुप के दिनों में 8 यूनिट तक बिजली जनरेट हो सकती है।

यह भी देखिए: अब Tata का सोलर सिस्टम लगेगा इतनी कम कीमत पर, जानिए आकर्षक ऑफर व नई कीमत

3 thoughts on “अब अपने घर पर लगाएं सोलर AC और बिजली के बिल से पाएं छुटकारा, जानिए पूरी डिटेल व कीमत”

Leave a comment