भारत में रूफटॉप सोलर एनर्जी इंस्टालेशन के क्षेत्र में 2023 मिक्स्ड रिजल्ट वाला साल रहा। हाल ही में जारी की गई वर्ष 2023 की फोर्थ क्वार्टर और एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष भारत में 1.7 MW कैपेसिटी के रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए गए जो अब तक का दूसरा सबसे बड़ा एनुअल फिगर है।
मंत्रालय ने पहले ओपन-एक्सेस सौर के तहत इन्सटाल्ड प्रोजेक्ट और कंस्ट्रक्शन के एडवांस्ड स्टेजेस में मौजूद प्रोजेक्ट तथा बिना सब्सिडी वाले रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट को छूट देते हुए ALMM को फिर से लागू करने की पुष्टि की थी। दिसंबर 2023 के अंत तक भारत में रूफटॉप सोलर प्लांट की क्युमुलेटिव इन्सटाल्ड कैपेसिटी 10.5 MW तक पहुंच गई थी।