650 Km रेंज के साथ लॉन्च हुई BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान
चीन की लीडिंग ऑटोमोबाइल मनुफैक्टर कंपनी BYD ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD Seal को लॉन्च कर दिया है।
यह BYD की भारत में तीसरी ऑफरिंग है, इसके पहले कंपनी e6 MPV और Atto 3 SUV को भारतीय बाजार में उतार चुकी है।
BYD सील की बुकिंग 1.25 लाख रुपए के टोकन अमाउंट पर शुरू हो चुकी है। 31 मार्च, 2024 से पहले बुकिंग कराने पर कंपनी फ्री होम चार्जर इंस्टालेशन, 3kW पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स और 6 साल की रोडसाइड असिस्टेंस जैसी कुछ एडिशनल सर्विस दे रही है।
समें कूपे जैसी ऑल-ग्लास रूफ, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, चार बूमरैंग-शेप्ड LED DRLs, स्वेप्ट बैक LED हेडलैंप्स, बंपर में एक्सटेंडेड C-शेप्ड एलिमेंट और पीछे फुल-विड्थ LED लाइट बार जैसी एस्थेटिक्स शामिल हैं।
यह इलेक्ट्रिक कार 19-इंच के शानदार एलाय व्हील के साथ आती है और चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें आर्कटिक ब्लू, औरोरा वाइट, अटलांटिस ग्रे and कॉसमॉस ब्लैक जैसे पेंट ऑप्शन शामिल होंगे।
BYD Seal दो बैटरी विकल्पों – 61.44 kWh और 82.56 kWh के साथ उपलब्ध है। दोनों बैटरी BYD की पेटेंटेड ब्लेड टेक्नोलॉजी से लैस हैं।